Latest Collection of best Sad Quotes in Hindi (Sad Thoughts in Hindi). Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
Sad Quotes in Hindi
—#1—
“सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!”
—#2—
“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#3—
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है

—#4—
मां ने सिखाया बांट कर खाना
बेटो ने मां को ही बांट लिया
—#5—
देखी है दरार आज मैंने आइने में !
पता नहीं शीशा टूटा था..या मे !!

—#6—
लोग कहते हैं कि इन्सान अपनी किस्मत खुद लिखता है
अगर ये सच है तो.अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है !!
—#7—
इज़हार कर देना साहब वरना ख़ामोशी
उम्र भर का इंतज़ार बन जाती है
—#8—
थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते
और लोग कहते है
मैं मुस्कुराती बहुत हूँ

—#9—
रो रो के कह दिया मेरे पैर के छालो ने !
कितनी दूर बसा ली बस्ती दिल में बसने वालो ने !!
—#10—
कसूर किसी का भी हो मगर
आशु हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है
—#11—
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है
Sad Thoughts in Hindi
—#12—
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था
पर रुकते आखिर कैसे
जब तू ही हमारा न था
—#13—
जब कोई अपना दूसरो के करीब होने लगता है तो
दूरियों का एहसास ज़्यादा होने लगता है
—#14—
क्या आपकी लाइफ में कोई ऐसा है
जिससे बात किये बिना आपका दिन
अच्छा नहीं जाता है
—#15—
“आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में !!”
—#16—
“जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है !!”
—#17—
प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी ना हो
फिर भी इंतज़ार उसी का हो
—#18—
प्यार में जूनून है लेकिन दोस्ती में सुकून है
—#19—
जो प्यार करते है वो
एक दूसरे की केयर भी करते है
—#20—
झुकता हमेशा वही है
जिससे रिश्ते की कदर हो
और उसे निभाने की फ़िक्र
—#21—
“मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!”
—#22—
“हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी !
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा !!”
—#23—
परफेक्ट रिलेशनशिप का मतलब है
थोड़ी सी तकरार और ढेर सारा प्यार
—#24—
हर किसी को कोई अपना ऐसा मिले
जो कभी उसे रोने न दे
—#25—
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है
बस किस्मत में जुदाई थी