full form

KYC Full form in Hindi – केवाईसी (KYC) का फुल फॉर्म – KYC क्या होता हैं

KYC Full form
KYC Full form

Full Form Of KYC: KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है। इसका उपयोग ज्यादातर Banking में किया जाता है। KYC का नाम आपने कही ना कही तो जरूर सुना होगा पर क्या आपको KYC का मतलब पता है अगर नहीं तो आप सही लेख पर आ चुके हो।

KYC का फुलफॉर्म know your customer यानि की अपने ग्राहक को जानो यह होता है। इसका उपयोग ज्यादा तर बैंक के कामो में होता है। इसके अंतर्गत ग्राहक की सारी जानकारी होती है। 

KYC Full form

KYC Full form


KYC करवाने के लिए आपको एक form भरना पड़ता है। जिसके द्वारा आपकी सारी जानकारी bank को समझती है । यह योजना RBI द्वारा शुरू कियी गयी थी। KYC आपको ग्राहक की पेहेचान बताता है ।

KYC हर बैंक खातेदार को करना जरुरी होता है। इसके मदद से ग्राहक की पेहेचान करना बहोत आसान हो जाता है। यह योजना चालू की गयी थी ताकि ग्राहक के साथ चोरी या फिर धोखा न हो पाए।

जभी आप नया बैंक खाता खोलते है, तभी आपको KYC Form भरना पड़ता है। इसके मदद से आपकी एक पेहेचान बन जाती है, इन दिनों KYC बैंक खाता खोलने के लिए अनिवार्य हो चूका है। 

आज कल सभी banks और financial institutions अपने सारे ग्राहकों को KYC अनिवार्य कर रहे है।

KYC क्यों जरुरी है?

इसका उपयोग तो आप अभी जान ही चुके हो, KYC आपको Online Transaction के धोकाधड़ी से बचाता है। अगर आपको digital payment करना हो तो आपको KYC करवाना जरुरी है।

Digital payment लिए आप Google Pay, Paytm, Phone Pay और अन्य payment application का उपयोग कर सकते है। KYC करवाने से ग्राहक का पता और उनकी सारी जानकारी पता चलती है।

KYC अभी सरे बैंक में और अन्य Payment app में अनिवार्य हो चूका है ताकि ग्राहक सुरक्षित रूप से Online Transaction कर सके।

KYC के लिए कौन से Document आवश्यक है?

KYC करने के लिए आपको कही सरे विकल्प है, यह आपको अपने बैंक मे जाकर ही करना होगा। जिसके लिए आपको कही documents की जरूरत पड़ती है ।

KYC करने के लिए लगने वाले documents:

Customer Name
Phone number
Date of Birth
Email address
Mother’s Name
Father’s Name
Marital Status
Identity Proof
Address Proof
Source of income

इसके साथ आपको अपने एक photo और आधार कार्ड देना पड़ता है। सभी documents लेकर आपको यह बैंक में जमा करने पड़ते है।

Online KYC कैसे करे ?

जैसे की हमने आपको पहले भी बताया था की KYC का Verification बहोत जरुरी होता है। आप आसानी से घर बैठे KYC कर सकते है, आप अपना बैंक खाता Online खोल सकते है और इसके साथ Loan Apply भी कर सकते है ।

आपको Online KYC करने के लिए, international ID Proof की जरूरत पड़ती है । आज के समय मे देखा जाये तो आधार कार्ड का उपयोग बहोत जगह किया जाता है, यह आपको address proof की तरह भी किया जा सकता है।

आधार कार्ड भारत सरकार ने जारी किया है । अगर आपको Online KYC करना हो तो सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड देकर भी आप KYC करवा सकते है।

आधार कार्ड द्वारा आप दो तरह से KYC करवा सकते है: OTP और biometrics। जब आपको OTP Verification करवाना हो तब आपको आधार कार्ड दर्ज करना होगा

इसके बाद आपको अपना mobile number या फिर email पे OTP आ जाता है । दूसरा विकल्प Biometrics, जिसमे आपको fingerprint की आवश्यकता होती है।

KYC से जुड़े कही सवाल: FAQs related to KYC

Paytm की KYC करने के लिए कौनसी documents की जरूरत पड़ती है?
इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।

KYC का verification करने में कितने दिन लगते है?
कही बार KYC verfication करने के लिए बहोत कम समय लगता है । कही बार इसको पुरे होने के लिए आपको ७ से ८ दिन रुकना पड़ता है।

निष्कर्ष:

आज हमने देखा की KYC का मतलब क्या होता है, इसका फुल फॉर्म क्या है। इसका कहा कहा उपयोग होता है।

अगर कोई भविष्य मे चोरी करने की कोशिश करे तो वह पकड़ा जायेगा । क्युकी KYC में हर एक ग्राहक की जानकारी होती है।

आशा है की आपको हमारा Article अच्छा लगा होगा, इसमें हमने बहोत ही सरल शब्दों बताया है कई KYC क्या होता है और इसका उपयोग कहा किया जाता है।

इसके लिए आपको किन किन documents कई जरुरत पड़ती है और आवश्यकता होती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर share करे।