full form

UTR Full Form क्या होती है? UTR क्या होता है?

UTR Full Form
UTR Full Form

UTR Full Form : UTR का full form है Unique Transaction Reference, दोस्तों आज का समय है ऑनलाइन बैंकिंग का. शौपिंग हो या कोई और लेन देन सभी ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते है. ऑनलाइन बैंकिंग से हम किसी को कही से कभी कभी पेमेंट कर सकते है और इतना ही हमे ये भी आसानी से पता चल जाता है कि हमने जो पेमेंट दी है वो सामने वाले व्यक्ति को मिली है या नही. ये कन्फर्मेशन पेमेंट ट्रान्सफर करने के तुरंत बाद मिल जाता है.

UTR Full Form

UTR Full Form


डिजिटल इंडिया में मोदी जी ने भारत को पूरी तरह से डिजिटली बनाने की पहल की है. बैंक हो या कोई दुकान हो या मॉल हो या किसी कंपनी में काम करने वाले एम्प्लाइज को सैलरी देनी हो, सब काम को ऑनलाइन बैंकिंग ने आसान बना दिया है.

ऑनलाइन बैंकिंग को सुविधाजनक और सेफ बनाने के लिए पेमेंट करने वाले और पेमेंट मिलने वाले को एक मेसेज मिलता है जो ये बताता है कि पेमेंट पहुच गया है.

UTR Code क्या होता है?

UTR number एक यूनिक कोड होता है जो ऑनलाइन पेमेंट देने को कन्फर्म करने के लिए generate होता है. यानी जब भी आप कोई पेमेंट करेंगे वो पेमेंट हो गयी है इसका कन्फर्मेशन आपको ये UTR से मिलेगा. UTR देखने में कुछ इस तरह का होता है – XXXXAYYDDD777777. इसे रिफरेन्स नंबर के तौर भी देखा जाता है.

UTR का महत्व

UTR नंबर बहुत इम्पोर्टेन्ट नंबर है. मान लीजिये आपने किसी को ऑनलाइन कुछ पेमेंट ट्रान्सफर की और सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट में वो पेमेंट क्रेडिट नही हुई तब ये UTR नंबर बहुत काम आता है. इस UTR नंबर की मदद से आप अपने बैंक से संपर्क करके अपने transaction के बारे में इनफार्मेशन पा सकते हैं और ये check कर सकते है कि आपका पेमेंट कहां अटक गया और सही जगह पर ट्रान्सफर हुआ है या नही. अपने transaction के बारे में अपडेट रहने के लिए UTR number हमेशा संभालकर रखे.
UTR नंबर कोड में क्या होता है?

UTR उदहारण है XXXXAYYDDD999999.

इसमें XXXX बैंक का कोड होता है जैसे SBI. A सर्वर को आइडेंटीफाई करता है, YY का अर्थ है transaction होने वाला साल जैसे अभी 2021 चल रहा है तो YY होगा 21, YY अर्थात साल के आखरी दो नंबर. DDD का अर्थ है जूलियन डेट जैसे Feb 1 के लिए 032. 999999 है 6 नंबर का sequence नंबर.
क्या UTR नंबर किसी को शेयर करना चाहिए

हमे कभी भी किसी को UTR नंबर नही देना चाहिए. ये एक confidential नंबर है.

NEFT ट्रांजेक्शन का UTR number कैसे पता करें

अपना UTR number पता करने के लिए आप पहले अपने लैपटॉप से या मोबाइल से अपने बैंक के ऑनलाइन अकाउंट में लॉग इन करे.लॉग इन करने के बाद आप मिनी स्टेटमेंट या डिटेल्ड स्टेटमेंट पर क्लिक करे.

क्लिक करने पर आपके सामने आपके द्वारा हुए ट्रांससेक्शन का एक पेज खुलेगा. आपको आपके जिस ट्रांससेक्शन का UTR number चाहिए उस पर क्लिक करे. आपके सामने आपके द्वारा किए गए ट्रांससेक्शन की सभी details आ जाएंगी. उसमे UTR number भी होगा.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा बताई इनफार्मेशन काम की लगी तो कमेंट करके जरुर बताए और अपना फीडबैक जरुर दे