essay

इन्टरनेट पर निबंध – Essay on Internet in Hindi

Essay on Internet in Hindi
Essay on Internet in Hindi

Essay on Internet in Hindi : इन्टरनेट एक ऐसा संचार माध्यम बन गया है जिससे एक इंसान दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से संपर्क मिनटों में कर सकता है। ये एक पावरफुल नेटवर्क है। इन्टरनेट के इस्तेमाल के लिए लोग वर्ल्ड वाइड वेब का इस्तेमाल करते है। इसके अलावा सर्फिंग सर्च इंजन, ईमेल, सोशल मीडिया आदि का भी उपयोग किया जाता है। इन्टरनेट के नेटवर्क में सबसे ज्यादा मशहूर सोशल मीडिया है जैसे फेसबुक और व्हात्सप्प जिसका उपयोग करोडो लोग हर समय करते है। आधुनिक समय में इन्टरनेट ने हमारे जीवन को कई मायनों में आसान बना दिया है। पैसो का लेन देन हो या घर बैठे कुछ खरीदना सब कुछ मिनट का काम रह गया है।

Essay on Internet in Hindi

Essay on Internet in Hindi


इन्टरनेट के लाभ

बातचीत
इन्टरनेट के जरिए हम किसी से भी कई से भी संपर्क कर सकते है और उनसे कई घंटो बातचीत कर सकते है। हम लोगो से चैटिंग करके, कॉल करके या विडियो कॉल करके किसी भी समय उनसे बात कर सकते है। कंपनियां एक दूसरे से बातचीत ईमेल के जरिए करती है।

मनोरंजन
आजकल सिर्फ टीवी ही नही इन्टरनेट भी मनोरजन करने का सबसे बड़ा माध्यम है। इन्टरनेट के जरिए कभी भी गाने सुने जा सकते है, फिल्में देखी जा सकती है, गेम्स खेले जा सकते है। वर्तमान में टिकटोक जैसे एप से भी लोग दिन भर अपना मनोरजन करते है।

जानकारी सांझा करना
इन्टरनेट की मदद से कोई भी कभी भी किसी से भी आसानी से जानकारी साँझा कर सकता है। सोशल मीडिया में कोई भी पोस्ट डालकर चाहे ख़ुशी की हो या दुःख की या किसी पर गुस्सा हो, एक साथ कई लोगो के साथ साँझा की जा सकती है। वौइस् मेसेज, विडियो मेसेज, टेक्स्ट मेसेज आदि माध्यम से जानकारी शेयर कर सकते है।

सीखने और सीखाने का जरिया
इन्टरनेट ने शिक्षा को भी डिजिटल कर दिया गया है। आज घर बैठे क्लास चलाई जा सकती है। शिक्षक घर में बैठकर एक साथ अपने सभी विद्यार्थियों को वेबिनर या ज़ूम की मदद से पढ़ा सकता है। इतना ही बच्चे घर बैठे कई सारे वोकेशनल कोर्सेज कर सकते है। इन कोर्सेज को करने के बाद उन्हें ऑनलाइन सर्टिफिकेशन भी दिया जाता है।

ई- कॉमर्स
इन्टरनेट का सबसे बड़ा लाभ व्यापारियों को हो रहा है। वो अपने प्रोडक्ट को एक वेबसाइट पर अपलोड करके दुनिया में किसी को भी अपना सामान बेच सकते है। ग्राहक घर से ही उन्हें पैसे देकर सामान मंगवा सकते है।

ऑनलाइन नौकरियां
आजकल फ्रीलान्स काम करने का ट्रेंड चल रहा है। इसमें लोग घर बैठे नौकरी करते हैं जैसे फ्रीलान्स राइटर, एडिटर, ऑनलाइन रेसलर आदि। इसका उपयोग सबसे ज्यादा महिलाएं करती है। वो अपने फालतू समय में ऑनलाइन काम करके घर बैठे कमा रही हैं। स्कूल और कॉलेज के बच्चे में अपने खाली समय में ऑनलाइन जॉब करके कमा रहे हैं।

बिज़नस प्रमोशन
लोकल में दूकान खोलने पर सिर्फ लोकल लोगो को ही उसके बारे में पता चलता है लेकिन इन्टरनेट की मदद से उसका प्रमोशन करके दुकान और सर्विसेज के बारे में दुनियां भर को बता सकते है। इससे बिक्री बढती है और मुनाफा भी बढ़ जाता है।

सोशल नेटवर्क
इन्टरनेट की मदद से किसी को भी आसानी से सोशल मीडियल के जरिए वायरल किया जा सकता है।

नौकरी खोजना हुआ आसान
पहले नौकरियों में रिक्त पदों के बारे में सिर्फ अख़बार से पता चलता था लेकिन आजकल ऐसी कई वेबसाइट हैं जो ऑनलाइन ही हमे जॉब्स वेकेंसी के बारे बताती है जिससे नौकरी सर्च करना और उसके लिए अप्लाई करना आसान हो गया है।

इन्टरनेट के नुकसान

समय की बर्बादी
इन्टरनेट का सबसे बड़ा नुक्सान है समय की बर्बादी। लोग कई घंटो इन्टरनेट में बैठे बैठे अपना मनोरजन करते रहते हैं जिसमे समय की बर्बादी होती है।

इन्टरनेट के आदी होना
इसका सबसे बड़ा नुक्सान है कि लोग इसके इतने आदि हो गए हैं वो इसके बिना एक पल भी नही रह पाते हैं, यहाँ तक की बच्चे भी इन्टरनेट से दूर नही रह पाते।

अकाउंट हैक होना
सोशल मीडिया और एप के जरिए कई बार हमारी जरूरी इनफार्मेशन लीक हो जाती है जिसका इस्तेमाल अपराधी गलत काम के लिए करते है। अपराधी कई बार लोगो के अकाउंट से सारा पैसा निकल लेते हैं।

पैसो का नुक्सान
इन्टरनेट मुफ्त नही मिलता। इसके लिए हर महीने पैसे भरने होते हैं।

अपराधिक गतिविधियों में वृद्धि
इन्टरनेट के बाद से अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। इन्टरनेट पर सिर्फ अच्छी नही बल्कि गलत काम वाली साईट भी होती हैं जिसे देखकर बच्चे और बड़े गलत कदम उठाने लगे हैं।

उपसंहार

इन्टरनेट के जरिए भारत को डिजिटल बनाया जा रहा है, ये देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन इसका सही इस्तेमाल होना जरूरी है।