Ranu Mondal Biography in Hindi : रानू मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर क्या आया उन्होंने तो बॉलीवुड तक का सफर कर लिया. आपने सोशल मीडिया पर कही ना कहीं रानू मंडल का वीडियो जरुर देखा है. रानू मंडल ने बहुत ही कम समय में लत्ता जी के एक गाने ‘प्यार नगमे’ से सोशल मीडिया में काफी पहचान बना ली है. रानू मंडल का जीवन आज बहुत ही सुखमय होगया होगा पर एक समय ऐसा भी था जब रानू मंडल को कोई पूछता भी नहीं था. रानाघाट के स्टेशन पर गाना गाने वाले एक दिन इतनी बड़ी सिंगर बन जायेगी किसी से सोचा भी नहीं होगा. पर रानू मंडल ने वो कर दिखाया है या मैं कहूँ उनकी जादुई आवाज ने सबका दिल जीत लिया है. आइये जानते है रानू मंडल के जीवन के बारें में –

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
रानू मंडल की शादी
रानू मंडल का जन्म पश्चिमी बंगाल के रानाघाट में हुआ है, और उनकी शादी मुंबई में हुई बाबुल मंडल के साथ हुई थी. आपको बता दूँ की रानू के पति आज इस दुनिया में नहीं है, रानू अपना पेट पालने के लिए स्टेशन पर गाना गाती थी. बताया जाता है की रानू के शादी
के बाद एक बेटी भी है जिसका नाम शाति रॉय है. बाबुल मंडल की मृत्यु के बाद रानू बिलकुल अकेली हो गई रानू ने अपनी बेटी की शादी तो करवा दी पर बेटी ने कभी उन्हें अपना नहीं समझा क्योंकि पिछले 10 सालो बाद आज उनकी मुलाक़ात उनकी बेटी से हुई है.
रानू का बॉलीवुड कनेक्शन
माना जाता है की रानू अपने संगीत के कारण बॉलीवुड में आई है पर सच्चाई तो यह है की रानू का कनेक्शन बॉलीवुड से पहले भी रह चूका है. वह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फिरोज खान के घर में काम किया करती थी और उनके दोनों बेटों की देख-रेख करती थी. आज आपको बता दूँ की फिरोज खान के दोनों बेटे बॉलीवुड में है एक फिल्म का निर्माण करता है जिसका नाम संजय है और फरदीन खान को तो आप जानते ही है.
कैसे हुआ रानू मंडल का गाना वायरल
कहते है ना की सोशल मीडिया पर अगर कुछ आता है तो वह दूर तक जाता है ऐसा ही हुआ है रानू मंडल के साथ. उनका वीडियो एतिन्द्र चक्रवर्ती ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, एतिन्द्र चक्रवर्ती ने भी नहीं सोचा था की उनका यह गाना बहुत वायरल हो जाएगा. सोशल मीडिया पर रानू का ‘प्यार का नगमा’ गाना खूब वायरल हो रहा है. इसी गाने की वजह से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली है.
रानू की बॉलीवुड में सिंगर के रूप में एंट्री
रानू मंडल ने कभी सोचा ही नहीं था की उसकी आवाज बॉलीवुड को इतनी भा जायेगी, आपको पता होगा की रानू मंडल आज बॉलीवुड की सिंगर के रूप में जानी जाती है. वैसे उनका कहना है की वो पहले मुंबई में पब वैगेरा में गाना गा चुकी है पर उनके घर वालों को
यह पसंद नहीं था तो उन्होंने गाना बंद कर दिया. उस वक्त उनका नाम ‘रानू बोबी’ रखा गया था. हाल ही में उन्होंने एक शो में एंट्री ली और यहाँ हिमेश रेशमिया ने उनका गाना सुना और सुनते ही उन्होंने कहा की मैं आपको आगे तक लेकर जाऊँगा. इतना ही नहीं रानू
ने हिमेश के गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ में अपनी आवाज भी दी है.
रानू मंडल का ‘तेरी मेरी कहानी सोंग’
रानू मंडल का बॉलीवुड में सिंगर के रूप में पहला गाना है. यह रानू ने अपनी आवाज में गाया है और यह गाना हिमेश रेशमिया का है, हिमेश ने रानू को आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का ‘तेरी मेरी कहानी’ में आवाज देने के लिए कहा. हिमेश कहते है की इसके लिए हमने रानू को अच्छी फीस भी दी है. यह रानू की पहले गाने की पहली कमाई है.
रानू की पहली कमाई
रानू ने अपने पहले गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ से करीब 7 लाख रूपए कमाए है. हिमेश ने उन्हें अपने गाने के लिए आवाज देने के एवज में 7 लाख रूपए फीस दी है. हालाँकि खबर यह भी आई थी की सलमान खान ने रानू मंडल को 55 लाख रूपए का घर दिया है पर अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
रानू मंडल की बेटी और उनका रिश्ता
रानू मंडल की बेटी का नाम शाति रॉय है, शाति रॉय जब अपनी माँ से मिली तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया और अपनी माँ से ना मिलने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा की मेरी माँ और मेरा रिश्ता हमेशा से अच्छा रहा है. मेरी शादी के बाद मेरा मेरे पति से तलाक हुआ जिसकी वजह से मैं खुद प्रॉब्लम में थी इसलिए मैं अपनी माँ से मिल नहीं पाई और इनका कोई संपर्क हमारे साथ नहीं रहा. वीडियो देखने के बाद मुझे मेरी माँ का पता चला तो मैं उन्हें अपने साथ लेने आई हूँ.
रानू ने अपनी जिंदगी के बारें में क्या कहा
एक शो में जब रानू मंडल से पूछा गया की वो इतनी अच्छी आवाज होने के बावजूद स्टेशन पर गाने को मजबूर क्यों हो गई तो रानू ने जवाब दिया की उसके पति के गुजर जाने के बाद मुंबई में मेरे लिए कुछ नहीं था. मैं वहां से अपने परिवार के पास आई तो इन्होने भी
मुहंमोड़ लिया और मेरे लिए घर होते हुए भी नहीं था, ऐसे में मुझे स्टेशन पर गाना गाने की एवज में कोई कुछ भी दे देता तो मैं ले लेती. हालाँकि मेरी जिंदगी में कहीं पर भी खुशियाँ नहीं थी पर लोगों को शायद मेरी आवाज पसंद आती थी जो मुझे पैसे दे जाते. और एतिन्द्र चक्रवर्ती की वजह से आज मैं यहाँ हूँ. आपको बता दूँ की इन दिनों एतिन्द्र चक्रवर्ती रानू मंडल के साथ ही रहते है वो जहां जाती है वहां वो भी साथ जाते हैं. दोनों की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
रानू मंडल के बारें में
रानू मंडल के बारें में मुख्य जानकारियां : : |
|
---|---|
नाम – : | रानू मंडल |
उप नाम – : | रानू बोबी |
जन्म – : | 5 नवंबर 1960 ( रानाघाट) |
जीवनसाथी का नाम – : | स्वर्गीय बाबुल मंडल |
व्यवसाय – : | गायिका (Singer) |
गाना – : | तेरी मेरी कहानी (फिल्म – हैप्पी हार्डी एंड हीर) |
साहयक – : | हिमेश रेशमिया |
वीडियो वायरल करने वाला– : | एतिन्द्र चक्रवर्ती |
पहली कमाई– : | 7 लाख रूपए |
बच्चे– : | 1 बेटी ( साती रॉय ) |