full form

IA Full Form Hindi – IA का फुल फॉर्म क्या होता है?

IA Full Form Hindi
IA Full Form Hindi

IA का full form है Intermediate of Arts। बच्चे जब 10th में पहुंचते है उनके सामने कई सवाल आ जाते है कि उन्हें कौन से क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है। क्या वो कॉमर्स में जाकर एकाउंटिंग या बैंकिंग फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते है या साइंस लेकर मेडिकल फील्ड में इंटर होना चाहते हैं या फिर आर्ट्स को चुनकर अपने लिए कई जॉब्स options चुनना चाहते है जैसे teaching या इकोनॉमिस्ट या UPSC आदि competitive एक्साम की तैयारी ताकि वो किसी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब कर सके। जो बच्चे होशियार है वो तो साइंस या कॉमर्स में से एक स्ट्रीम चुन लेते है लेकिन जो बच्चे 50% से कम स्कोर करते है वो ARTS में जाते है, वैसे कुछ बच्चे इस स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स में अपनी रूचि के कारण भी IA चुनते है। इन बच्चो की मदद के लिए हमने ये पोस्ट तैयार की है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

IA Full Form Hindi

IA Full Form Hindi


ये कोर्स कोई भी 10th और 12th passed स्टूडेंट कर सकता है। मैट्रिकुलेशन करने के बाद उसके सामने कई options होते है जैसे आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, आईटीआई, certified कोर्स और डिप्लोमा कोर्सेज। बच्चे इनमे से से कोई भी अपनी रूचि के हिसाब से चुन सकते है।

IA Course

स्टूडेंट के बीच एक कोर्स काफी फेमस है और वो है IA यानी Intermediate of Arts। इसमें इंग्लिश, हिंदी, जियोग्राफी, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस और सोशल साइंस आदि सब्जेक्ट पढाए जाते है। अगर स्टूडेंट को इन आर्ट्स के किसी भी सब्जेक्ट में रूचि है तो वो IA चूस कर सकता है।

IA में प्रवेश लेने के लिए Eligibility criteria

जिन स्टूडेंट्स ने किसी प्रतिष्ठित और recognized बोर्ड से 10th पास कि हो या 12th पास की हो वो IA course ज्वाइन कर सकता है। इसमें एडमिशन के लिए परसेंटेज की जरुरत नही, सिर्फ पासिंग मार्क्स से भी इस कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। कुछ ऐसे reputed schools हैं जो अपने यहाँ सिर्फ अच्छी percentage पाने वाले बच्चो को ही एडमिशन देते है।

ट्यूशन फीस

गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट schools में ट्यूशन फीस नही होती है। वो सिर्फ एग्जाम फी लेते है लेकिन प्राइवेट schools अलग अलग चार्जेज लेते है जैसे कुछ 1000 Rs per month लेते है और कुछ इससे भी ज्यादा। जितना बड़ा स्कूल उतनी ज्यादा फीस।

IA Subjects

• Geography
• History
• Sanskrit
• Sociology
• Tamil
• Hindi
• Civics
• Telugu
• Political science
• Mathematics
• Arts and craft
• Psychology
• English literature
• Economics
• Computer applications
• Philosophy
• Fine Arts
इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाएँ भी होती हैं।

IA के बाद जॉब options

कुछ बच्चे इसके बाद आगे अपने पसंद के विषय में आगे पढाई करते है। 12th के बाद बच्चे इन options कि तरफ जा सकते है –

  1. Bachelor of Fine Arts (B.F.A)
  2. Bachelor of Arts (B.A)
  3. Bachelor of Hotel Management (B.H.M)
  4. Integrated Law course (B.A + L.L.B)
  5. Bachelor of Business Administration (B.B.A)
  6. Bachelor of Fashion Design (B.F.D)
  7. Bachelor of Journalism and Mass Communication (B.J.M)

ऊपर बताए options में से कोई एक अपनी रूचि से चुनकर अपने लिए फील्ड चुन सकते है।