images jokes messages motivational Quotes shayari slogans sms status

Zindagi Shayari Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी

Zindagi Shayari Hindi

Hello Friends, how are you? We have published Zindagi Shayari Hindi . Looking for the Best Shayari. you will not find such Shayari anywhere else. If yes then you are in the right place because here we have collected Zindagi Shayari Hindi .

Please read this, you will know it is specially created for you. Read these Shayari and share them with friends, relatives, and on social media. I hope you like this Shayari in Hindi post. Thanks!

ज़िंदगी शायरी हिंदी

—#1—

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती है।

—#2—

अपने वजूद पे इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है।

—#3—Zindagi Shayari Hindi

ज़िन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू,
तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है।

—#4—

जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।

—#5—

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।

—#6—

जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।

—#7—

आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं

—#8—

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।

—#9—

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर।

—#10—

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है

—#11—

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।

ज़िन्दगी शायरी

—#12—

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

—#13—

कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को,
नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर.

—#14—

उम्मीद मत छोड़ना कल का
दिन आज से बेहतर होगा….

—#15—

जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है

—#16—

आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं

—#17—

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है

—#18—

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके

—#19—

ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है साहब,
ठोकर देकर संभालना सिखाया !!

—#20—

ज़िन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,
जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे !!

—#21—

अब कोई उम्मीद ही नहीं रही जिंदगी से,
इसे जैसे चलना है वैसे चले !!

—#22—

इस मतलबी दुनिया से अब मैं रूठ चुका हूँ,
मेरी ख़ामोशी का मतलब है की मैं टूट चुका हूँ !!

—#23—

ज़माने ने तो होशियार बनाया है मुझे,
कभी हम भी अच्छे हुआ करते थे !!

—#24—

एक बार कोशिश तो कर गाँठ खोने की,
यूँ हर बार कैंची चलना ज़रूरी तो नहीं !!

—#25—

ज़िन्दगी को खुल कर जीने के मायने मिल जायेंगे,
जिस दिन मुश्किलों में भी हसना सीख लिया !!

—#26—

थक चुके है हम अकेले चलते चलते,
ये जिंदगी का सफ़र खत्म होता ही नहीं हैं !!

—#27—

ऐ ज़िन्दगी ! यूँ तोड़ कर मुझे बिखेरा न कर;
कोई साथ नही है मेरे, मुझे संभालेगा कौन ?

—#28—

बहुत ही मुश्किल है सफ़र जिसका ज़िंदगी हैं नाम,
लोगों ने जीना और खुदा ने मरना किया है हराम !!

जी लो जिंदगी शायरी

—#29—

ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया।

—#30—

ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में।

—#31—

इतनी बदसलूकी ना कर… ऐ ज़िंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।

—#32—Zindagi Shayari Hindi

कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ |

—#33—

हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है,
कोई झांक के देखे एक बार की वो अंदर से कितना टूटता है |

—#34—

हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते.

—#35—

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही।

—#36—

जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है.

जिंदगी बहुत छोटी है शायरी

—#37—

अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो
तो अपनी सोच बदलो इरादे नही.

—#38—

उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी हैं।

—#39—

ऐ जिन्दगी तुझ पर मेरा जोर क्यों नहीं
चलता,क्यों हर चीज पराई दी है तूने मुझे।

—#40—

ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ,
मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए।

—#41—

अपना हाल तक ना बताते हैं किसी शख्स
को देख जिंदगी हम कितना मुस्कुरा रहे हैं.

—#42—

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नही है दोस्तों
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

—#43—

जहां अच्छाई होती है वहां बुराई
भी होती है ऐ जिंदगी यहां हर वक्त
इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है.

—#44—

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।

—#45—

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है।

—#46—

मिट्टी में मिला दे की जुदा हो नही सकता ,
अब इससे ज्यादा मैं तेरा हो नही सकता ……!!

—#47—

एक ही शख्स होता है कायनात में हकदार…
इश्क़ की राह पर यूँ ही हर कोई अजीज़ नही होता…!

—#48—

कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ |

—#49—

अपने मन को इन रिश्तो के मोह से बचाकर ही ,
अपनी ज़िंदगी को ज़िंदा रखा जा सकता है।

—#50—

अगर ज़िन्दगी में मेहनत का सामना नहीं करोगे,
तो भूख आपका पीछा नहीं छोड़ेगी

—#51—

वो लोग आते क्यू है ज़िन्दगी में हमारे
जिसे बिछड़ना होता जिन को किसी बहाने से

आशा है की आप लोगो की हमारी हिंदी शायरी पोस्ट पसंद आया होगा। इशी तहर का नया हिंदी शायरी हर रोज लता रहता हूं। हम चाहते है आने वाले समाये में आपको इसी ब्लॉग में हरेक कटेगरी की मजेदार शायरी मिले। हमरी टीम में सभी कैटेगरी के स्पेसलिस्ट है और सभी अपने कटेगरी पर काम कर रहे है। आशा है की आप सभी को हमारा मजेदार हिंदी शायरी पसंद आएगा। हम सभी ऐसे टॉपिक पर काम करते जो आप सबको पसंद आये। आप कमेंट में जरूर बताये!

आप हमारी सभी मजेदार शायरी पेज पसंद कर सकते है। हमारी Hindipro ब्लॉग में सभी प्रकार के हिंदी मजेदार शायरी पेज है। अगर आपको किसी टॉपिक पर आप शायरी चाहते हैं तो आप कमेंट करें ! कमेंट में बताया गया शायरी इसे भी ज्यादा मजेदार धमाकेदार होगा।

मुझे आशा है की आपको शायरी पसंद आया होगा। आप इसे दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इसी तरह के मज़ेदार शायरी पसंद और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!