Hello Friends, how are you? We have published Kiss Day. Looking for the Best Shayari. you will not find such Shayari anywhere else. If yes then you are in the right place because here we have collected Kiss Day.
Please read this, you will know it is specially created for you. Read these Shayari and share them with friends, relatives, and on social media. I hope you like this Shayari in Hindi post. Thanks!
होठों पर किस करने वाली शायरी
—#1—

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसों से महक जाने दो|
दिल मचलता है और साँस रूकती है,
अपने होंठो को अब तो मुझे छू लेने दो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#2—
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है।
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#3—
बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है ,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है ,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम ,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#4—
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किश करेंगे।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#5—
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना ,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#6—
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#7—
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#8—
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#9—
मुझे मालूम नही की मेरी आँखों को तलाश किस की है,
वैसे तुझे देखता हूँ तो मंजिल का गुमान होता है।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#10—
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तु।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#11—
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था है,
कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
किस लेने के लिए शायरी
—#12—
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#13—
आप एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो एक सपना जैसी हो,
होठो से छू कर पी जाऊ आपको,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#14—
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूँगा।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#15—
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी के,
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#16—
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#17—
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,
हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#18—
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#19—
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नै शुरवात का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जेसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#20—
साँसों में बड़ी बेकरारी है,
आँखों में कई रात जगे,
कहीं कभी लग जाये दिल तो,
कहीं फिर दिल ना लगे।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#21—
जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आँखें बंद,
तुम्हे miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#22—
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाएं हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#23—
होंठ तेरे बहुत नशीले है सनम नैन तेरे शराबी है,
शौंक सें हमें पिलाओ हम तेरे दीवाने है,
हम सें यू न नजरे तुम फेरना हम हो जायेंगे पागल,
जान हमारी निकाले है तेरी तिरछी नजरों का ये काजल।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#24—
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#25—
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऎसे,जेसे मेरे होंठ तेरे औऱ तेरे होंठ मेरे नाम हो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#26—
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#27—
एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि,तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गई।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#28—
मैने तुझसे जमाने की खुशी मांगी है,
एक हल्की सी मेरे लब पे हंसी मांगी है,
सामने तुझको बैठाकर देरा दीदार करूं,
जी में आता है जी भर के तुझे प्यार करूं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
रोमांटिक कपल लव स्टोरी शायरी
—#29—
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठों से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#30—
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#31—
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो आप,
एक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे जैसे,
मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो जैसे।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#32—
ना आप कुछ कहना,ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना,हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#33—
मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ,
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले,
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले,
फिर रिक्शा कर लेंगे।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#34—
ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#35—
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#36—
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
रोमांटिक किस वाली शायरी
—#37—
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#38—
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#39—
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#40—
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#41—
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#42—
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#43—
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#44—
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#45—
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#46—
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा खुशबू बनकर फिजा में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#47—
वो होंठ चूम कर बोली कैसी हूँ मैं।
हमने भी सच बोल दिया…
तीखी मिरची हो तूम।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#48—
हर रोज तुझे pyaar करूं
हर रोज तुझे yaad करूं
हर रोज तुझे miss करूं
और आज के दिन मैं तुझे kiss करूं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#49—
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
तुम्हारे संग इस मौसम में खुलकर झूम लेते हैं,
तुमसे प्यार तो जनम जनम का कर लिया मैंने,
आओ आज एक दुसरे के लबों को चूम लेते हैं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#50—
आज लब से लब की बात हो जाने दो,
आज दो जिस्मो को एक हो जाने दो,
किसी भी कीमत पर दिल तेरा होना चाहता है,
तो आशिक को आज थोडा और बदनाम होने दो।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
—#51—
जी चाहता है आज तेरे लबों को छु लू,
प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
आके सिमट जाओ मेरी बाँहों में सनम,
सारी हसरतें आज अपनी पूरी कर लूं।।
!!!!हैप्पी किस डे!!!!
आशा है की आप लोगो की हमारी हिंदी शायरी पोस्ट पसंद आया होगा। इशी तहर का नया हिंदी शायरी हर रोज लता रहता हूं। हम चाहते है आने वाले समाये में आपको इसी ब्लॉग में हरेक कटेगरी की मजेदार शायरी मिले। हमरी टीम में सभी कैटेगरी के स्पेसलिस्ट है और सभी अपने कटेगरी पर काम कर रहे है। आशा है की आप सभी को हमारा मजेदार हिंदी शायरी पसंद आएगा। हम सभी ऐसे टॉपिक पर काम करते जो आप सबको पसंद आये। आप कमेंट में जरूर बताये!
आप हमारी सभी मजेदार शायरी पेज पसंद कर सकते है। हमारी Hindipro ब्लॉग में सभी प्रकार के हिंदी मजेदार शायरी पेज है। अगर आपको किसी टॉपिक पर आप शायरी चाहते हैं तो आप कमेंट करें ! कमेंट में बताया गया शायरी इसे भी ज्यादा मजेदार धमाकेदार होगा।
मुझे आशा है की आपको शायरी पसंद आया होगा। आप इसे दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इसी तरह के मज़ेदार शायरी पसंद और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!