Latest collection top 40 Heart Touching Love Quotes In Hindi – दिल छूने वाले लव कोट्स..! :
—#1—
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, तू दूर रह कर भी मेरे संग है।

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
हम जिन्दगी से प्यार करते है इसलिए नहीं कि हम जिन्दगी के आदि है पर हम प्यार के है |
—#3—
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

—#4—
किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और
जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है
—#5—
सच तो ये हे की
सच्चा प्यार कभी नहीं मिलता
—#6—
मुझे एक बार पूछना चाहिए था
शायद वो भी प्यार करती थी मुझ से
—#7—
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं
- लाइफ कोट्स – Best life Quotes in Hindi
- Top 25+ Good morning Quotes hindi जो आपकी सुबह ऊर्जा से भर देंगे
- 50+ समय पर कोट्स – Time Quotes in Hindi
- बेस्ट कोट्स हिन्दी में | 1000+ Best Hindi Quotes
- Love Attitude Status In Hindi 2019 for facebook
ये भी पढ़े ⇓
Images for love Quotes Hindi
—#8—
तू कोई खिलौना नहीं हैं जो सिर्फ मेरी हैं
खिलौना तो में हूँ जो बस तेरा हूँ
—#9—
सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है
एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना
—#10—
काश चाहने से कोई अपना होता
हर जनम तुम्हे ही चाहते

—#11—
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.
—#12—
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।
—#13—
कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा
अगर मेरे माँ-बाप के बाद कोई हैं तो वो तू है
—#14—
जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है,
ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है

—#15—
दर्द तो मिलना ही था
सच्चा प्यार जो किया था
—#16—
हम उनके आँसू गिरने से डरते हैं
फिर भी वो पैसो पे मरते हैं
—#17—
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ
—#18—
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम
—#19—
प्रेम एक ऐसा फल है, जो हर मौसम में मिलता है और जिसे सभी पा सकते हैं
love quotes in hindi with images
—#20—
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नही लेकिन,
दिल करता है के में उम्र भर उसका इंतजार करू
—#21—
प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है,
इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए

—#22—
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो
—#23—
दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है , पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।
—#24—
मैं लोगों से नफ़रत नही करता बल्कि मैं उनसे प्यार करता हूँ जो कि मुझे प्यार करते है
—#25—
सोने से पहले मेरी आखरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम

—#26—
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ
Top Heart touching “True Love Quotes in hindi”-प्यार की सच्चाई
—#27—
लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए,
जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!
—#28—
किसीको प्यार करना, इंसान की आदत है,
पर किसीको प्यार देना इंसान की मोहब्बत है
hindi love Quotes
—#29—
न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए
—#30—
सबसे अच्छा जो हो सकता है,
वो है एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना
—#31—
सबसे प्रिय आवाज उस महिला की हमे लगती है जिस से हम प्यार करते है
—#32—
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से
—#33—
अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे… बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…!
—#34—
इस दुनिया में जो सच्चा प्यार करता है
वो सच में हार जाता है
—#35—
अगर आप जिनसे प्यार करते हैं और उनसे प्यार न मिले,
तो फिर उनसे प्यार करो जो आपको प्यार करते हैं
—#36—
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है
—#37—
प्यार तो ❤️ दिल से होना चाहिये….
किस्मत का क्या है… वो तो कभी भी बदल सकती है….!
—#38—
जो इंसान आपसे प्यार करता हो,
और वह अचानक उदास हो जाये,
तो इस बात की आपको फ़िक्र होनी चाहिये।
love quotes in hindi for him
—#39—
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही, “नाराजगी” शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही..!
—#40—
क्या पता,
शायद वो वापस आ जायें