Top Collection of Good Morning Shayari in Hindi with HD images:
—#1—
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।
—#2—
सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है
—#3—
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा,
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
गुड मॉर्निंग.

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#4—
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है
—#5—
आज सुबह का सूरज बिलकुल आप जैसा निकला है
वही खुबसुरती
वही नूर
वही गुरुर
वही सरुर
और वही आपकी तरह हमसे बहुत दूर!!गुड़ मार्निंग
—#6—
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।
—#7—
अपनों को हमेशा एहसास दिलाते रहो
आप के अपनों को आपके बगैर जीना सिखा देगा गुड मॉर्निंग

—#8—
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!
—#9—
उसके ख्यालो मे हम खो रहे होते
उसकी बाहों मे हम रो रहे होते
आपसे “गुड मार्निंग” कहने के लिए जाग गए
वरना अब तक हम सो रहे होतें
—#10—
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
—#11—
दिन है सुहाना आज पहली तारीख है..
खुश है झमाना आज पहली तारीख है..
मीठा है खाना आज पहली तारीख है..
करो ना बहाना आज पहली तारीख है..
********Good Morning********
—#12—
रिश्ते मन से बनते हैं, बातों से नहीं।
कुछ लोग बहुत सी बातों के बाद भी
अपने नहीं होते।
और कुछ शाँत रहकर भी अपने बन जाते हैं।
********Good Morning********
—#13—
डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है
मगर
डाली मजबूत हो तो उस पर
नया फूल खिल सकता है उसी तरह ज़िन्दगी में
खोये पल को ला नहीं सकते
मगर
हौसलें व विश्वास से आने वाले हर पल को
खुबसूरत बना सकते हैं..
********Good Morning********
—#14—
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
********Good Morning********

—#15—
भरोसा उस पर कर
जो आपके अंदर तीन
बातें जान सके…
मुस्कुराहट के पीछे दुःख,
गुस्से के पीछे प्यार,
चुप रहने के पीछे वजह ।
********Good Morning********
—#16—
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
—#17—
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
—#18—
सुबह सुबह एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुज़रे सारा दिन आपका खुशियो में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है

—#19—
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
—#20—
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत
—#21—
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
—#22—
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
—#23—
उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा
हवा भी हे ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद ओर चिप गया हर एक ‘सितारा’
क़ुबूल हो आप को, सलाम-ए-सुबह हमारा
—#24—
मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलिया कच्ची हो
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो
रब बस एक दुआ है
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो

—#25—
हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है,
अगर हो जाये किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है,
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे,
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है।
—#26—
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना
खुशी का दिन हंसी की शाम देना
जब खोले वो अपनी आँखे
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना

—#27—
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा

—#28—
सुबह सुबह का नमस्कार है गुड मोर्निंग कह सकते है,
इसी बहाने से कुछ पल सबके दिल मे रह सकते है,
एहसास कोई हो जीवन का या बाते दिल की हो कहनी
शब्दो के इस माध्यम से हम सबसे बाते कर सकते है
—#29—
हे सूर्य देव तुम उन्हें मेरा यह पैग़ाम दे देना,
खुशियों से भरा दिन और मुस्कराहट वाली शाम दे देना,
जैसे ही जागें वो अपने मीठे ख़्वाबों की नींद से,
उन्हें मेरा प्यार भरा सलाम दे देना…
गुड मॉर्निंग…
—#30—
मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे
