slogans

40+ बाल मजदूरी पर नारे – Slogans on child labour in hindi

Slogans on child labour in hindi

Latest Collection of best Slogans on child labour in hindi (बाल मजदूरी पर नारे). Read and share with friends, relative and social media also. Thanks

बाल श्रम पर नारे

—#1—

अभी तो हमको करनी हैं पढाई, मत करवाओ हमसे कसरत और कमाई!!

Slogans on child labour in hindi
बाल मजदूरी पर नारे

—#2—

बच्चे है देश की शान, मत बेचो इन्हें मजदूरी के हाथ।

—#3—

बच्चे हैं भगवान स्वरुप, श्रम करवाना नहीं अनुरूप ।

—#4—

माता पिता दुश्मन बन जाते हैं, जब वो नन्हे हाथो से काम करवाते हैं!!

—#5—

बाल व्यापार की रोक थाम, हम सब मिल करे ये काम.

2 Lines Slogan on Child Labour
बाल मजदूरी को रोको

—#6—

बालक मजदूरी से नहीं होगा विकास, इसके होंगे गंभीर परिणाम।

बाल मजदूरी पर स्लोगन

—#7—

हमने अब हैं ये ठाना, बाल व्यापर को जड़ से मिटाना.

—#8—

मजदूरी से नहीं होगा यह सपना साकार, उसे छोड़ शिक्षा का करना होगा विचार ॥

—#9—

पढ़ाई पर अब ध्यान धरें, मजदूरी करना बंद करें ।

—#10—

बालक सभी समर्थ बनें, अपने कौशल का विकास करें ।

—#11—

शिक्षा ग्रहण करने का क्षण, छोड़ें मज़दूरी और श्रम ।

—#12—

जीवन में आगे बढ़ें, ज्ञानवान और सक्षम बनें ।

—#13—

मेहनत श्रम जीवन में आवश्यक, शिक्षा का है अपना महत्त्व।

—#14—

बचपन सवारिये देश बढाइये, बाल मजदूरी रोकिये बचपन बचाईये!!

—#15—

बाल श्रम को ख़त्म करें, उनका जीवन नष्ट न करें ।

बाल मजदूरी पर नारे
बाल मजदूरी पर नारे

—#16—

आप समर्थ हों तो किसी गरीब बालक को पढ़ाएँ, ताकि धन के अभाव में वह मजदूरी पर न जाए ।

Best Slogans on Child Labour in Hindi

—#17—

हर शोषित बालक भारत के भविष्य के दौर की एक कमज़ोर कड़ी है!!

—#18—

बच्चों से मत बाल श्रम करवाओ, नन्हे हाथों को न दुःख पहुंचाओ!!

—#19—

ऐसी कौन सी लाचारी, जो बच्चों से छीनी आजादी!!

—#20—

बाल मजदूरी है अभिशाप, बालको से मजदूरी करवाना है पाप!!

—#21—

बच्चों की उम्र है खेलने कूदने की तो क्यूँ बड़ों की ज़िद उनसे कमाई करने की!!

—#22—

जो बच्चों से मजदूरी कराएगा, वह जीवन भर दुख पाएगा।

—#23—

बाल मजदूरी की बेड़ियां काटो, बच्चों को आजाद कराओ।

—#24—

बच्चा-बच्चा करे यही पुकार, अब और नहीं सहेंगे बाल मजदूरी का वार।

—#25—

बच्चों को पढ़ाओ, बाल मजदूरी हटाओ।

2 Lines Slogan on Child Labour

—#26—

बच्चों का उज्जवल भविष्य वही होगा, जहां बाल श्रम नहीं होगा।

—#27—

मजदूरी के चंद रुपयों ने छीन लिया बचपन का प्यार।

—#28—

चलो एक अच्छा काम करें, एक बच्चे को बाल मजदूरी से हटाए।

—#29—

शिक्षा से बाल मजदूरी को दूर भगाएं, देश को अंधकार से बचाएं।

—#30—

बाल मजदूरी करवाओगे, तो मुश्किल में पड़ जाओगे।