images messages motivational shayari slogans sms status wishes

Navratri Shayari ! नवरात्रि शायरी

Navratri Shayari

Hello Friends, how are you? We have published Navratri Shayari. Looking for the Best Shayari. you will not find such Shayari anywhere else. If yes then you are in the right place because here we have collected Navratri Shayari.

Please read this, you will know it is specially created for you. Read these Shayari and share them with friends, relatives, and on social media. I hope you like this Shayari in Hindi post. Thanks!

नवरात्रि शायरी

—#1—

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

—#2—Navratri Shayari

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

—#3—

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

—#4—

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

—#5—

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.

—#6—

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

—#7—

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
जय माँ दुर्गा

—#8—

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
जय माता दी।

—#9—

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

—#10—

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी”

—#11—

पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी…!

Navratri ki shubhkamnaye in hindi

—#12—

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पुरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
जय माता दी

—#13—

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें ।

—#14—

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना ।

—#15—

या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।

—#16—

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.

—#17—

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।

—#18—

समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.

—#19—

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।

—#20—

दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.

—#21—

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी .

—#22—

माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं.

—#23—

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.

—#24—

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.

—#25—

माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली.

—#26—

जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।

—#27—

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.

—#28—

खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.

सुविचार माँ दुर्गा शायरी

—#29—

दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.

—#30—

घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.

—#31—

घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.

—#32—

जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ,
अपने सोये भाग्य जाएँ,
जो अपने मन को भक्ति में लगाये,
जीवन के वह सारे सुख पाए.

—#33—

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

—#34—

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।

—#35—Navratri Shayari

मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं!!!

—#36—

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

नवरात्रि शायरी हिन्दी

—#37—

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो

—#38—

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..

—#39—

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….

—#40—

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी.

—#41—

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

—#42—

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं माँ से पुकार !! “जय माता दी”

—#43—

सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

—#44—

बहुत दूर अभी जाना है
चिंतन का दामन थामा है
क्यों डरु इस बेहरुपी ज़माने से
जब मेरी माँ ने मुझे अपना माना है

—#45—

नवरात्रि स्पेशल शायरी
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने उसे बुला लेंगे
मैया है दिल की बड़ी भोली
बातों में उसे लगा लेंगे

—#46—

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो
इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है

—#47—

मेरे दिल मे क्या है माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं तेरी सेवा में जीवन बिता दूं
आते जाते जो मिलता है वो सब अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहने लगे जबसे जीवन स्वर्ग सा लगता है

—#48—

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो

—#49—

जिसने सच्चे मन से
जय माता दी बोल दिया
समझो माता रानी ने उसके लिए
कुबेर का खजाना खोल दिया

—#50—

जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने अपने आँचल में आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में
एक तूने ही सहारा दिया

—#51—

पूरी दुनिया है जिसकी चरण में
श्रध्दा है उसकी चरण में
पूरी दुनिया जिसे माँ कहकर पुकारती है
नमन है उस माँ के चरण में

आशा है की आप लोगो की हमारी हिंदी शायरी पोस्ट पसंद आया होगा। इशी तहर का नया हिंदी शायरी हर रोज लता रहता हूं। हम चाहते है आने वाले समाये में आपको इसी ब्लॉग में हरेक कटेगरी की मजेदार शायरी मिले। हमरी टीम में सभी कैटेगरी के स्पेसलिस्ट है और सभी अपने कटेगरी पर काम कर रहे है। आशा है की आप सभी को हमारा मजेदार हिंदी शायरी पसंद आएगा। हम सभी ऐसे टॉपिक पर काम करते जो आप सबको पसंद आये। आप कमेंट में जरूर बताये!

आप हमारी सभी मजेदार शायरी पेज पसंद कर सकते है। हमारी Hindipro ब्लॉग में सभी प्रकार के हिंदी मजेदार शायरी पेज है। अगर आपको किसी टॉपिक पर आप शायरी चाहते हैं तो आप कमेंट करें ! कमेंट में बताया गया शायरी इसे भी ज्यादा मजेदार धमाकेदार होगा।

मुझे आशा है की आपको शायरी पसंद आया होगा। आप इसे दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इसी तरह के मज़ेदार शायरी पसंद और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!