biography

दिशा पटानी का जीवन परिचय Disha Patani Biography hindi

Disha Patani Biography hindi

Disha Patani Biography hindi : मुम्बई शहर को सपनों की नगरी कहा जाता है और दूर – दूर से लोग अपनी आंखों में कई सपने लिए इस शहर में उन सपनों को साकार करने आते हैं। हमारा हिन्दी सिनेमा जगत तो मुम्बई शहर की शान है। बड़े – बड़े फिल्मस्टार इसी शहर में अपना आशियाना बनाए हुए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री एकमात्र ऐसी जगह है, जहां हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है, हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का सपना जरूर आता है परन्तु यहां कुछ ही लोग अपने सपनों को साकार करने में सफलता प्राप्त कर पाते हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर नये – नये चेहरे लॉन्च होते रहते हैं। जो कि इस फिल्मी इंडस्ट्री के जगत में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं। यहां सभी एक्टर व एक्ट्रेसेस अपने अभिनय से लोगों व फिल्मी जगत के दिल पर इस कदर राज करते हैं कि इनका नाम दुनिया के बच्चे – बच्चे की जुबान पर रह जाता है। ऐसे ही नये एक्ट्रेसेस में एक चेहरा है दिशा पटानी का, जिन्होंने अपने अभिनय व दिल जीत लेने वाली मुस्कुराहट से लाखों लोगों के दिलों पर अपना जादू चला दिया है।

तो आइए जानते हैं इस बेहद खूबसूरत व टैलेंटेड हिरोइन दिशा पटानी के जीवन व उनके फिल्मी जगत में करियर के बारे में –

Disha Patani Biography hindi

दिशा पटानी का संक्षिप्त जीवन परिचय :

नाम – : दिशा पटानी
जन्म – : 13 जून 1992
जन्मस्थान – : बरेली, उत्तर प्रदेश, भारत
पिता का नाम – : जगदीश सिंह पटानी
माता का नाम – : ज्ञात नहीं
बड़ी बहन का नाम – : खुशबू पटानी
छोटे भाई का नाम – : सूर्यांश पटानी
बॉयफ्रेंड के नाम –: पार्थ समनाथ, टाइगर श्राफ
विश्वविद्यालय – : एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
शैक्षिक योग्यता – : कॉलेज ड्राप आउट ( सी.एस.ई में बी.टेक द्वितीय वर्ष)
करियर – : अभिनेत्री, मॉडल
धर्म – : हिन्दू
राष्ट्रीयता – : भारतीय
स्थानीय निवास – : टनकपुर, उत्तराखंड, भारत
आवासीय निवास – : मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत

दिशा पटानी की फेवरेट चीजें : :

फेवरेट फूड – : इंडियन और चाइनीज
फेवरेट पेय पदार्थ – : बबल चाय
फेवरेट एक्टर – : अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणबीर कपूर, जिम कैरी, लेओनार्दो
फेवरेट एक्ट्रेसेस – : माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा
फेवरेट फिल्म – : बर्फी
फेवरेट जगह – : ऑस्ट्रेलिया
फेवरेट कलर – : व्हाइट एंड पिंक
फेवरेट क्रिकेटर –: महेन्द्र सिंह धोनी
फेवरेट सिंगर – : ए आर रहमान

दिशा पटानी का प्रारंभिक जीवन : Disha Patani Early life

दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 को बरेली शहर में जगदीश पटानी के यहां हुआ था। मुख्यतः यह टनकपुर, उत्तराखंड के रहने वाले हैं परन्तु फिलहाल यह बरेली में रहते हैं। दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी पुलिस में डी. एस. पी ऑफिसर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। इनकी एक बड़ी बहन खुशबू पटानी व भाई सूर्यांश पटानी हैं।

दिशा पटानी की शिक्षा :

दिशा पटानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बरेली से ही पूरी की। सन् 2011 में इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ आ गईं जहां पर इन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में बी.टेक में एडमीशन लिया।

दिशा पटानी का मॉडलिंग में करियर :

दिशा पटानी ने एमिटी यूनिवर्सिटी से बी.टेक के दौरान ही पहली बार मॉडलिंग करना आरम्भ किया। जिसके बाद दिशा लगातार एक के बाद एक खिताब अपने नाम करती गई। दिशा ने मिस लखनऊ, मिस यू.पी, और मिस नॉर्थ का खिताब अपने नाम कर पहली बार मिस इण्डिया 2013 में भाग लिया। जिसमें वह first runner up चुनी गई और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया।

दिशा पटानी का फिल्मी जगत में करियर :

जब दिशा फिल्मी जगत में अपना करियर बनाने के विषय में विचार कर रही थी उस दौरान वह एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में बी.टेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं, परन्तु फिल्मी जगत में अपना करियर बनाने के लिए इन्होंने बी.टेक द्वितीय वर्ष में कॉलेज ड्राप आउट कर दिया और 2015 में दिशा पटानी को पहली बार टी.वी स्क्रीन पर Cadbury dairy milk silk के add में देखा गया, जहां इन्होंने अपनी मौजूदगी का एहसास सब को करा दिया, यह उनका फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने का पहला कदम था। इसके बाद उन्होंने तेलगू फिल्म लोफर में काम किया, जो कि इनकी डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ थे। इसके बाद 2016 में टाइगर श्राफ के साथ दिशा ने एक music video में काम किया, जिसका नाम befikra था। और फिर फाइनली बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिशा ने अपनी पहली फिल्म M S Dhoni : the untold story में 2016 में लीड रोल किया। दिशा ने अपनी इस फिल्म से ही प्रसिद्धि बटोरी और लोगों के दिलों पर राज करने लगीं। इस फिल्म ने दिशा पटानी को एक नयी पहचान दिलाई व लोगों ने इस फिल्म में दिशा पटानी के काम को खूब सराहा।

इस फिल्म की सफलता के बाद दिशा ने सन् 2017 में kung fu yoga में jackie chain के साथ काम किया, इस मूवी ने दिशा को इंटरनेशनल स्टार बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद सन् 2018 में फिल्म baaghi 2 में दिशा पटानी टाइगर श्राफ के साथ दिखाई दीं।

दिशा पटानी द्वारा की गई फिल्में :

लोफर – तेलगू फिल्म 2015
एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी – हिन्दी फिल्म 2016
कुंग फू योगा – हिन्दी, इंग्लिश, चाइनीज फिल्म 2017
बागी 2 – हिन्दी फिल्म 2018

दिशा पटानी को प्राप्त पुरस्कार व उपलब्धियां :

दिशा पटानी को उनकी अद्भुत अदाकारी के लिए कई अवार्ड शोज में नॉमिनेट किया गया और कई अवार्ड से नवाजा भी गया है, जो इस प्रकार हैं –

Miss Lucknow, Miss UP, Miss North, Miss India (2013) .
BIG Zee Entertainment Award in the category of most entertaining actor female – Debut film – female for M.S Dhoni : The
Star screen Awards for the move M.S Dhoni : The untold story

दिशा पटानी के जीवन से जुड़े हुए रोचक तथ्य :

  1. दिशा पटानी फिल्मी जगत में आने से पहले भी कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं, जिसमें से Garnier, Cadbury dairy milk chocolate, Snapdeal व Aircel आदि हैं।
  2. दिशा पटानी को डांसिंग का बेहद शौक है वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस विडियोज शेयर करती हैं, जिनमें से हाल ही में उन्होंने ‘शेप ऑफ यू’ गाने पर अपने डांस का एक विडिओ पोस्ट किया है।
  3. दिशा को जानवरों से बेहद लगाव है।
  4. कनाडाई मॉडल नूरा फतेही दिशा पटानी की बेहद करीबी दोस्त हैं।
  5. दिशा के पहले बॉयफ्रेंड पार्थ समनाथ थे,परन्तु अब वह टाइगर श्राफ को डेट कर रही हैं।
  6. फिल्मी जगत में अपना करियर बनाने के लिए दिशा ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
  7. दिशा पटानी, प्रियंका चोपड़ा व दीपिका पादुकोण के बाद तीसरी ऐसी बॉलीवुड हिरोइन हैं जो हॉलीवुड में भी काम कर सफलता हासिल कर रही हैं।
  8. दिशा पटानी को करण जौहर की कॉमेडी फिल्म ‘नो सेक्स, कृपया हम भायतीय हैं’ के लिए सलेक्ट किया गया था परन्तु बाद में इन फिल्मों को सिनेमा ने स्वीकृति नहीं दी।
  9. फिल्म बागी के लिए पहले दिशा पटानी को चुना गया था परन्तु बाद में वह फिल्म श्रद्धा कपूर को ऑफर की गई।
  10. दिशा पटानी को अधिक बातें करना पसन्द नहीं है।
  11. जैकी चैन द्वारा दिशा पटानी को एक बेहद कीमती जैकेट तोहफे के रूप में दी गई है।

Disha Patani Age, Height, Boyfriend, Husband, Family, Biography