Hello Friends, how are you? We have published Yaari Shayari Hindi . Looking for the Best Shayari. you will not find such Shayari anywhere else. If yes then you are in the right place because here we have collected Yaari Shayari Hindi .
Please read this, you will know it is specially created for you. Read these Shayari and share them with friends, relatives, and on social media. I hope you like this Shayari in Hindi post. Thanks!
बेस्ट दोस्ती स्टेटस
—#1—
वक्त की यारी तो सब करते हैं,
मजा तो तब है,जब वक्त बदल
जाये लेकिन यार न बदले..!!
—#2—
खुदा अगर दोस्त का रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना करता,
कि अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं…!!
—#3—
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी..!!
—#4—
हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र
मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा..!!
—#5—
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह
दोस्तों के दिल में,यूँ ही हर शख्स जन्नत
का हकदार नहीं होता..!!
—#6—
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में..!!
—#7—
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो..!!
—#8—
दुःख काम हो जाते है जब दोस्त
कहते है तू टेंशन ना ले में हूँ न तेरे साथ..!!
—#9—
जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते..!!
—#10—
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है..!!
—#11—
यादों के सहारे दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नही बनती,
एक बार पुकारो तो आए दोस्तों,क्यों की
दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती..!!
सच्ची यारी शायरी
—#12—
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का,
तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती…!!
—#13—
छोटे से दिल के अफसाने बहुत है
ज़िन्दगी के माना जख्म बहुत है
मार डालती कब की ये दुनिया पर
दोस्तों तुम्हारी दुआओं में असर बहुत है..!!
—#14—
सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,
मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
तभी जब दुनिया में कम ना हो..!!
—#15—
रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है..!!
—#16—
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया..!!
—#17—
जो पल पल चलती रही जिंदगी जो हर पल
जलती रहे रौशनी जो पल पल खिलती रहे
मोहब्बत जो किसी पल साथ न छोडे दोस्ती..!!
—#18—
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी..!!
—#19—
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,ना
किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे..!!
—#20—
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे..!!
—#21—
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं.
सुना है खुदा के घर से कुछ फ़रिश्ते
फ़रार हो गए कुछ तो लौट गए और
कुछ हमारे प्यारे से यार बन गए..!!
—#22—
आसमान से उतरी है तारों से सजाई है,
चाँद की चांदनी से नहलाई है,
मेरे दोस्त संभल के रखना यह दोस्ती,
यह मेरी ज़िंदगी भर की कमाई है..!!
—#23—
तूफ़ान है ज़िन्दगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफर है मेरी ज़िन्दगी तो मंज़िल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जाएगी मुझे जन्नत ,
ज़िन्दगी भर रहे अगर सलामत तेरी दोस्ती..!!
—#24—
वह मौत भी कितनी सुहानी होगी,
जो यारो की यारी में आनी होगी,
खुदा करे हम पहले मर जाएं,
क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी…!!
—#25—

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
दोस्त वह नहीं जो मिट जाए,
रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्त तो वह प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए..!!
—#26—
यार के नाम का एक खत,
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है…!!
—#27—
एक अहसास जो कभी दुख नहीं देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता..!!
—#28—
स्टाइल ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए..!!
जिगरी दोस्त शायरी
—#29—
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ,
जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर लें,
क्या पता ख्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..!!
—#30—
लोग कहते हैं ज़मीन पर खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुमसे नहीं मिलता..!!
—#31—
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता,
दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता..!!
—#32—
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते..!!
—#33—
रिश्ते निभाना हर किसी की बात नहीं,
अपना दिल भी दुखाना पड़ता है किसी और की ख़ुशी के लिए..!!
—#34—
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी,
लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं..!!
—#35—
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले..!!
—#36—
कौन कहता है की यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है..!!
दोस्ती यारी शायरी
—#37—
हमारी यारी गणित के Zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे..!!
—#38—
यारा तेरी यारी को मैने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना..!!
—#39—
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है..!!
—#40—
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है..!!
—#41—
किसी ने हम से पूछा इतने छोटे से दिल में इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं,
हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में सारे जिंदगी की लकीरें समां जाती हैं..!!
—#42—
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र,
दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे..!!
—#43—
दोस्ती में लोग जान भी देते है,
लेकिन अपनी जान का मोबाइल नंबर नहीं देते..!!
—#44—
मैं तुमसे प्यार करता हूं इसलिए नहीं के तुम दिखने में खूबसूरत हो,
पर इसी लिए क्यों के तुम्हारा दिल भी खूबसूरत हैं..!!
—#45—
दोस्त अर्थ का बड़ा ही महत्व होता है,
हमारे “दोष” का जो”अत” कर दे
वही सही मायनों में सच्चा दोस्त होता है!!
—#46—
बेपनाह दोस्ती तो हमने भी निभाई थी,
बदले में हमे मिला सिर्फ धोका..!!
—#47—
ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लम्बी और बिछड़ जाए तो यादें लम्बी !!
—#48—
दुवा करो वो मुझको मिल जाए यारो,
सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है..!!
—#49—
दोस्त ख़रीदे नहीं जाते ये तो वो कमीने होते है,
जो आपको कभी शरीफ नहीं देखना चाहते..!!
—#50—
मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ,
जो अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए वक़्त निकालता है,
लेकिन मैं उस दोस्त को संजोंता हूँ,
जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता..!!
—#51—
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिए,
लेकिन हम कहते हैं की दोस्ती में कभी बराबरी नहीं करनी चाहिए..!!
आशा है की आप लोगो की हमारी हिंदी शायरी पोस्ट पसंद आया होगा। इशी तहर का नया हिंदी शायरी हर रोज लता रहता हूं। हम चाहते है आने वाले समाये में आपको इसी ब्लॉग में हरेक कटेगरी की मजेदार शायरी मिले। हमरी टीम में सभी कैटेगरी के स्पेसलिस्ट है और सभी अपने कटेगरी पर काम कर रहे है। आशा है की आप सभी को हमारा मजेदार हिंदी शायरी पसंद आएगा। हम सभी ऐसे टॉपिक पर काम करते जो आप सबको पसंद आये। आप कमेंट में जरूर बताये!
आप हमारी सभी मजेदार शायरी पेज पसंद कर सकते है। हमारी Hindipro ब्लॉग में सभी प्रकार के हिंदी मजेदार शायरी पेज है। अगर आपको किसी टॉपिक पर आप शायरी चाहते हैं तो आप कमेंट करें ! कमेंट में बताया गया शायरी इसे भी ज्यादा मजेदार धमाकेदार होगा।
मुझे आशा है की आपको शायरी पसंद आया होगा। आप इसे दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इसी तरह के मज़ेदार शायरी पसंद और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!