images jokes messages motivational Quotes shayari slogans sms status wishes

Maa Durga Shayari in Hindi ! माँ दुर्गा शायरी हिंदी में

Maa Durga Shayari in Hindi

Hello Friends, how are you? We have published Maa Durga Shayari in Hindi. Looking for the Best Shayari. you will not find such Shayari anywhere else. If yes then you are in the right place because here we have collected Maa Durga Shayari in Hindi.

Please read this, you will know it is specially created for you. Read these Shayari and share them with friends, relatives, and on social media. I hope you like this Shayari in Hindi post. Thanks!

माँ दुर्गा शायरी हिंदी में

—#1—

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

—#2—

Maa Durga Shayari in Hindi

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार.

—#3—

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.

—#4—

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर
संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि
का वास हो.जय माता दी.

—#5—

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।

—#6—

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन
को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण
में है माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।

—#7—

माँ दुर्गे, माँ अम्बे माँ जगदम्बे, माँ भवानी
माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी माता रानी आपकी
हर मनोकामना पूरी करे.जय माता दी.

—#8—

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं.

—#9—

माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती.

—#10—

माता रानी वरदान ना देना हमे
बस थोडा सा प्यार देना हमे
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे.

—#11—

शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली,
देखों शान माँ की है बड़ी निराली.
जय माता दी.

माँ दुर्गा की विदाई शायरी

—#12—

माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं, नौ रूपों
की भक्ति का पर्व हैं, माँ का आशीर्वाद पाने
का पर्व हैं, हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं।

—#13—

मेरी शेरो वाली माता तुम्हारा सिर
पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार
होते है जहाँ भी देखता हु मेरी माता को
मुझे तो बस आपके ही दीदार होते है.

—#14—

प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का
नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का
एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
जय माँ दुर्गा.

—#15—

माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
प्रेम से बोलो जय माता दी।

—#16—

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं.

—#17—

मैया जी उपकार करते रहना कोई
ना हमारा है हे मैया इस दुनिया में
बस आप का ही सहारा है जय माता दी।

—#18—

मेरी शेरो वाली माता तेरा साथ है तो मुझे
क्या कमी है अंधेरो में मिल रही है मुझे
तेरी रोशनी है जय माता दी।

—#19—

माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की
भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।जय मतादी.

—#20—

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो
चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है.

—#21—

जिनकी रक्ष माँ करें मार सके ना कोय
भवसागर से पार लागए बाल ना बांका होय।

—#22—

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं शरण में ले लिए जाते हैं
जय माता दी.

—#23—

माँ दुर्गा की “अर्चना” का पर्व हैं,
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं.

—#24—

माँ तेरे दरवार की उच्ची निराली शान है
जो वी तेरा हो गया तू रखेया उस डा मान है
जय माता दी।

—#25—

अपने मुझे बहुत कुछ दिया है मेरी मैया
आपका शुक्रिया है आपका शुक्रिया।
जय माता दी।

—#26—

माता रानी जी उन्हें भी खुश रखना
जो हमें खुश नहीं देख सकते मोज़ा
करदे लाल दातिए मोज़ा ने जय माता दी।

—#27—

कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
माँ काली के भक्ति में तेरा शीश झुकाना
ही बहुत हैं

—#28—

चाहे दुःख हो चाहे सुख हो दिल ने तुझे की
पुकारा माता रानी, जहाँ को तो रब का है पर
मुझे तो अम्बे माँ तेरा ही सहारा।
जय माता दी।

माता रानी का आशीर्वाद शायरी

—#29—

माता रानी मुझे अपने अंचल में
छुपा लो गले से लगा लो के और मेरा
तुम्हारे शिवा कोई नहीं। जय माँ अम्बे।

—#30—

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा सब सपने सच हो गए.

—#31—

हमको था इंतज़ार वो घडी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद रानी आ गई
भरने सारे दुःख माता अपने दुवार आ गई।

—#32—

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

—#33—

नवरात्री के इस पावन पर्व पर
माँ नैना देवी आप के नैनो की रक्षा करे
माँ चिंतपूर्णी आप की सभी चिंता दूर करे,
माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामना पूरी करे

—#34—

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि।

—#35—

माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

—#36—

माँ के दर पर जाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं

भक्ति शायरी

—#37—

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
जय माता दी।

—#38—

पापियों के पाप को करती है नाश,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं
इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.

—#39—

मां का रूप है कितना मनभावन
तन,मन और जीवन हो गया पावन
मां के कदमों की आहट से गूंज उठा मेरा घर आंगन।
हैप्पी नवरात्रि

—#40—

भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन में जो माँ दुर्गा को बसाये,
उसकी हर तमन्ना पूरी हो जाये।

—#41—

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।

—#42—

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
जय माता दी।

—#43—

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी,
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।

—#44—

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
जय माँ दुर्गा

—#45—

जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और,
मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि।

—#46—

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी।

—#47—

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

—#48—

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

—#49—

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

—#50—

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

—#51—

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

आशा है की आप लोगो की हमारी हिंदी शायरी पोस्ट पसंद आया होगा। इशी तहर का नया हिंदी शायरी हर रोज लता रहता हूं। हम चाहते है आने वाले समाये में आपको इसी ब्लॉग में हरेक कटेगरी की मजेदार शायरी मिले। हमरी टीम में सभी कैटेगरी के स्पेसलिस्ट है और सभी अपने कटेगरी पर काम कर रहे है। आशा है की आप सभी को हमारा मजेदार हिंदी शायरी पसंद आएगा। हम सभी ऐसे टॉपिक पर काम करते जो आप सबको पसंद आये। आप कमेंट में जरूर बताये!

आप हमारी सभी मजेदार शायरी पेज पसंद कर सकते है। हमारी Hindipro ब्लॉग में सभी प्रकार के हिंदी मजेदार शायरी पेज है। अगर आपको किसी टॉपिक पर आप शायरी चाहते हैं तो आप कमेंट करें ! कमेंट में बताया गया शायरी इसे भी ज्यादा मजेदार धमाकेदार होगा।

मुझे आशा है की आपको शायरी पसंद आया होगा। आप इसे दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इसी तरह के मज़ेदार शायरी पसंद और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!