Looking for the Best Shayari status ? If yes then you are in right place because here we have collected Attitude Shayari in hindi. Read these Cool Attitude Status and share with friends, relative and social media also. thanks
Cool Attitude Status
—#1—
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
—#2—
धूप का तो नाम बदनाम है ग़ालिब जलते तो लोग एक दूसरे से हैं

Hindi Shayari Status
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#3—
पुराने जमाने मे लोग शर्म से ही मर जाते थे
और आज के जमाने मे जहर भी असर नही करता 😜
—#4—
रहते है आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते
—#5—
दवा के झांसे में आता ही नहीं,
दर्द हमारा अब शातिर हो गया है..!

Shayari status
—#6—
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।
—#7—
एक साथ चार कंधे देख कर ज़हन में आया.!
एक ही काफी था, गर जीते जी मिला होता.!!
—#8—
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।
—#9—
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी…
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ…!!
—#10—
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
—#11—
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
hindi shayari status
—#12—
फिर मैं बर्बाद भी हो जाओ ,तो हो जाने दो,
एक हसरत है के वो मेरा मुकद्दर बन जाए..! !
—#13—
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है
चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं
—#14—
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
—#15—
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
—#16—
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।
—#17—
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है
—#18—
यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते तो किसी को अपना कैसे मान लेंगे..!!😢
—#19—
हमें मत सिखा बदमाशी के कानून अगर हमनें शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा
—#20—
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
—#21—
हम जरा खामोश क्या हुए नादान कुत्ते भी आज शोर मचाने लगे

Cool Attitude Status
—#22—
आदमी परख़ने की एक ये भी निशानी है,
गुफ्तगू बता देती है कौन ख़ानदानी है..
—#23—
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
—#24—
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो वो कंधे याद रखता हूँ।
—#25—
चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दुखाते हैं
उनसे थोड़ा दूर रहा जाए
—#26—
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं इसलिए लोग इज्ज़त से नही मेरी इजाज़त से मिलते है।
—#27—
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
—#28—
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
whatsapp status shayari
—#29—
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
—#30—
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा!
—#31—
किसी के गुलाम होने कि आदत नहीं हमारी हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं |

whatsapp status shayari
—#32—
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
—#33—
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है इसीलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है

Cool Attitude Status
—#34—
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.
—#35—
चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब,
खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया |
—#36—
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा |

Shayari status
—#37—
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
—#38—
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
—#39—
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
—#40—
सुना है मोहब्बत का शौक़ नहीं है तुम्हें…🤔
पर… बर्बाद तुम क़माल का करते हो..
—#41—
ना__किसी__के
आभाव__में__जीता__हूँ!!
ना__किसी__के__
प्रभाव__में__जीता__हूँ!!
ज़िन्दगी__मेरी__%B
दोस्तों अगर आपको Shayari status पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Telegram पर भी फॉलो करे ..!! बहुत बहुत धन्यवाद !