Read the latest collection of Two Line Status, 2 line Status, Short staus Hindi, Two Line Hindi Status.
—#1—
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
हर फैसले होते नहीं, सिक्के उछाल कर..
यह दिल के मामले है.. जरा संभल कर!!
—#3—
चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!
- बदमाशी खतरनाक स्टेटस
- टॉप 20 सुन पगली स्टेटस, देख पगली कोट्स
- 100+ Best Facebook/Whatsapp Funny status
- Attitude status in Hindi for Facebook/Whatsapp
- Latest Happy New Year Message, Shayari & Status in Hindi
ये भी पढ़े ⇓
—#4—
ना तंग कर…..जीने दे …..ऐ जिन्दगी …..
तेरी कसम हम….तेरे आगे हार गये है……
—#5—
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

one liner status in hindi
—#6—
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं
—#7—
लड़~झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है💕

One Line Status
—#8—
इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा,रिवाज़ है साहब,
हीर के बगैर रांझा मर जायेगा…
—#9—
हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी ….
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई …
—#10—
अपना 👦तो कोई दोस्त नही 😌 है,
सब साले 👫 कलेजे ❤ के टुकडे है ।। 😘👫
—#11—
आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो,
लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो..!!
—#12—
One Liner True Whatsapp Status about Life
ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ ,
बचपन की ज़िद समझौतों में बदल जाती है।

2 Line Life Status
—#13—
कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं।
—#14—
तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर, सब घर वाले
मुझ पर शक करते हैं…..!♥️

—#15—
तुम जो कहते हो ना..!ख़ुश रहा करो….!!!
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो…!!
—#16—
दवा जब असर ना करे,
तो नज़रें 👀उतारती है माँ ……
ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है
—#17—
इंसान तो हर घर में पैदा होता है
पर इंसानियत कहीं -कहीं ही जनम लेती है।
—#18—
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..
एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए
—#19—
नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग …
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
—#20—
ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं। …
जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।
—#21—
तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.

one line status for fb
—#22—
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
—#23—
अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,आशिक़ हो या हो आतंकवादी
—#24—
वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यों रखती है,
मैं किस हाल में जिंदा हूँ तू ये सब खबर क्यों रखती है।
—#25—
जरुरत तोड देती है इन्सान के घमंड को…,
न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता…!!
—#26—
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम –
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है॥
—#27—
#तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर #सुबह..
—#28—
अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है, मेरा यक़ीन तो करो।
—#29—
ज़ख़्म तो बहुत है बिना दाग के ,
जो ज़ख़्म दिल पर हो उसका दाग कैसा
—#30—
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो….
ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…

Short Status
—#31—
एक #तस्वीर जलानी है अभी,
हाँ मगर #आँख में पानी है अभी।
—#32—
खैर कुछ तो किया उसने…
चलो #तबाह ही सही।
—#33—
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं।
—#34—
माफ़ी गल्तियों की होती है ..
धोखे की नहीं।
—#35—
उम्र चाहे कितनी भी हो,
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती।
—#36—
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

One Line Whatsapp Status
—#37—
ए दर्द कुछ तो डिस्काउंट दे,
मैं तेरा रोज़ का ग्राहक हूँ।
—#38—
कद्र करना सीख लो,
न जिंदगी बार बार आती है न लोग।
—#39—
रुलाया ना कर ऐ ज़िंदगी,
मुझे चुप कराने वाला कोई नही है।

—#40—
चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को,
संभालने की भी एक हद होती है।
—#41—
मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है,
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है।
—#42—
परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं।
—#43—
इंसान की ख़ामोशी का मतलब ये है कि वो टूट चूका है
—#44—
नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग …
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
—#45—
दिल के अहसास दिखाए नहीं,
महसूस किये जाते हैं।
—#46—
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर।