Latest Collection of best Slogans on child labour in hindi (बाल मजदूरी पर नारे). Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
बाल श्रम पर नारे
—#1—
अभी तो हमको करनी हैं पढाई, मत करवाओ हमसे कसरत और कमाई!!

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
बच्चे है देश की शान, मत बेचो इन्हें मजदूरी के हाथ।
—#3—
बच्चे हैं भगवान स्वरुप, श्रम करवाना नहीं अनुरूप ।
—#4—
माता पिता दुश्मन बन जाते हैं, जब वो नन्हे हाथो से काम करवाते हैं!!
—#5—
बाल व्यापार की रोक थाम, हम सब मिल करे ये काम.

—#6—
बालक मजदूरी से नहीं होगा विकास, इसके होंगे गंभीर परिणाम।
बाल मजदूरी पर स्लोगन
—#7—
हमने अब हैं ये ठाना, बाल व्यापर को जड़ से मिटाना.
—#8—
मजदूरी से नहीं होगा यह सपना साकार, उसे छोड़ शिक्षा का करना होगा विचार ॥
—#9—
पढ़ाई पर अब ध्यान धरें, मजदूरी करना बंद करें ।
—#10—
बालक सभी समर्थ बनें, अपने कौशल का विकास करें ।
—#11—
शिक्षा ग्रहण करने का क्षण, छोड़ें मज़दूरी और श्रम ।
—#12—
जीवन में आगे बढ़ें, ज्ञानवान और सक्षम बनें ।
—#13—
मेहनत श्रम जीवन में आवश्यक, शिक्षा का है अपना महत्त्व।
—#14—
बचपन सवारिये देश बढाइये, बाल मजदूरी रोकिये बचपन बचाईये!!
—#15—
बाल श्रम को ख़त्म करें, उनका जीवन नष्ट न करें ।

—#16—
आप समर्थ हों तो किसी गरीब बालक को पढ़ाएँ, ताकि धन के अभाव में वह मजदूरी पर न जाए ।
Best Slogans on Child Labour in Hindi
—#17—
हर शोषित बालक भारत के भविष्य के दौर की एक कमज़ोर कड़ी है!!
—#18—
बच्चों से मत बाल श्रम करवाओ, नन्हे हाथों को न दुःख पहुंचाओ!!
—#19—
ऐसी कौन सी लाचारी, जो बच्चों से छीनी आजादी!!
—#20—
बाल मजदूरी है अभिशाप, बालको से मजदूरी करवाना है पाप!!
—#21—
बच्चों की उम्र है खेलने कूदने की तो क्यूँ बड़ों की ज़िद उनसे कमाई करने की!!
—#22—
जो बच्चों से मजदूरी कराएगा, वह जीवन भर दुख पाएगा।
—#23—
बाल मजदूरी की बेड़ियां काटो, बच्चों को आजाद कराओ।
—#24—
बच्चा-बच्चा करे यही पुकार, अब और नहीं सहेंगे बाल मजदूरी का वार।
—#25—
बच्चों को पढ़ाओ, बाल मजदूरी हटाओ।
2 Lines Slogan on Child Labour
—#26—
बच्चों का उज्जवल भविष्य वही होगा, जहां बाल श्रम नहीं होगा।
—#27—
मजदूरी के चंद रुपयों ने छीन लिया बचपन का प्यार।
—#28—
चलो एक अच्छा काम करें, एक बच्चे को बाल मजदूरी से हटाए।
—#29—
शिक्षा से बाल मजदूरी को दूर भगाएं, देश को अंधकार से बचाएं।
—#30—
बाल मजदूरी करवाओगे, तो मुश्किल में पड़ जाओगे।