full form

HDFC Full Form क्या होती है? एचडीएफसी बैंक की सारी जानकारी।

HDFC Full Form hindi
HDFC Full Form hindi

HDFC का Full Form है Housing Development Finance Corporation । ये एक इंडियन बैंक हैं जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में है और एक फाइनेंसियल असिस्टेंस एंड बैंकिंग कंपनी है। इस बैंक का हिंदी में भी फुइल्ल फॉर्म है और वो है आवास विकास वित्त निगम । आज हम इस पोस्ट में आपको HDFC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े। ये बैंक लोअर मिडिल क्लास लोगो को घर बनाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए हाउसिंग लोन देते है।

HDFC Full Form hindi

HDFC Full Form hindi


HDFC की शुरवात कब हुई

पहले HDFC bank सिर्फ मेट्रो सिटीज में था लेकिन आज के समय में इसकी ब्रांच लगभग हर छोटे बड़े शहर में है। भारत के अलावा इस बैंक की ब्रान्चेस हांगकांग, बहरीन और दुबई में भी हैं। HDFC आजकी एक लीडिंग कंपनी है जिसकी बदोलत लाखो लोगो ने अपने घर बनाए हैं। ये बैंक पहला बैंक जो ऑनलाइन बैंकिंग का आप्शन लेके आया। ये पहला बैंक था जो इंटरनेशनल बैंकिंग कार्ड और मेस्ट्रो कार्ड लेके आया। ये उसने VISA के साथ मिलकर बनाया।

HDFC की शुरुवात मुंबई में Housing Development Finance Corporation Ltd।ने August 30 1994 को की।

HDFC के CEO कौन हैं?

HDFC के सीईओ Keki Mistry हैं।

HDFC का हिस्ट्री

  1. 17 अक्टूबर 1977 में HDFC की शुरवात एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के तौर पर हुई।
  2. 1980 में उन्होंने लोन लिंक्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुवात की। इस स्कीम से लोगो को इस बैंक से लोन लेना आसान हुआ और उन्होंने इसी साल पास बुक भी शुरू की।
  3. 1981 में इन्होने गैर-निवासी प्रमाण पत्र जमा योजना की शुरुवात की जिसमे होम सेविंग लोन शामिल था। उन्होंने आपके ग्राहकों को 8.5% प्रति वर्ष की दर से लोन की सुविधा दी।
  4. साल 1986 से उन्होंने अपनी स्कीम में एक और स्कीम जोड़ी और वो थी APF। इस स्कीम के की मदद से बिल्डर लोग अपने कस्टमर्स को उनके प्रोजेक्ट्स में घर खरीदने में मदद करने के लिए उन्हें बैंक से आसान तरीके से लोन दिला सकते है।
  5. 1989 में दो टाइप के लोन्स स्टार्ट किए एक था Home Improvement Loans और दूसरा था Home Extension Loans। ये लोन्स आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो के लिए घर बनाना आसान बनाना था।
  6. जल्द ही 1994 में ये बैंकिंग सेक्टर में आ गया। वो पहले ऐसे प्राइवेट बैंक हैं जिसको RBI से बैंकिंग की permission मिली।
  7. सन 1994 में, HDFC ने बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने के लिए HDFC बैंक को बढ़ावा दिया। यह एक निजी क्षेत्र का बैंक था जिसे RBI की मंजूरी के साथ अगस्त 1994 स्थापित किया गया था।
  8. ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्होंने 1999 में अपनी ऑफिसियल वेबसाइट launch की। साईट का यूआरएल है www.hdfcindia.com
  9. 2000 में HDFC ने मुंबई में Standard Life Office स्टार्ट किया।
  10. 2009-10 में इन्होने मासिक बचत योजना की शुरुवात की।
  11. 2010-11 में वो रियल एस्टेट में आए और उन्होंने HDFC Real Estate Destination (HDFC RED) स्टार्ट किया। उन्होंने खरीदारों के लिए प्रॉपर्टी फॉर सेल ढूढे ।
  12. 2011-12 में HDFC Education and Development Services Pvt। Ltd की शुरुवात की। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को हाउसिंग लोन देना था।

HDFC Bank सर्विसेज

बैंकिंग
क्रेडिट कार्ड
कंज्यूमर बैंकिंग
फाइनेंस एंड इन्शुरन्स
मोर्गेज लोन
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
प्राइवेट इक्विटी
प्राइवेट बैंकिंग

HDFC बैंक एडिशनल सर्विसेज

HDFC Developers Ltd
HDFC Bank Ltd
HDFC Holdings Ltd
HDFC Investments Ltd
HDFC Realty Ltd
HDFC Trustee Company Ltd
HDFC Venture Capital Ltd
HDFC Property Ventures Ltd
HDFC Standard Life Insurance Company Ltd
HDFC Ergo General Insurance Company Ltd

हमने HDFC से जुडी सभी जरूरी जानकारी इस पोस्ट में लिख दी है। अगर आपको इनफार्मेशन काम की लगी हों तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर करे और इस बैंक के ग्राहक होने के नाते आपका फीडबैक जरुर शेयर करे।