Latest Collection of best Time Quotes in Hindi (समय पर कोट्स), time thought in hindi. Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
Best Time Quotes in Hindi
—#1—
वक्त दिखाई नहीं देता,
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है।

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
विष्य के बारे में सबसे अच्छी चीज यह है कि
वो एक – एक दिन कर के आता है.
—#3—
समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं,
समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं.
—#4—
मेरे विचार से, अपने जीवन में
कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है.
—#5—
जब आप गुजरे समय पर अफ़सोस कर रहे होते हैं,
उस वक्त भी समय गुजर रहा होता हैं.
—#6—
आप विलम्ब कर सकते हैं पर समय नही करेगा
—#7—
समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।
—#8—
जब समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।
—#9—
आप के पास अपने सपनों को
हकीकत देने का समय केवल आज का ही है,
कौन जाने कल आपके पास समय हो या न हो!
—#10—
बुरा समय आपके जीवन के उन सत्यों से सामना करवाता है,
जिनकी आपने अच्छे समय में कभी कल्पना भी नही की होती है!
—#11—
जो लोग समय का सम्मान नहीं करते,
तो समय भी उनका सम्मान नहीं करता और नष्ट कर देता है!
—#12—
मुझे घड़ी पर शासन करना है,
उससे शासित नहीं होना है.
—#13—
समय का आईना,
कभी झूठ नहीं बोलता।
—#14—
अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।
—#15—
मैंने ज़िन्दगी के लिए कुछ समय निकाल लिया.
—#16—
वक्त राजा को रंक बना सकता है,
और वक्त ही रंक को राजा बना देता है।
—#17—
जब आपके पास इस चीज को सही से करने का समय नहीं है तो
इसे ख़त्म करने का समय कब होगा ?
—#18—
आप यह जानिये की जो समय आपको मिला है उसे कैसे जियें.
—#19—
एक मिनट में जिन्दगी नही बदलती,
पर एक मिनट सोचकर लिया गया फ़ैसला पूरी जिन्दगी बदल देता हैं.
—#20—
कहते हैं कि बुरा वक्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं तो कोई बिखर जाता हैं.
समय पर कोट्स
—#21—
समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती हैं,
और समय ख़राब हो तो मज़ाक भी गलती बन जाती हैं.
—#22—
कहते हैं कि वक्त सारे घाव भर देता हैं
पर सच तो यहीं है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते हैं.
—#23—
जिन्दगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नहीं आते.
—#24—
समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,
जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।
—#25—
इन्तजार मत करों, जितना तुम सोचते हो
जिन्दगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रहीं हैं.

Time Quotes in Hindi
—#26—
समय जब बीत जाता है तो,
लौटकर कभी नहीं आता।
—#27—
जो व्यक्ति मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है
उनके लिए मेरे पास एक ही शब्द है,
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा!!
—#28—
वक्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरूर हैं
इसलिए अच्छे वक्त में कुछ ऐसा गलत मत करो कि
बुरे वक्त में लोग आपका साथ छोड़ दें.
—#29—
एक वक्त था जब हम सोचते थे कि
हमारा भी वक्त आएगा और
एक ये वक्त है कि
हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था.
—#30—
वह जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है
उसे अपना वर्तमान बर्बाद नहीं करना चाहिए.
samay quotes in hindi
—#31—
जो लोग मौज मस्ती के लिए समय नहीं निकालते,
देर सबेर वे बीमारी के लिए समय निकाल लेते है।
—#32—
समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।
—#33—
भविष्य की चिंता में खुद को मत डुबोइए
अभी जो पल मिला है उससे जिईये.
—#34—
समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।
—#35—
लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं
जबकि धीरे – धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है.
—#36—
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं जो हमें मुफ़्त मिलती हैं
मगर इनकी कीमत का तब पता चलता है जब ये कहीं खो जाती हैं.
—#37—
समय के साथ चलो, सफ़लता तुम्हारे पीछे आएगी.
—#38—
जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।
—#39—
समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है।
—#40—
अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं,
कुछ बनना चाहते हैं, तो आपके लिए ये अनिवार्य है कि
आप समय की कीमत को समझे.
समय पर अनमोल विचार
—#41—
समय वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं
पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं.
—#42—
समय की सीख,
जीवन भर याद रहती है।
—#43—
समय, जिसके दांत सब कुछ चबा जाते हैं,
वह सत्य के सामने शक्तिहीन है.
—#44—
जब संदेह में हों तो तब और समय लें.
Best time Quotes in hindi
—#45—
बदल तो इंसान रहा है,
दोष समय को दे रहा है।
—#46—
आप रुक सकते है लेकिन समय नहीं,
इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहे।
—#47—
जब अपनों का साथ हो तो,
बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है।
—#48—
समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।
—#49—
सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
—#50—
स्वर्ग और नरक दिखाने वाला,
समय ही होता है।