speech

शिक्षक दिवस पर भाषण | Teacher’s day Speech in Hindi

Teachers day speech hindi

Teachers day speech hindi : हर वर्ष 5 सिंतबर का दिन ‘शिक्षक दिवस- Teacher’s Day ’ के रूप में मनाया जाता है. यह दिन गुरुओं के लिए सम्मान वाला दिन होता है, इस दिन छात्र अपने शिक्षकों के सम्मान के लिए कुछ ख़ास करते हैं एंव हर छात्र अलग-अलग तरीके से शिक्षक दिवस मनाते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है ? और इस दिवस का क्या महत्व है एंव किन किन देशो में शिक्षक दिवस मनाया जाता है उसकी जानकारी देंगे. आइये जानते है शिक्षक दिवस के इतिहास के बारें में –

Teachers day speech hindi
Teacher’s day Speech in Hindi




शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है

शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती पर मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण भारत के दुसरे राष्ट्रपति थे और इनका जन्म 5 सिंतबर 1888 में हुआ था. इनकी जन्म तारीख पर ही ‘शिक्षक दिवस’
मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण ने अपने जीवन के करीब 40 साल अध्यापक बनकर बिताये और इनका मानना था की एक अच्छा अध्यापक ( शिक्षक) ही एक अच्छे देश का निर्माण कर सकता है. इसलिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण को मानने वाले लोगों ने उनके
जन्म के दिन ‘राधाकृष्ण डे’ के रूप में मनाने की बात कही पर उन्होंने मना करते हुए कहा की अगर आपको स्पेशल डे बनाना ही है तो ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाये उसी दिन के बाद ‘5 सिंतबर को शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा.

शिक्षक दिवस का महत्व

बात की जाए ‘शिक्षक दिवस’ की तो हर साल हमारे भारत में 5 सिंतबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. हम सब जानते है की आज हम एक वर्ड भी लिख पा रहे है तो वह शिक्षकों की मदद से लिख पा रहे है. ऐसे में शिक्षकों का हमारे जीवन में अहम योगदान रहता है. इसलिए हमें हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए एंव उनकी कही बात को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के सम्मान में इस दिन को मनाया जाता है.

शिक्षक दिवस पर क्या करे है छात्र

इस दिन छात्र अपने शिक्षक के लिए स्पेशल दिन बनाने की कोशिश करते है कुछ लोग अपने अध्यापक को अच्छे मेसेज लिखकर भेजते है तो कुछ लोग स्कूल में ‘शिक्षक दिवस’ पर स्लोगन लिखते हैं. यह शिक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ा दिन होता है और हर एक छात्र अपने
पसंदीदा अध्यापक के लिए कुछ ना कुछ करता है या कुछ गिफ्ट लेकर जाता है. जिससे उन्हें अच्छा लगे ऐसा काम इस दिन छात्र करते हैं.

नाट्य एंव कविता पाठ करना

इस दिन हमारे भारत में स्कूल में नाटक एंव कविताओं का पाठ होता है और कहते है की इस दिन सब शिक्षक कसम खाते हैं की वो अपना काम सच्ची निष्ठा से करेंगे ताकि वह एक अच्छे समाज का निर्माण कर पायें. डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम कहते थे की ‘शिक्षक
इंसान को सुधारने एंव उसे कुछ बनाने की काबिलियत रखता है. अगर कोई अच्छा समाज बना सकता है तो वह अकेला शिक्षक ही है’. और लोग आज भी ‘शिक्षक दिवस’ पर उनकी इस बात को याद करते हैं.

भारत ही नहीं 100 और देशो में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है

शिक्षक दिवस मनाने वाला देश अकेला भारत नहीं है. अनेक देश अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाते है. इस दिन को मनाने की प्रक्रिया हर जगह एक जैसी ही है इस दिन गुरुओं के सम्मान में छात्र एक स्पेशल कार्यक्रम करते हैं. आपको बता दूँ की भारत के
अलावा विश्व के 100 देशों में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

वह देश जो ‘शिक्षक दिवस’ मनाते हैं

अर्जेन्टीना, अल्बानिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, चिली, चीन,चेक गणराज्य, इक्वाडोर, अल साल्वाडोर, हांग कांग, हंगरी, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, मेक्सिको, मंगोलिया, पाकिस्तान, पेरू, फ़िलीपीन्स, पोलैंड, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, वियतनाम

शिक्षक दिवस पर स्कूल में सुनाने के लिए स्पीच Teacher’s Day Speech (250 word)

यदि आप एक छात्र हैं एंव स्कूल में शिक्षक दिवस पर स्पीच सुनना या लिखना चाहते हैं तो यह लिख सकते हैं एंव सूना सकते हैं’

सभी अध्यापक, अध्यापिका एंव मेरे सहपाठियों को मेरा नमस्ते, हम सब आज शिक्षक दिवस मनाने के लिए यहाँ उपस्तिथ हुए हैं, यह दिन हमारे एंव अध्यापकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. शिक्षक दिवस भारत के दुसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती पर मनाया जाता है. उनका जन्म 5 सिंतंबर 1888 को हुआ था. वह भी अध्यापक हुआ करते थे और उनका भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनका मानना था की एक अच्छा शिक्षक ही अच्छा समाज बना सकते है और हम भी मानते हैं की अगर हमारे अध्यापक हमें अच्छे से पढाते नहीं तो आज हमारा कोई वजूद नहीं होता.

इसलिए मेरे और हमारे देश के लिए दिन रात मेहनत करने वाले शिक्षको को धन्यवाद. एंव आशा करता हूँ/करती हूँ कि आप हमें आगे बढने में ऐसे ही मदद करते रहेंगे. इसके साथ ही मैं अपनी स्पीच खत्म करता हूँ , मेरे सहपाठियों एंव शिक्षकों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक शुभकामना.

धन्यवाद.

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताएं. हम आपके लिए हमेशा कुछ अच्छा और काम आने वाला लिखते है. उम्मीद है की आपको हमारी मेहनत अच्छी लगी होगी, अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.