make money

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके – Make Money Online tips in hindi

make money online in india
make money online in india

Make Money Online tips in hindi: आज कल ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है बस आपको सही source पता होना चाहिए जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा शकते है.ये काम आप पार्ट टाइम और फुल टाइम भी कर सकते है यहाँ पर मैंने कुछ ऐसे तरीके बताये है जिससे आप घर बेठे पैसे कमा सकते है.

make money online in india

make money online in india


1 ब्लॉग बना कर

अगर आप अच्छा लिख सकते है या आपको कोय भी विषय मैं ज्यादा ज्ञान है तो उस टॉपिक पर ब्लॉग बना कर इनकम कर सकते है.आप ब्लॉग बनाने के लिए मुफ्त का प्लेटफॉर्म ब्लॉगर का भी इस्तेमाल कर सकते है. अब इससे इनकम कैसे होगी जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्राफिक आएगा तब आप उस पर Google Adsense के advertisements लगाकर earnings कर सकते है.सच मैं ये काफी आसान तरीका है सिर्फ आपको मेहनत करनी होगी इसके लिए.

2 यूट्यूब चैनल

अगर आप अच्छे वीडियो बना लेते है तो यूट्यूब पर खुद का अपना चैनल बनाकर जब उसमे मैं अच्छे सब्सक्राइबर्स हो जाये और views आने लगे तब आप इसमें monetization ऑन करके यानि के google Adsense के लिए अप्लाई करके इससे पैसे कमा सकते है.बस आपको इतना ध्यान रखना है की जो भी वीडियो आप अपलोड कर रहे है वह बिलकुल यूनिक होने चाहिए यानि के आपने ही बनाये होने चाहिए किसी के वीडियो को edit करके अपलोड करने से यूट्यूब आपका चैनल बंध भी कर सकता है.आपने भी यूट्यूब के videos मैं ads देखि होगी बस उसी से आपको इनकम होगी.

दूसरा तरीका है रिव्यु करके जब आपका चैनल successful हो जाता है और आपने जिस विषय मैं चैनल बनाया है उस हिसाब से प्रोडक्ट्स के रिव्यु करके आप पैसे कमा सकते है.थोड़ा विस्तार से जानते है इसके बारे मैं अगर आपने ऑटोमोबाइल के related चैनल बनाया है और इसमें अलग अलग प्रकार के बाइक के पार्ट्स या प्रोडक्ट्स के बारे मैं बता रहे है तब आपको सामने कोय ऐसी contact करेगी जो बाइक के प्रोडक्ट्स बनाती हो बस आपको उस प्रोडक्ट का रिव्यु करना है की ये प्रोडक्ट कैसा है तो वह कंपनी आपको ये प्रोडक्ट फ्री मैं तो देगी ही और रिव्यु करने के पैसे भी देगी.

3 Affiliate marketing

affiliate marketing यानि के amazon , flipkart shadi .com जैसी वेबसाइट के affiliate प्रोग्राम्स होते है आपको ये प्रोग्राम join करना होता है फिर आपको उनके तरफ से एक लिंक मिलेगा बस आपको उनके प्रोडक्ट्स को आपको दिए गए लिंक से purchase करवाना है.

थोड़ा और सरल भासा मैं समजाता हु जैसे के मान लीजिए किसी दोस्त को मोबाइल फ़ोन खरीदना है और आपसे कोय पूछ रहा है की मोबाइल फ़ोन कोनसा लेना चाहिए तब आपको amazon या flipkart पर जाना है और जो अच्छा मोबाइल होगा आपके हिसाब से उस मोबाइल का affiliate प्रोग्राम वाला लिंक उस दोस्त को भेजना है अगर आपका दोस्त आपके दिए गए लिंक से वो मोबाइल खरीदता है तो आपको ये ecommerce कंपनी कुछ comission देगी ४-५% तो इसी तरह ऑनलाइन बहुत से बड़ी बड़ी कंपनी के affiliate प्रोग्राम्स available है.

4 whatsapp

आज हर कोय व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करता है तो आप व्हाट्सप्प के माध्यम से अब कैसे पैसे कमाए ये सोच रहे होंगे तो ऐसे बहुत से लोग है जो व्हाट्सप्प से बहुत सरे पैसे कमा रहे है.अगर आपके पास कुछ सामान है जैसे की watch , shoes ,कपडे या कोय और सामान है तो आपको बस कुछ व्हाट्सप्प के ग्रुप्स join करने है और उसमे अपने प्रोडक्ट्स को शेयर करना है और बेचना है.सच मैं इस तरह से लोग रोजाना काफी प्रोडक्ट्स सेल कर रहे है और बहुत से पैसे कमा रहे है.

5 आर्टिकल लिख कर

अगर आप लिखने मैं अच्छे है तो ऑनलाइन बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है जहा पर आप signup करके किसी दूसरे ब्लॉग या magazine के लिए आर्टिकल लिख कर दे सकते है और आप इससे भी काफी पैसे कमा सकते है.

6 फेसबुक पेज से

जब आप कोय कॉमेडी,टेक्नोलॉजी और न्यूज़ का फेसबुक पेज बनाते है और उसे रेगुलर अपडेट है करते रहते है इस पेज को तब धीरे धीरे इस पेज के लाइक्स बढ़ने लगते है फिर आप उस पेज मैं affiliate मार्केटिंग के जरिये इनकम कर सकते है.
दूसरा तरीका है प्रमोशन करके ये तरीका भी कारगर है जब कोय अपना नया वेबसाइट बनता है या कोय बिज़नेस स्टार्ट करता है तो उसकी पहेली जरुरत होती है प्रमोशन और वह तब सबसे पहले फेसबुक पेज जिनका अच्छा चल रहा होता है उनको कांटेक्ट करते है और अपने वेबसाइट का या बिज़नेस के प्रमोशन के लिए बोलते है की अपने पेज मैं शेयर करे तब वह १०० रुपए से लेकर १०००० तक भी पैसे आपको दे सकते है लेकिन ये सब निर्भर करता है की आपका पेज कितना बड़ा है और कितना एक्टिव है.

7 photos sell करके

ऑनलाइन ऐसी बहुत से वेबसाइट है जहा पर आप अपने खींचे हुए photos को sell कर सकते है.आज कल सभी के पास अच्छे स्मार्टफ़ोन होते ही है और उनके camera भी अच्छे होते है अगर आपको फोटोग्राफी का सोख है तो अच्छे अच्छे photos क्लिक करके उसे ऑनलाइन sell कर सकते है.अब रोजाना नयी वेबसाइट और कंपनीया खुल रही है तो उनको उनकी वेबसाइट या कंपनी के लिए photos तो चाहिए ही तो वो लोग ऑनलाइन photos selling वेबसाइट पर जाते है और अपने लिए photos को खरीद लेते है.

8 domain buy and sell

ये बिज़नेस भी काफी अच्छा है अगर आपको अच्छे नाम वाला domain मिल जाता है तो आप उसे अपने हिसाब से price रख कर उसे sell कर सकते है. आप godaddy वेबसाइट से डोमेन खरीद सकते है वहा पर आपको domain मिल जायेगा.
तो यहाँ पर मैंने बहुत से ऐसी तरीके बताये है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन घर बेठे पैसे कमा सकते है अगर आपको इनमेंसे कोय तरीका पसंद आता है तो आप उस तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनको भी ये तरीके बता सकते है.

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके – Make Money Online tips in hindi , ghar baithe paise kaise kamaye, tips for make money online