Latest Collection of best status on sad mood in hindi ( Sad Status About Life) in hindi. Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
status on sad mood in hindi
—#1—
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम…
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते..
—#2—
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#3—
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए
—#4—
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी☺
ले आज तूझे वो भी दे दी ?
—#5—
बताओ तो कैसे निकलता है जनाज़ा उनका,
वो लोग जो अन्दर से मर जाते है !!
—#6—
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है.
—#7—
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं.
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं.
—#8—
ये वो दौर है जहाँ,
हर मुलाकात में मकसद छुपे होते हैं.
—#9—
वो रूह में उतर जाये तो पा ले मुझको…
इश्क़ के सौदे मैं जिस्म नहीं तौले जाते..!!
—#10—
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने,
और सुसाइड नोट में लिख डाला –
‘इंसान से जयादा में रंग नहीं बदल सकता’
—#11—
हम बने थे तबाह होने को,
आपका इश्क़ तो बहाना था.

—#12—
वादो से बंधी जंजीर थी जो
तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया करेँगेँ मोहब्बत छोड दी मैँने..
—#13—
उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रही हूं
जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं.
Mood Off Whatsapp Status In Hindi
—#14—
दिल जीतने का हुनर नहीं आता हमे,
वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है
—#15—
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है
—#16—
दोस्ती तो बच्चे करते है साहब क्यूंकि,
बड़े तो समझोते और सौदेबज़ी करते है
—#17—
मैं अकेले यूँ ही मजे में था
मुझे आप किसलिए मिल गए.
—#18—
मुकर जाने का कातिल ने निराला ढंग निकाला है,
हरेक से पूछता है की उसको किसने मार डाला है !!
—#19—
आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो में मिले,
शायद फिर किसी गरीब की मोहब्बत का तमाशा हो गया !!
—#20—
किसी का दिल जीतने के लिए,
उसके पास दिल भी होना चाहिए
—#21—
जहाँ भी देखूँ अँधेरा ही अँधेरा है,
तेरे सिवा कौन यहाँ मेरा है ?

—#22—
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो.
—#23—
छूट गया हाथों से वो मेरे
कुछ इस कदर
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से
—#24—
उससे मिले हुए ज़माना हो गया,
फिर भी यही दुआ निकलती है कि वो खुश हो जहाँ कहीं भी हो
—#25—
अच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी….
फिर एक दिन वो किसी और की हो गई ??
Mood Off Status in Hindi
—#26—
नजरे बिछाकर मै तुम्हें यूँ हीं देखती रहुँ,
जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहुँ.
—#27—
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना.
—#28—
एक चाहत थी तेरे संग जीने की वरना…,
मौहब्बत तो किसी से भी ho सकती थी।।.
—#29—
उनकी नज़रो में फर्क अब भी नही है,
पहले मुड़ के देखते थे और अब देख के मुड़ जाते है !!
—#30—
किस कदर मोहब्बत का जूनून इस दीवाने में हे,
कल ही जमानत हुई थी आज फिर थाने में है ||
—#31—
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आंसू.
अभी तो छेड़ी ही कहा हे दर्द-ए-दिल की दास्तान हमने
—#32—
आँखें खुली थी इंतजार में किसी के ,
लोग दफना आये हमें कोई लाश समझकर
—#33—
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
—#34—
नहीं लगाऊँगा अब कोई पहरा दिल पर ,
है झूठी ये दुनिया और लोग है लुटेरे.
—#35—
मेरी दिल की किताब को
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो,
कहीं आप की याद, तो कहीं आप मिलेंगे.
—#36—
प्यार की कदर तुझे तब होगी जब ,
तेरा इश्क तेरे सामने किसी और का हो जाएगा
Sad Mood Status In Hindi
—#37—
अलग बात है कि वो,
मुझे हासिल नहीं है।
मगर उसके सिवा कोई,
मेरे प्यार के काबिल नहीं है।
—#38—
बहुत प्यार आता था उस पर जब वो रोते हुए कहती थी……
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गये तो
—#39—
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती
—#40—
राज ज़ाहिर ना होने दो तो एक बात कहूँ..
मैं धीरे- धीरे तेरे बिन मर जाऊँगा..
—#41—
हालात चाहे कितने भी बदल जाए
पर तुम मत बदलना कभी
—#42—
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है
—#43—
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का …….
के भूल जाओ तो मानूँ कि मुझसे मोहब्बत है।
—#44—
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है
मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है
—#45—
बहुत याद आती है ……
�वो� दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये..!!!!
Sad Mood Status
—#46—
अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का,
रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है
—#47—
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको.
—#48—
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..!!