slogans

पानी बचाओ पर नारे – Slogan on Save Water in Hindi

पानी बचाओ पर नारे – Slogan on Save Water in Hindi

Slogan on Save Water in Hindi :

—#1—

जल ही है जीवन का आधार, जल बचाओ

—#2—

हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना है!

—#3—

पानी की रक्षा | देश की सुरक्षा ||

—#4—

पानी है अमूल्य | पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य ||

—#5—

जल है तो कल है

—#6—

save-water-slogans

पानी की समास्या है विकराल । जल वचाव की बनें मिसाल ।।

—#7—

जल की बर्बादी, जीवन की बर्बादी

—#8—

water-slogans-in-hindi

सब मिलकर करो सहयोग ।
पानी का कभी न करोगे दुरुपयोग ।।

—#9—

आज एक कदम और बढ़ाओ,
जल बचाने की परंपरा बनाओ

—#10—

सुख की एक ही परिभाषा, जल संरक्षण की हो भाषा

— water saving slogans —
—#11—

जल संरक्षण । धरती का रक्षण ।।

—#12—

save water slogan in hindi with picture

आज से यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी को बचाओ

—#13—

जल बचाओ, मरुस्थल हटाओ

—#14—

pani bachao par nare

पानी बचाने का नियम बनाओ, बच्चे बूढ़े सब को बतलाओ

—#15—

जल होगा तो खुशियों का हर पल होगा

—#16—

पानी नहीं बचाओगे, तो प्यास कैसे भुजाओगे

—#17—

आज बूंद-बूंद नहीं बचाओगे,
तो कल बूंद बूंद को तरस जाओगे

—#18—

आज जल नहीं बचाओगे, तो कल अकाल पाओगे

—#19—

जल है अनमोल इसका नहीं है कोई मोल

—#20—

बूँद-बूँद से बनता सागर । पानी से होता जीवन उजागर ।।

—#21—

पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी ।
पानी की कमी से हालत है बुरी ।।

—#22—

इससे पहले की बाहौत देर हो जाए, पानी को बचाए.

—#23—

hindi-slogans-in-hindi

पानी बचाइये । पर्यवरण बढाइये ।।

—#24—

जरुरत अनुसार पानी का कीजिए उपयोग ।
जल वचाव मे आपका होगा सहयोग ।।

—#25—

एक बात कभी न भूलना । पानी कभी व्यर्थ न ढोलना ।।

—#26—

पानी बचाओ पर नारे – Slogan on Save Water in Hindi

पानी से है हरियाली ।
पानी नहीं तो जीवन मे होगी बदहाली ।।

—#27—

पानी बचाने की पहल ।
जल का उचित उपयोग कर लाना होगा बदल ॥

—#28—

देश को अगर हो बचाना |
पानी होगा आपको बचाना ||

—#29—

जल विना जग है सूना |
पानी बचाव का प्रयास करो सबकोई दूना ||

—#30—

परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकों अपनाइए ।
कम कीमत में पानी बचाइए ॥