Latest Collection of best Death Shradhanjali Message SMS in Hindi (श्रद्धांजलि मैसेज इन हिंदी). Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
Death Shradhanjali Message in Hindi
—#1—
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.
- Condolence Messages in English
- इमोशनल कोट्स,
- Sad DP for Whatsapp & fb
- Sad status English 2020
- Sad Quotes and thoughts in hindi
ये भी पढ़े ⇓
—#3—
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं
—#4—
आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला, सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ, ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे। और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे।
—#5—
परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे ।
—#6—
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं===========
—#7—
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा ..

Death Shradhanjali Message
—#8—
उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें.
- Condolence Messages in English
- Death status in hindi
ये भी पढ़े ⇓
—#9—
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं ..
—#10—
जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..
Death Shradhanjali Sms in Hindi
—#11—
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है

Condolence Messages In Hindi
—#12—
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
—#13—
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।
- Condolence Messages in English
- Death status in hindi
ये भी पढ़े ⇓
—#14—
अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
—#15—
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।
- Condolence Messages in English
- Death status in hindi
ये भी पढ़े ⇓
—#16—
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं।
—#17—
बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।

—#18—
जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।
—#19—
हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
—#20—
अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ
2 Line Shradhanjali Sms In Hindi
—#21—
इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें।
—#22—
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं।
- Condolence Messages in English
- Death status in hindi
ये भी पढ़े ⇓
—#23—
अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।
—#24—
भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति
Condolence Hindi Sms
—#25—
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।
Miss You Papa
—#26—
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना।
—#27—
मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे।
—#28—
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं।
—#29—
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
- Condolence Messages in English
- Death status in hindi
ये भी पढ़े ⇓
—#30—
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए