biography

बेयर ग्रिल्स का जीवन परिचय | Bear Grylls biography in Hindi

Bear Grylls biography in Hindi

Bear Grylls biography in Hindi : बेयर ग्रिल्स के बारें में कहा जाता है की इन्हें अगर नर्क में भी छोड़ दिया जाए तो यह जिन्दा लौट सकते हैं. इन्हें अक्सर टीवी पर जंगलो में घूमते दिखाया जाता है और हाल ही में इनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी शूटिंग की है. इनका डिसकवरी पर एक शो आता है जिसमे यह जंगलो में सर्वाइव करना सिखाते हैं. इन्हें बेस्ट सर्वाइवर भी कहा जाता है. यह लोगों को किसी भी स्थिति में जीना यानि की ज़िंदा रहना सिखाते हैं. टीवी पर इनका यह शो बहुत ज्यादा देखा जाता है. आज हम बेयर ग्रिल्स की जिंदगी से जुड़ी अनेक बातें बताने वाले हैं.

Bear Grylls biography in Hindi

बेयर ग्रिल्स का जीवन

बेयर ग्रिल्स का असली नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है और इनका जन्म 7 जून 1974 में उत्तरी आयरलैंड के डॉनगाडी नामक स्थान पर हुआ था. इनके पिता का नाम सर माइकल ग्रिल्स था यह उस वक्त के उत्तरी आयरलैंड के राजनेता थे, इनकी माता का नाम लेडी सारा ग्रिल्स था. इनकी एक बहन भी है उनका नाम लारा फोसेट ग्रिल्स है. उनकी बहन उन्हें बेयर ग्रिल्स नाम से पुकारती थी इसलिए एडवर्ड माइकल ग्रिल्स ने अपना नाम बेयर ग्रिल्स रख लिया और इसी नाम से वो चर्चित हुए है. बेयर ग्रिल्स के पिता बेयर ग्रिल्स को बहुत ही कम उम्र में चढाई और नौकायान परिक्षण दिया करते थे. शायद यही वजह है की आज बेयर ग्रिल्स किसी भी जगह आसानी से चढ़ जाते है और कैसी भी स्थिति में जिन्दा रह जाते हैं. इनकी शुरूआती शिक्षा लुडग्रोव स्कूल से हुई और ग्रिल्स इंटन कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली. आपको बता दूँ की बेयर ग्रिल्स के पास भारत के विश्वविद्यालय युनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्ट बंगाल की डिग्री भी है.

बेयर ग्रिल्स का करियर

पढाई पूरी करने के बाद बेयर ग्रिल्स “ टेरिटोरियल आर्मी’ ज्वाइन की और तीन साल तक सेना में काम किया. यहाँ उन्होंने अनेक कलाएं सीखी जो आज इनकी जिंदगी में बहुत काम आती है जैसे – पैराशूटिंग, निह्थ्ते युद्ध, निवारक ड्रायविंग और अज्ञात रक्षा की बारीकियां सीखी. इसके आलावा बेयर ग्रिल्स को शॉटकन कराटे भी आते है. 1996 में एक दुर्घटना के कारण बेयर ग्रिल्स की रीढ़ की हड्डी टूट गई और उन्होंने आर्मी से रिजाइन कर दिया. उसके बाद अपने आप को फिर से संभाला और 1997 में अमा डबलाम पर्वत पर चढने वाले सबसे कम उम्र के ब्रिटिशी बन गये. सन 2000 में बेयर ग्रिल्स ने सारा कैंकिंग के साथ शादी की और उनके अब तीन बच्चे हैं.

बेयर ग्रिल्स का एवरेस्ट जीवन

बेयर ग्रिल्स कहते है की जब भी जिंदगी में प्रॉब्लम आये तो कुछ ऐसा करना चाहिए जो कोई नहीं कर पाया हो. बस मैंने भी अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा ही किया. और सच में उन्होंने सन 2000 में RNLI के लिए पैसा जुटाने के लिए 22 मील तक पानी में बाथटब को नाव बनाकर चलाया यह सब उन्होंने अपने दोस्त के लिए किया था जो एवेरस्ट चढाई के दौरान अपने पैर खो देता है. इतना ही नहीं बेयर ग्रिल्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 7600 मीटर उंचाई पर हॉट एयर बलून ( जिसमे गर्म हवा आती है ) इसके निचे बैठकर डिनर किया और यह वर्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल हुआ.

बेयर ग्रिल्स का Man Vs Wild शो

बेयर ग्रिल्स का Discovery चैनल पर ‘Man Vs Wild’ नामक शो आता था यह शो 2006 से 2011 तक चला था. इसी शो के दौरान इन्हें पुरे विश्व में एक पहचान मिली और इसके साथ ही लोग इनके सर्वाइवर टिप्स यूज़ करने लगे. इस शो में यह किसी भी स्तिथि में जिन्दा रहना सिखाते थे, ऐसे में इन्हें एक जंगल या ऐसी जगह पर छोड़ दिया जाता था जहां खाने पहनने एंव जिन्दा रहने के चांस बहुत कम होते थे. ऐसे में इस शो में वह अपनी स्किल्स से जिन्दा रहते एंव यह सब टीवी पर दिखाया जाता था. वैसे आलोचकों का कहना है की इस शो में दिखाई गई सभी चीजें असली नहीं थी. खैर जो भी हो आज बहुत से लोग यहाँ तक की विश्वभर में बेयर ग्रिल्स के सर्वायवर टिप्स को फॉलो किया जाता है.

बेयर ग्रिल्स के बारें में रोचक बातें

बेयर ग्रिल्स जब भी शूटिंग पर जाते है अपने परिवार की फोटो जूतों में डालकर ले जाते हैं, वह कहते है की मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूँ और उनसे जुड़ा रहना चाहता हूँ.
जब भी बेयर ग्रिल्स शूटिंग के बाद घर जाते है तो वह कीड़े मारने की दवा खाकर जाते है.
बेयर ग्रिल्स अपना मूत्र पीने एंव जानवरों का दिल खाने के आदि हो चुके हैं.
बेयर ग्रिल्स कहते है की उन्होंने जिंदगी में सबसे गंदी चीज बकरे के अंडकोष वो भी कच्चे खाए हैं.
बेयर ग्रिल्स को गिटार एंव पियानो बजाना बहुत पसंद है.
बेयर ग्रिल्स को लेखक, एडवेंचर एंव एंकर की उपाधि मिल चुकी है.

बेयर ग्रिल्स के बारें में
नाम बेयर ग्रिल्स उर्फ़ एडवर्ड माइकल ग्रिल्स
जन्म 7 जून 1974 ( उत्तरी आयरलैंड )
व्यवसाय साहसकर्मी, एंकर, लेखक एंव चीफ स्काउट
रिकार्ड हॉट एयर बलून में डिनर करना
टीवी शो MAN VS WILD
पुस्तक आउटडोर एडवेंचर्स