Hindi Diwas Shayari in Hindi : – सबसे पहले आप सभी दोस्तों को Hindi Diwas की शुभकामनाये, हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हिंदी दिवस पर एक से बढ़कर एक शायरी, मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को ये Hindi Diwas Shayari collection अच्छा लगेगा !

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
Hindi Diwas Shayari 2021
—#1—
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल.
—#2—
हर कण में बसी है हिन्दी, मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें, मेरा मान है हिंदी, मेरी शान है हिन्दी।
—#3—
हाथ में तुम्हारे देश की शान, हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।
—#4—
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है
—#5—
हिंदी पूरे विश्व का हो गान,
हिंदी को बनाये भारत की शान.
—#6—
आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार.

Shayari on Hindi Diwas
—#7—
हिन्दी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखो पे बिठाएँगे
यह भारत माँ का गहना है
हिंदी दिवस पर शायरी
—#8—
हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है
—#9—
हिन्दी मेरा इमान है
हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा
प्यारा हिन्दुस्तान है
—#10—
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं
—#11—
वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
—#12—
हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें,
हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं।