Latest Collection of best Army Status (आर्मी स्टेटस), Army attitude Status. Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
Indian Army Status 2021
—#1—
जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है!!

Army Status
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं!
Respect Indian Army

—#3—
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे.
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंदी
—#4—
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
—#5—
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।

—#6—
इश्क तो करता है हर कोई…
महबूब पर मरता है हर कोई…
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई…
—#7—
फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा।
बारूद बन कर चिता जलेगी कफन वर्दी का होगा। #वीर_जवान
—#8—
जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है।
—#9—
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए!
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए!
—#10—
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।”– भारतीय सेना
—#11—
#फौजी 💪 भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और #दिल ❤️ मे सारा #हिंदुस्तान 🌎 रखते हैं,
अभिनंदन #Indian #Army 🙏🙏
—#12—
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है!
Indian Army Zindabad
—#13—
हौसला #बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी 💪 है फौलादी #जिगर रखते हैं।
जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩
आर्मी स्टेटस 2021
—#14—
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के #दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.
Bharat Mata Ki Jai
—#15—
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे 🚩 का नसीब बसता है
—#16—
जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ ❤️ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.
—#17—
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत ❤️ का कर्ज चुका रहा हैं
—#18—
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द 🙏 #Indian_Army 🚩
—#19—
दुश्मन की छाती पर तिरंगे 🚩 को लहराऊंगा,
या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा.

Indian Army Status
—#20—
दूध मांगोगे तो #खीर देंगे,
अगर उंगली उठाई हमारे #हिन्दुस्तान 🌎 पर तो #चीर देंगे
—#21—
जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान 🌎 के वीरों का होगा।
—#22—
ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक
डायरेक्ट दिल ❤️ से
—#23—
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
Best Army Status 2021
—#24—
न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं

Army attitude Status
—#25—
अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है
—#26—
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
—#27—
करता है तू छिपकर हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
—#28—
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳
—#29—
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारेvएक जवान ने
पाकिस्तानी जवान को..
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुते मारने पडते है।
—#30—
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
—#31—
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”
—#32—
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.