ITI Full Form : ITI क Full Form है “Industrial Training Institute”. हिंदी में इसका फुल फॉर्म है “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान”.ITI वो कोर्स है जिसको करने की सलाह हर 10th पास और 12th पास को दी जाती है. अगर आप ये कोर्स करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है. हम आपको इससे जुडी हर जानकारी देंगे.
ITI एक कोर्स हैं जिसे आप मात्र 6 महीने में ख़त्म कर सकते है. इसे कोर्स के बाद आप या तो कोई जॉब कर सकते है ( सरकारी या प्राइवेट) या खुद का बिज़नस कर सकते है. अगर बिज़नस के लिए लोन लेना हो तो आप बैंक या सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है.

ITI Full Form In Hindi
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
ITI (ITI) में क्या सिखाया जाता है
इस कोर्स के तहत कई तरह के कोर्स आते हैं जिससे आप एक खास फील्ड में एक्सपर्ट हो जाते है. यहाँ आपको theory के साथ साथ practical knowledge भी देते हैं.
ITI में कौन सा कोर्स चुने
आप कोई भी कोर्स ज्वाइन करने से पहले ये check करे कि आपको किस कोर्स में रूचि है और अपने फ्रेंड्स और जानकारों से पता करे कि कौन सा कोर्स करने से अच्छी जॉब मिल सकती है.वैसे जो कोर्स सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग हैं वो हैं-
Electrician
Fitter
Welder
Carpenter
Plumber
Book Binder
Mason Building Constructor
Pattern Maker
Foundry Man
Wire-man
Advanced Wedding
Turner
Tool And Die Maker
Mechanic Diesel
Machinists
Hair And Skins Care
Network Technician
Computer Operator And Programming Assistant (COPA)
Baker And Confectioner
ITI Fees
इस कोर्स को करने के लिए अगर आप कोई गवर्नमेंट कॉलेज final करते तो फीस बहुत कम या ना के बराबर है. प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस १०००० से लेकर ३०००० हज़ार है.
ITI कोर्स के फायदे
- ये कोर्स कम समय में खत्म हो जाता है.
- इसकी फीस बाकी कोर्सेज से काफी कम है इसलिए जो बच्चे पैसो की कमी की वजह से पढ़ाई नही कर पाते वो ये कोर्स सरकारी institution से बिना पैसे भरे कोर्स कर सकते है और अपना जीवन बना सकते है.
- ये कोर्स 8th, 10th क्लास के बाद भी कर सकते है.
ITI में एडमिशन लेने का तरीका
ITI Institution एडमिशन के लिए july महीने में form निकालते है. आप अगर किसी कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उनकी official website पर जाकर फॉर्म भर सकते है.अगर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना नही आता तो आप अपने शहर में या गाँव के पास किसी ITI College में जाकर फॉर्म भर सकते है.
ITI कोर्स के बाद कौन सी जॉब्स मिलती हैं
ITI कोर्स अच्छे से करने के बाद आपको किसी प्राइवेट सेक्टर में 10000 से 20000 की नौकरी मिल जाएगी और अगर किसी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब लग गई जैसे रेलवे में या किसी गवर्नमेंट फैक्ट्री में तो आप आसानी से 20000 से लेकर 50000 तक की सैलरी पा सकते है. लेकिन सरकारी जॉब्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी और एग्जाम क्लियर करने के बाद इंटरव्यू देना होगा.
इंडिया की फेमस ITI Institutions
ITI कोर्स अगर किसी अच्छे कॉलेज से किया जाए तो अच्छी जॉब मिलने के पूरे चांसेस होते हैं. इंडिया के टॉप ITI कॉलेज हैं-
- Government Industrial Training Institute (Women/Mahila)Rae Bareli
- Govt Industrial Training Institute, Purulia
- Government Industrial Training Institute (Women), Madurai
- Government Industrial Training Institute, Tiruchendur
- Government Industrial Training Institute (Women), Namakkal
- Industrial training institute, Mandvi (Surat) (Government)
- Government Industrial Training Institute, Trichy
- Industrial Training Institute Sadhaura
- Government Industrial Training Institute, Ulundurpet
- Salboni Government ITI
दोस्तों अगर आपको पोस्ट काम की लगी हो तो प्लस कमेंट करना न भूले.