education

NCC क्या है ? राष्ट्रीय कैडेट कोर के लाभ सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

ncc kya hai benfits of ncc in hindi
ncc kya hai benfits of ncc in hindi
एनसीसी क्या है:

आज हम आप को बताएंगे सेना (Army) , नौसेना और वायु सेना से जुड़ी जानकारी के बारे में. शायद ही आप जानते होंगे की एन. सी. सी (NCC) क्या होता है. एन. सी. सी की फुल फॉम राष्ट्रीय कैडेट कोर है. आज हम एन. सी. सी (NCC) के बारे में विस्तृत से सारी जानकारी.

ncc kya hai benfits of ncc in hindi

ncc kya hai benfits of ncc in hindi

एन. सी. सी (NCC) क्या है?

भारत का एक सैन्य कैडेट कोर है जो स्कूल (School) और कॉलेज (College) के छात्रों को सेना (Army) , नौसेना और वायु सेना के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है. यह तीन साल का एक कोर्स टाइप होता है जिसे पूरा करने पर योग्यता मुताबिक सर्टिफिकेट (Certificate) भी मिलता है. अगर आप दूसरी भाषा में समझें तो इस कोर्स (Course) करने वाला छात्र (Student) फौजी बन जाता है.

एन. सी. सी (NCC) का इतिहास (History) , एन. सी. सी की स्थापना कब और किसने की

अब हम जानेगें एन. सी. सी (NCC) की स्थापना कब हुई और किसने की थी. अगर हम भारत में एन. सी. सी (NCC) का इतिहास (History) देखते हैं तो पता चलता है कि एन. सी. सी (NCC) का गठन एक कमेटी द्वारा किया गया था. उस वक्त के कमेटी के हेड ने यह सुझाव दिया था कि देश में एक नेशनल लेवल (National Level) की सैनिक छात्र (student) संस्था होनी चाहिए. इसी सुझाव के कुछ महीने बाद 16 April वर्ष 1948 को National Cadet Corps Acts 1948 के साथ एन. सी. सी (NCC) की स्थापना हुई थी. आज देश के 13 लाख से ज्यादा छात्र (Student) एन. सी. सी (NCC) में है, जबकि वर्ष 1948 में यह सिर्फ 20,000 छात्रों (students ) के साथ शुरू हुई थी.

एन. सी. सी (NCC) के क्या नियम (Rules) है?

  1. पहला नियम है मुस्कान के साथ सबकी आज्ञा का पालन करो.
  2. समय (Time) पर आयें.
  3. बिना गड़बड़ के कठिन परिश्रम करो.
  4. आखिरी नियम (Rule) कभी बहाना नही बनाना और झूठ नही बोलना.

एन. सी. सी (NCC) दिवस कब मनाया जाता है?

एन. सी. सी (NCC) यानि राष्ट्रीय कैडेट कोर का दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार (Sunday) को मनाया जाता है.

जाने एन. सी. सी (NCC) निदेशालय के बारे में

देश में एन. सी. सी (NCC) के कुल 17 निदेशालय है. हर एक को एन.सी.सी (NCC) झंडे पर कमल द्वारा दर्शाया गया है. सबसे बड़ा एन. सी. सी (NCC) निदेशालय भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (uttarpradesh) में है. यहां करीबन 1.19 लाख कैडेट राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई कैडेट्स ने निशानेबाजी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर अनेक सम्मान भी अर्जित किये हैं. एन. सी. सी (NCC) का जो हेडक्वार्टर हैं वो राजधानी दिल्ली (Delhi) में हैं.

एन.सी.सी (NCC) का गाना

एन.सी.सी (NCC) का जो आज का गाना है वो गाना सुदर्शन फकीर द्वारा लिखा गया है. मगर इससे पहले, एन. सी. सी (NCC) का एक गीत था- कदम मिला के चल. आधिकारिक गीत (Official Song) हम सब भारतीय है, जिसका मतलब होता है We are All Indians और इसे वर्ष 1982 में अपनाया गया था.

एन. सी. सी (NCC) के लाभ (Benefits)

अगर हम एन.सी. सी (NCC) में छात्रों (Students) के लाभ (Benefits) की बात करें तो एन. सी. सी (NCC) में छात्रों के लिए कई सारे लाभ (Benefits) है. एन. सी. सी (NCC) तीन साल की होती है. एन. सी. सी (NCC) में शामिल होने से छात्रों को मेडिकल (Medical) , उच्च शिक्षा से लेकर आर्मी के GD की और NDA की लिखित परीक्षा (Writing Exam) तक में छूट मिलती है. यदि आपके शरीर में छोटी -मोटी कमी है तो NDA medical में एन. सी. सी (NCC) सर्टिफिकेट (Certificate) से मिलता है मगर आप किसी भी बड़े फाॅल्ट से नही बच सकते हैं. जैसे की आप के दोनों घुटने आपस में नही सटने चाहिए, दाँतो (teeth’s) का ज्यादा प्रॉब्लम (Problems) नही होनी चाहिए और आँखों (Eyes) और पैर (Leg) में ज्यादा परेशानी (Problems) नही होनी चाहिए. एन. सी. सी (NCC) का certificate होने पर आपको उच्च शिक्षा में अलग से कोटा भी मिलता है. एन. सी. सी (NCC) का certificate होने से आपको आर्मी (Army) के GD की और NDA की लिखित परीक्षा (Exam) नही देनी पड़ती है.

एन. सी. सी (NCC) से जुड़ी दिलचस्प बातें

  1. आप को शायद यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minster Narendra Modi) एक समय पर एन. सी. सी (NCC) के छात्र (Student) थे. NDA और IMA में लड़कियां (Girls ) शामिल होनी हो सकती है लेकिन एन. सी. सी (NCC) में लड़कियों को शामिल होने की अनुमति है. यहाँ लड़कियों (Girls) को भी लड़कों (Boys) के सामान अवसर मिलते हैं.
  2. भारत (India) में यह एक रिकॉर्ड (Record) है कि प्रथम (First) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर 9.5 लाख एन. सी. सी (NCC) छात्रों (Students) ने देश के 1805 सेंटरों पर योग किया था. इनमें लेह (Leh) , कन्याकुमारी, अंडमान और निकोबार द्वीप के भी सेंटर शामिल थे. एन. सी. सी (NCC) दक्षिण पूर्व एशिया के 12 देशों में एक youth exchange program भी चलाती है.
  3. वर्ष 1963 और उससे आगे के सालों में देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एन. सी. सी (NCC) के प्रशिक्षण को अनिवार्य कर दिया गया था.
  4. वर्ष 1965 और वर्ष 1971 के भारत (India ) और पाकिस्तान (Pakistan ) के युद्धों में एन. सी. सी (NCC) के छात्र दूसरे नंबर के रक्षक बने थे. इन्हें कारखानों में हथियारों की सप्लाई और गश्त लगाने वाले दलों के रूप में तैनात किया गया था. बड़ी संख्या में एन. सी. सी (NCC) छात्रों ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और राहत कार्यों में भी सहायता प्रदान की है.
  5. साल 2017 के गणतंत्र दिवस (Republic Day) मार्च कंपीटिशन (Competition) में एन. सी. सी (NCC) छात्रों ने तीसरा स्थान (Third Positions) हासिल किया था और ट्राॅफी भी जीती थी.