If you’re looking for Happy Birthday Wishes In Hindi with HD wallpaper for free to wish your friend, brother, sister, boyfriend, girlfriend in Hindi then we have latest collections of birthday wishes so that you can share with your near and dear and tell them how much you love them and how much you care about them..
- Birthday Shayari | हैप्पी बर्थडे शायरी
- 100+ Free Happy Birthday Images & Pictures
- 100+ Free Happy Birthday Images & Pictures
- Best 150+ Romantic Birthday Wishes for Husband
- Top 150+ Birthday Wishes For Friend
- Top 250+ birthday wishes for sister
- Top 100+ Birthday Wishes For Brother
जन्मदिन की बधाई | Happy Birthday Wishes
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो
Janamdin ki shubhkamnaye in Hindi
birthday wishes in hindi
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका..
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से..

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!!
Happy Birthday.
Happy Birthday Wishes For Best Friend in Hindi
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को..
तुम्हारे इस जन्मदिन पर
ये दुआ है हमारी ,
सदा खुशियों से भरी रहे
ये ज़िन्दगी तुम्हारी
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
जन्मदिन के शुभकामनाए सन्देश हिंदी में
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएँ.~~~~HAPPY BIRTHDAY ~~~~
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!~~~Happy Birthday ~~~~
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच ।
खिलते रहे आप लाखों के बिच ।।
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच ।
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच ।।
जन्म दिन की शुभ कामनाये..
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद
आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको.
Happy Birthday
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा HAPPY BIRTHDAY
फूलो की वादियों में बसेरा हो आप का,
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका।
Wish You Very Happy Birthday.
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…
जन्मदिन की शुभकामनाये!
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक ।
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…
ये पल ये दिन ये तारीख है जब भी आई,
हमने प्यार से जन्मदिन की मैफिल है सजाई,
हर समा पर नाम लिखा है दोस्ती का,
इस चाँद सी रौशनी में तेरी सूरत है समाई।
Happy Birthday To You.
फूलों सी तू सदा मुस्कुराए , पँछियों की तरह सदा चहचाए ,
जो भी चाहो तुम ज़िन्दगी में , भगवान् करे वो तुम्हें बिन माँगे ही मिल जाए, जनमदिन मुबारक हो बहन।
बीते ख़ुशी से तुम्हारा हर जन्मदिन और हर रात भी सुहानी हो ,
जिस मंज़िल की तरफ भी तुम कदम बढ़ाओ , वहां फूलों कलियों की बरसात हो
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा
उम्र आपकी हो सूरज जैसी याद रखे जिसे हमेशा दुनिया
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहे हर बार
“Happy Birthday”
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.
Wish you Happy Birthay Brother!.