Hello Friends, how are you! We have published Mata-Pita Par Shayari. Looking for the Best Shayari. you will not find such Shayari anywhere else. If yes then you are in the right place because here we have collected Mata-Pita Par Shayari in Hindi.

Read this, you will know that it is specially created for you. Read these Shayari and share them with friends, relatives, and on social media. Hope you like this Shayari in Hindi post. Thanks!

Mata Pita Shayari in Hindi

—#1—

फूल कभी बार बार नहीं खिलते…
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता….
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…..
लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…
माँ बाप नहीं मिलते !!

—#2—

माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है…!!

—#3—

इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ,
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!

mata-pita-pr-shayari

—#4—

मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे,
मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है!

—#5—

बंद किस्मत के लिए,
कोई ताली नहीं होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती,
जो झुक जाएँ माँ-बाप के चरणों में,
उसकी झोली,
कभी खाली नहीं होती!

—#6—

इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो…माता पिता…..
की जनत भी मिलेगी…..!!

—#7—

सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते है
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है!!

—#8—

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता हैं!

mata-pita-pr-shayari

—#9—

माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,
दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,
सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,
अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं!

—#10—

माँ को चूल्हे मे जलता हुआ देखा है,
बाप को धुप मे तपता हुआ देखा है,
मेने फ़रिश्तो को तो नही देखा,
मैने माँ-बाप को ज़रूर देखा है!

—#11—

माँ को चूल्हे मे जलता हुआ देखा है,
बाप को धुप मे तपता हुआ देखा है,
मेने फ़रिश्तो को तो नही देखा,
मैने माँ-बाप को ज़रूर देखा है!

Mata Pita Shayari in Hindi

—#12—

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!

—#13—

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते!

—#14—

बस आज सबको कहनी एक छोटी सी बात है,
माँ-बाप के बिना हमारी क्या ही औकात है!

—#15—

दिल से निभाता रहा मैं इश्क़ की रस्मों को,
पर खुदगर्ज़ी में भला कैसे तोड़
देता माँ-बाप की कसमों को!

—#16—

अपना एक ख्वाब पूरा करने के लिए
वो बहुतों के ख्वाब तोड़ देते है,
बड़ी कम्बख्त होती हैं वो औलादे,
जो महबूब के लिए माँ-बाप को छोड़ देते है!

—#17—

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा!

—#18—

औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं,
वरना दुनिया वाले तो सिर्फ उँगलियाँ उठाते हैं!

—#19—

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं!

—#20—

अपनो के दरमियान सियासत बेकार है,
मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है,
रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हो तो,
सारी इबादत बेकार हैं!

—#21—

गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता,
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता!

—#22—

बहुत ख़ूबसूरत सा रिश्ता है माँ,
फ़लक से जो उतरा फ़रिश्ता है माँ,
वो बच्चों की धुन में है ऐसी मगन,
ज़रा सी नहीं होती उस को थकन,
है कोई रिश्ता माँ जैसा तो बता दो,
कहाँ से इतना प्यार माँ लाई ये बता दो!

—#23—

माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती है!

—#24—

माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धुल हैं!

—#25—

जिंदगी में कभी माँ के पहनावे
पर शर्म नहीं करनी चाहिए,
और जिंदगी में कभी बाप
की गरीबी पर शर्म नहीं करनी चाहिए!

—#26—

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं!

—#27—

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी!

—#28—

किसी ने रोज़ा रखा,
किसी ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ,
जिसने ” मा – बाप ” को अपने पास रखा !

माता-पिता पर शायरी

—#29—

जीवन की सच्चाई यही है, बात नही है आम,
मा बाप की सेवा करो, समझो हो गया चारो धाम !

—#30—

ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,
बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ!

—#31—

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ!

—#32—

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की
जिसने सेवा करी अपने माँ-बाप की!

—#33—

माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं
जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं.!

—#34—

दोस्त लोग अक्सर कहते हैं कि हमारा पहला प्यार भुलाए नहीं भूलता,
लेकिन पता नहीं वहीं लोग अपने माँ बाप के प्यार को कैसे भूलते है!

—#35—

माता पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का क़र्ज़ भी औलाद नही चुका सकती!

—#36—

माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं,
एक आप कभी बड़े नहीं होते,
और दुसरा माँ बाप कभी बुढ़े नहीं होते!

shayari on Mata Pita

—#37—

दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
माँ बाप के बिना गरीब होता हैं!

—#38—

ज़िन्दगी में अच्छा लिवास हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं,
हसीन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं,
और ज़िन्दगी में आप जैसा पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं!

—#39—

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
‘पिता’ ही है जिसमें सबकी जान बस्ती है!

—#40—

मुफ़्त में तो सिर्फ माँ बाप का प्यार ही मिलता है इस दुनिया में
वरना तो दुनिया के बाकी रिश्तों में कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है!

—#41—

दुनिया में हर किसी का कर्ज चुकाया जा सकता है,
पर माँ बाप का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता!

—#42—

आज हज़ारो के नोटों में भी वो ख़ुशी कहाँ,
जो ख़ुशी माँ से मिलने वाले एक रुपये के सिक्के में होती थी!

—#43—

पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी हैं,
दुनिया का सबसे मधुर संगीत तो मेरी माँ की लोरी हैं!

—#44—

माँ बाप हर किसी की जगह ले सकते है,
लेकिन माँ बाप की जगह कोई नहीं ले सकता!

—#45—

पिता को पूजने से सद्बुद्धि आती है,
और माँ को पूजने से सुख समृद्धि आती ह!

—#46—

जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है,
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है!

—#47—

जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है,
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है!

—#48—

हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा,
गुडिया हु मैं पापा की,
और मेरे सबसे प्यारे दोस्त हॆ पापा!

—#48—

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन!

—#49—

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते!

—#50—

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया!

—#51—

हे भगवान!
बस इतना काबिल बनाना मुझे की
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ!

आशा है की आप लोगो की हमारी हिंदी शायरी पोस्ट पसंद आया होगा। इशी तहर का नया हिंदी शायरी हर रोज लता रहता हूं। हम चाहते है आने वाले समाये में आपको इसी ब्लॉग में हरेक कटेगरी की मजेदार शायरी मिले। हमरी टीम में सभी कैटेगरी के स्पेसलिस्ट है और सभी अपने कटेगरी पर काम कर रहे है। आशा है की आप सभी को हमारा मजेदार हिंदी शायरी पसंद आएगा। हम सभी ऐसे टॉपिक पर काम करते जो आप सबको पसंद आये। आप कमेंट में जरूर बताये!

आप हमारी सभी मजेदार शायरी पेज पसंद कर सकते है। हमारी Hindipro ब्लॉग में सभी प्रकार के हिंदी मजेदार शायरी पेज है। अगर आपको किसी टॉपिक पर आप शायरी चाहते हैं तो आप कमेंट करें ! कमेंट में बताया गया शायरी इसे भी ज्यादा मजेदार धमाकेदार होगा।

मुझे आशा है की आपको शायरी पसंद आया होगा। इसी तरह के मज़ेदार शायरी पसंद और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!