images jokes messages motivational Quotes shayari slogans sms status

Powerful Motivational Shayari ! शक्तिशाली प्रेरक शायरी

Powerful Motivational Shayari

Hello Friends, how are you? We have published Powerful Motivational Shayari . Looking for the Best Shayari. you will not find such Shayari anywhere else. If yes then you are in the right place because here we have collected Powerful Motivational Shayari .

Please read this, you will know it is specially created for you. Read these Shayari and share them with friends, relatives, and on social media. I hope you like this Shayari in Hindi post. Thanks!

शक्तिशाली प्रेरक शायरी

—#1—Powerful Motivational Shayari

थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है,
वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है!!

—#2—

आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी।

—#3—

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

—#4—

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

—#5—

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

—#6—

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

—#7—

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

—#8—

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

—#9—

बहुत मजबूत हो जाते हैं वह लोग जो अंदर से टूट जाते हैं..,
जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ कि दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाए.

—#10—

डर गम दर्द क्यों नहीं है तेरे अंदर..,
खुद के बनाए पिंजरे से निकाल कर देख तू भी एक सिकंदर.

—#11—

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है..,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है..,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना..,
समय कैसा भी हो गुजर जाता है.

जुनून मोटिवेशनल शायरी

—#12—

ये रास्ते ले जायेंगे ऊँचाइयों के शिखर तक, हौंसला रख,
कभी सुना है कि… अँधेरे ने सवेरा होने न दिया हो।

—#13—

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।

—#14—

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

—#15—

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।

—#16—

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

—#17—

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

—#18—

मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

—#19—

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

—#20—Powerful Motivational Shayari

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे!!

—#21—

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है,
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है

—#22—

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे!!

—#23—

स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो,
जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है,
जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।

—#24—

सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं,
और अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.

—#25—

अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.

—#26—

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते,

—#27—

आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते,
जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.

—#28—

जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो,
हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.

shayari on cute smile

—#29—

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं,
यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.

—#30—

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये,
और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा.

—#31—

यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं,
जब तक की आप रुकें नहीं.

—#32—

उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों,
फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे.

—#33—

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

—#34—

चाहे जितना मोटिवेशनल शायरी पढ़ लो
लेकिन कामयाब होने की जो प्रेरणा
रिश्तेदारों के तानों से मिलती है वह किसी और से नहीं मिल सकती..!!

—#35—

वो आदमी सफल नहीं हो पता।
जिसमे नाकामी का खौफ, सफलता की चाहत से ज्यादह हो।

—#36—

हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट

—#37—

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

—#38—

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है!!

—#39—

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए

—#40—

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।

—#41—

कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।

—#42—

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते ।

—#43—

हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव
चली सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली

—#44—

खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा .. अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी , अभी पूरा आसमान बाकी है

—#45—

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

—#46—

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

—#47—

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है

—#48—

दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को
प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में ।

—#49—

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी .

—#50—

खुद को किसी की अमानत समझाकर ,
हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं … !

—#51—

है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे , जीतने दुःख देने है दे ,
जितनी मुश्किलें देनी है लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द कोसहने की ताकत दे

आशा है की आप लोगो की हमारी हिंदी शायरी पोस्ट पसंद आया होगा। इशी तहर का नया हिंदी शायरी हर रोज लता रहता हूं। हम चाहते है आने वाले समाये में आपको इसी ब्लॉग में हरेक कटेगरी की मजेदार शायरी मिले। हमरी टीम में सभी कैटेगरी के स्पेसलिस्ट है और सभी अपने कटेगरी पर काम कर रहे है। आशा है की आप सभी को हमारा मजेदार हिंदी शायरी पसंद आएगा। हम सभी ऐसे टॉपिक पर काम करते जो आप सबको पसंद आये। आप कमेंट में जरूर बताये!

आप हमारी सभी मजेदार शायरी पेज पसंद कर सकते है। हमारी Hindipro ब्लॉग में सभी प्रकार के हिंदी मजेदार शायरी पेज है। अगर आपको किसी टॉपिक पर आप शायरी चाहते हैं तो आप कमेंट करें ! कमेंट में बताया गया शायरी इसे भी ज्यादा मजेदार धमाकेदार होगा।

मुझे आशा है की आपको शायरी पसंद आया होगा। आप इसे दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इसी तरह के मज़ेदार शायरी पसंद और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!