Welcome to Hindipro Love Shayari in Hindi For Girlfriend and Boyfriend with images , love shayari image , beautiful hindi love shayari, love hindi shayari. Read and share with your friend and relative and social media also. Thanks
Love with Shayari images
—#1—
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
—#3—
लाजवाब कर देते हैं तेरे खयाल दिल को,
मोहब्बत तुझसे अच्छा तेरा तसव्वुर है।
Images for Love Shayari in Hindi
—#4—
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..!

love shayari in hindi for girlfriend
—#5—
ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा,
गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा,
किसी और को क्यों देखे ये आँखें,
जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा।

- सैड शायरी हिंदी में
- Heart Touching Shayari – हर्ट टचिंग हिंदी शायरी
- Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी हिन्दी में।
- Latest Valentine Day Shayari
ये भी पढ़े ⇓
—#6—
खुदा जाने मोहब्बत कौन-सी मंजिल को कहते हैं?
न जिसकी इब्तिदा ही है, न जिसकी इंतिहा ही है।
—#7—
एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया,
मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।
hindi shayari love sad
—#8—
इतनी शिद्दत से मुझको ना देखा करो,
लुट ना जाए कहीं मेरी दीवानगी,
सनम ऐसे पत्थर ना पूजा करो,
मिल ना जाए उसे भी कहीं जिंदगी।
—#9—
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,

beautiful hindi love shayari
—#10—
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
—#11—
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

—#12—
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह..
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई….
Romantic Shayari
true love shayari
—#13—
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।

—#14—
ख़ुदा महफूज़ रखें आपको तीनों बलाओं से.
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनों की निगाहों से
रोमांटिक शायरी
—#15—
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
—#16—
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

beautiful hindi love shayari
—#17—
चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..
लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।
—#18—
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।

—#19—
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
—#20—
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।
—#21—
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
—#22—
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।
—#23—
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
—#24—
र मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
—#25—
प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,
जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे,
आप ही हमारे होठो की हँसी हो,
अगर जिंदगी में न मिले तो चाह
कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।
—#26—
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है ..
—#27—
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है..
Romantic Shayari On Love
—#28—
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है!@Romantic Shayari On Love
—#29—
उलझा रही है मुझको,
यही कश्मकश आजकल..!!तू आ बसी है मुझमें,
या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ??

—#30—
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
love shayari for boyfriend
—#31—
बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।
—#32—
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते हैं।
—#33—
काश के कोई मेरे आंसूओं की कीमत जान लेता कोई,
छोड़ कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।
—#34—
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।
—#35—
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
—#36—
अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,
और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।
—#37—
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!
—#38—
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने !
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने !
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल !
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
true love shayari
—#39—
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
—#40—
ज़्यादा कुछ नही बस तेरा साथ चाहिए !
जमाने को जलाने के लिए बस इतना ही काफ़ी है !!
—#41—
बदनाम करते हैं लोग मुझे जिसके नाम से !
क़सम खुदा की जी भर के कभी उसको देखा भी नहीं !!
—#42—
चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।
—#43—
जब हमे धोखा मिला प्यार में,
तो जीवन में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,
पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।
—#44—
चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है !
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!
—#45—
मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं !
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं !
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा !
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं !!
—#46—
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं !
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं !!
—#47—
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता
—#48—
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में!
—#49—
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ..
—#50—
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं,
तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं,
तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं,
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं..
—#51—
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद !
लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !!
—#52—
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको,
सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं..
—#53—
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
—#54—
राहे वफ़ा में ऐसा मकाम आये,
की तेरे सिवा कोई और काम न आये।
—#55—
मुलाक़ात हो आपसे ,
कुछ इस तरह हमारी…..
सारी उम्र बस एक,
मुलाक़ात में गुज़ार लूँ…

—#56—
मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,
बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,
अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,
ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।
—#57—
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
—#58—
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
—#59—
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।
—#60—
Woh Rakh Le Kahin Apne Paas Humein Qaid Karke,
Kaash Ke Humse Koi Aisa Gunaah Ho Jaaye.
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।
—#61—
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
—#62—
अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।
—#63—
ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।
—#64—
मुझे ये दिल की बीमारी ना होती अगर तू इतनी.प्यारी ना होती !!
—#65—
हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर है,
तुम्हारे लिए दिल तो क्या जान भी हाजिर है।
—#66—
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।
—#67—
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।
—#68—
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
—#69—
तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।
—#70—
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
—#71—
इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।
—#72—
हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।
—#73—
सारी दुनियां के रूठ जाने से मुझे कोई गर्ज़ नहीं !
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता हैं !!
—#74—
इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।
—#75—
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है,
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है..
—#76—
हथेलियो पर मेहदी का जोर ना डालिये,
दब के मर जाएगी लकीरे मेरे नाम की Iii
—#77—
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महेंगी पड़ी हमको,
भुला दिया ये कहकर की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो !!
—#78—
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!
—#79—
सबसे यूं मिलना के जैसे दिल में कोई दुख न हो !
मुझमे ये खूबी है सब खामियों के बावजूद !!
—#80—
किसी मासूम लम्हे में किसी मासूम चेहरे से !
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है !!