slogans

बेटी बचाओ पर 35+ सर्वश्रेष्ठ नारे (स्लोगन) – Save Girl Child Slogans In Hindi

बेटी बचाओ पर 35+ सर्वश्रेष्ठ नारे (स्लोगन) - Save Girl Child Slogans In Hindi

Save Girl Child Slogans In Hindi

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर हिंदी स्लोगन – Hindi Slogans on Save Girl Child – Slogan on Girl Education in Hindi

—#1—

जिस घर में होता बेटी का सम्मान,
वह घर होता स्वर्ग समान

—#2—

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ ।

बेटी बचाओ पर स्लोगन – Slogan on Beti Bachao Beti Padhao

—#3—

बेटी को अधिकार दो,
बेटे जैसा प्यार दो!

Beti padhao beti bachao

Beti padhao beti bachao slogans


—#4—

जब – जब खड़ी उठी है नारी,
हर किसी पर पड़ी है भारी.

—#5—

न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ,
होश में आओ, बेटी बचाओ!

—#6—

जब घर में संकट आते है,
तब बेटियां ही उससे बचाते है.

Save Girl Child Slogans

Save Girl Child Slogans


—#7—

खुशियो के फूल खिलाती बेटी,
घर आँगन महकती बेटी!

—#8—

अब न बनाओ कोई नया किस्सा,
बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा.

Hindi Slogans on Save Girl Child

Hindi Slogans on Save Girl Child


—#9—

बेटी नहीं है किसी से कम,
मिटा दो अपने सारे भ्रम.

—#10—

कन्या संतान बचानी है,
भ्रूण हत्या मिटानी है!

बेटी बचाओ पर स्लोगन – Slogan on Beti Bachao Beti Padhao

—#11—

बेटी है तो कल है.

—#12—

आओ घर-घर अलख जगायें
कन्या-संतान को गले लगायें!

—#13—

हर घर में अब आवाज उठेगी,
बेटियां भी अब आगे बढेंगी.

—#14—

बेटियों को बराबरी का दर्जा दीजिये,
समाज में जागरूकता फैलाइये ।

—#15—

स्वर्ग में चाहते हो स्थान,
नारी का करो सम्मान ।

—#16—

सृष्टि का सृजन है ”बेटी”
घर का आँगन है “बेटी”।

—#17—

ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से जोड़ते जाओ
“बेटी बचाओ” “बेटी पढ़ाओ” ।

—#18—

“बेटियों” को मत रखो निरक्षर
“बेटियाँ” भी बनेंगी बड़ी अफसर ।

—#19—

अपनी सोच का करो सुधार,
बिन बेटी न चले संसार

Save Girl Child Slogans In Hindi बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर हिंदी स्लोगन – Hindi Slogans on Save Girl Child – Slogan on Girl Education in Hindi

—#20—

खुले आसमान की ऊँची उड़ान है “बेटी”
हर माँ-बाप का गर्व और सम्मान है “बेटी”।

—#21—

बेटी नहीं है कोई बोझ,
तुम अपनी यह बदलो सोच

—#22—

बेटी को मरवाओगे तो दुल्हन कहा से लाओगे।

—#23—

नारी तूही घर का गहना,
तुझमे ही माँ, बीबी और बहना।

—#24—

अश्लीलता को दूर भगाओ,
अपनी बेटियों को बचाओ.

—#25—

हर बेटी की यही पुकार,
हमारे जीवन में अब करो सुधार.

—#26—

नारी को बराबरी का प्रतिनिधित्व दीजिये,
देश को विकास के पथ पर दौड़ाइए ।

—#27—

हर लड़की है आपकी इज्जत,
इसे दहेज़ से न करो बेइज्जत.

—#28—

बेटिओ से ज्यादा कोई नहीं प्यारा,
बेटिया ही बनेगी आपका सहारा?

—#29—

जैसे जल है तो जीवन है,
वैसे बेटी है तो कल है

—#30—

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ,
एक आदर्श माँ-बाप कहलाओ.

—#31—

विकसित राष्ट्र की हो कल्पना,
बेटियों को होगा पढ़ना ।

—#32—

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी ,
तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी ।

—#33—

हमारी बेटी है दुर्गा की शक्ति, यही देश को बनाएगी महाशक्ति.

—#34—

खुशहाली आएगी – खुशहाली आएगी,
जब आपकी बेटी आपके लिए कमा के लाएगी.

—#35—

माँ नहीं होगी तो बेटी नहीं,
बेटी नहीं होगी तो बेटा भी नहीं.