Latest Collection of best Best hindi shayari (Amit raj shrivastava shayari). Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
- टॉप 20 राहत इंदौरी की शायरी
- Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी
- पंजाबी शायरी – Punjabi Shayari
- मिर्जा ग़ालिब की प्रसिद्ध शायरी
- Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी
- 2 लाइन शायरी – Two Line Shayari
- दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स | Friendship Quotes in Hindi
ये भी पढ़े ⇓
Best shayari by Amit raj shrivastava
—#1—
रहे न फिर सफ़र तन्हा,
साथ जो तू मेरे आए।
गम न हो राहों में,
चाहे मंजिल ही बिछड़ जाए।बिन तेरे दिल मे कुछ नही होता हैं।
हर लम्हा मुश्किल सा होता हैं।
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
हम ही थे जो इश्क़ बेपनाह कर गए।
वो तो मेरा दिल भी संभाल न सके,
और हमे ही लापरवाह कह गए।हाँ में हाँ मिलाने वाले वो शख़्स,
क्या हमें छोड़ जाओगे?
इसके जवाब में भी हाँ कह गए।
हम ही थे जो इश्क़ बेपनाह कर गए।
—#3—
फिर न हो शिकायत तेरे लबों पे हमारे लिए।
गर मिले मौका रुख़्सत हो जान तुम्हारे लिए।
—#4—
तेरे देहलीज़-ऐ-इश्क़ के सिवा,
अब कोई भी राह नहीं हो।
दिखे कितने भी मंजिले उम्दा,
मगर पाने की चाह नहीं हो।
—#5—
ऐ वक़्त रुक जा
या चल थोड़ा पीछे,
कुछ भूल आया हूँ मैं।
मंजिल की राह छोड़ कंही पीछे,
आगे बढ़ आया हूँ मैं।
—#6—
होता है ऐसा भी दर्द मज़ीद बढ़ने पे।
शब्द खुद करता है गुज़ारिश मुझसे,
उतार दो चित्त से मुझे पन्ने पे।
बन जाऊं मैं भी तेरे दर्द का हिस्सा,
एक दर्द-भरी अल्फ़ाज बनने पे।

—#7—
न गुरूर बड़ा,
न शोहरत और धन।
हैं सबसे बड़ा,
रिश्ता और अपनापन।
—#8—
मुस्कुराहटें हमारी तो हुनर की बात हैं।
दर्द तो रहेगा ही ये तमाम उमर की बात हैं।
—#9—
बया नही कर पाता हूँ मगर दिल में मोहब्बत बहुत है।
करू कितनी भी बदमाशियां मगर दिल मे शराफ़त बहुत हैं।
वैसे तो मिलती हैं मोहब्बत में बेचैनियां,
उन्हें चाहकर मगर दिल मे राहत बहुत हैं।

—#10—
ख़ुदा पे शक़ हैं मुझे ग़मगीन किस्मत लेकर।
मेरे हिस्से दर्द लिखने बैठा हैं वो रिश्वत लेकर।
—#11—
दिल्लगी में हमने एक मुद्दत गुजार दी।
इश्क़ होते होते तक वो बेवफ़ा हो गए।

—#12—
मुस्कुरा रहे हैं दिल से ही जरूर
लेकिन चल रही धड़कने सिसक कर ।मेरे दिल मे कहीं बंजर
कहीं हो रही हैं बारिशें जमकर।
रो रहा दर्द भी कहीं
दिल के किसी कोने में घुटकर।मुस्कुरा रहे हैं दिल से ही जरूर
लेकिन चल रही धड़कने सिसक कर ।
—#13—
इश्क़ ने सीखा दिया,
हमें भी मुस्कुराना ग़म में।
हम ऐसे भी न थे,
ऐसी हुनर न थी हम में।
—#14—
ग़म छिप जा कहीं अब तू सारे दर्द समेटकर।
सुबह होने को आई हैं फिर हँसना हैं खुलकर।
14 and 10 number are awesome.
All lines are mind blowing