make money

Uc News से घर बैठे लाखो कैसे कमाए?

Uc News से घर बैठे लाखो कैसे कमाए? make money from uc news in hindi

make money from uc news in hindi :– हेलो hindipro में आपका स्वागत है। आज हम आपको बतानेवाले है कि Uc News से घर बैठे लाखो कैसे कमाए? अगर आप भी यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है।

Uc News chines giant अलीबाबा ग्रुप की uc वेब कंपनी की ट्रेंडिंग न्यूज़ collecting प्लेटफार्म है। जिसे कुछ साल पहले ही चीन में लांच किया गया था। uc news को मिली सक्सेस को देखते हुए 6 जून 2016 को इंडिया में ऐप version और uc ब्राउज़र में इनबिल्ट फीचर के रूप में लांच किया गया। 400 मिलियन यूज़र्स के साथ uc ब्राउज़र दुनिया का दूसरा सबसे पॉपुलर ब्राउज़र है।

Uc News क्या है :

Basically uc news क्रिकेट, पॉलिटिक्स, मनी, बिज़नेस, इंटरेस्टिंग न्यूज़, साइंस टेक्नोलॉजी, जैसे 20 से अधिक categorys से रिलेटेड न्यूज़ रजिस्टर्ड पब्लिशर्स से कलेक्ट करती है और अप्रूवल प्रॉसेस के बाद स्मार्टफोन यूजर्स के रेकमन्देशन्स के अनुसार serve करती है।
Uc ब्राउज़र की इंडिकन स्मार्ट फ़ोन यूज़र्स तक अछि पहचान होने के कारण यह बिज़नेस 6 महीनों में ही हिट हो गया।

Uc News पब्लिशर एकाउंट के लिए रिक्वायरमेंट्स :

यदि अगर आप भी ब्लॉगर है तो आप uc न्यूज़ पर कंटेंट लिख कर पैसे कमा सकते है, पर इसके कुछ रिक्वायरमेंट्स है जो आपको पूरे करने होंगे।

  1. हिंदी या इंग्लिश में ब्लॉग हो।
  2. कंटेंट ओरिजिनल और क्वालिटीवाला हो।
  3. पोस्ट में use की गई इमेज कॉपीराइट के रूल को वायलेट ना करता हो।
  4. पैन कार्ड होना चाहिए।
  5. पेमेंट लेने के लिए बैंक एकाउंट।

Uc न्यूज़ पब्लिशर एकाउंट कैसे बनाये :

  1. आपको सिर्फ नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है।
  2. Uc web पर विजिट करे और sign up पर क्लिक करे।
  3. ईमेल इनबॉक्स में वेरिफिकेशन कोड आयेगा। वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करे।
  4. टाइप ऑफ एकाउंट चुने। यदि आप ब्लॉगर है तो पर्सनल चुने और यदि organization है तो organization चुने।
  5. Account इंफॉर्मेशन में आपको आपकी डिटेल्स भरनी है। डिटेल्स पूरी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करदे। अगर आपने अपनी इंफॉर्मेशन सही से भरी है तो uc न्यूज़ टीम आपका एकाउंट 5 दिन के अंदर बन जायेगा।
  6. Account approve होने के बाद आपको uc टीम से मेल आएगा। उसके बाद आप uc न्यूज़ प्लेटफार्म पर आर्टिकल्स डालकर पैसे कमा सकते है।

दोस्तो अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस पोस्ट से संबंधित आपको कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।