blogging tips & tricks

Gravatar Kya Hai? Gravatar par Photo Set Kaise Kare ?

Gravatar Kya Hai Photo Set Kaise Kare

हेलो hindipro में आपका स्वागत है। आज हम आपको बतानेवाले है कि Gravatar Kya Hai? और इसमें फ़ोटो सेट कैसे करे। यह सब हम आपको एकदम सरल और आसान शब्दो मे समजाएँगे।

Gravatar का अविष्कार वर्डप्रेस के लिए हुए है और gravatar की मदत से आप वर्डप्रेस में अपनी फोटो सेट कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले gravatar पर एकाउंट बनाना पड़ेगा।

जब आप वर्डप्रेस के किसी भी ब्लॉग पर कमेंट करेंगे तो वह पर आपको अपनी फोटो शो होगी। बहुत लोगो को इस बात की जानकारी नही होती है कि वह फ़ोटो कैसे सेट कर की कमेंट करते एक्ट शो हो।

आज की इस पोस्ट में आपको gravatar की हेल्प से प्रोफाइल फोटो सेट करने के लिए पुरी जानकारी मिलेगी।

Gravatar Kya Hai? Isme Account Kaise Banaye

Gravatar एक वर्ल्ड वाइड recognized avatar है। Gravatar का इस्तेमाल वर्डप्रेस में फोटो को अवतार के रूप में सेट करने का काम है। Gravatar को Tom Preston Werner ने वर्ष 2007 में बनाया था।

Gravatar में एकाउंट बनाना बहुत आसान है। बस आपके पास एक ईमेल id होनी चाहिए। फिर आप gravatar की वेबसाइट में जाकर create your own gravatar पर क्लिक करे।

Step 1 :

अगर आपने पहले ही वर्डप्रेस में एकाउंट बना लिया है तो आपको gravatar में sign up करने की जरूरत नही है, आप डायरेक्ट वर्डप्रेस पर id और password डालकर लॉगिन कर सकते है।

Gravatar में sign up करने के लिए ईमेल id एंटर कीजिये।

अब एक user name fill कीजिये, पर यह username यूनिक होना चाहिए।

अब एक स्ट्रांग पासवर्ड चूस कीजिये।

फाइनल sign up बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Also Read : DND Kya Hai? Ise Activate Aur Deactivate Kaise Kare

Step 2:

जैसे ही आप sign up बटन पर क्लिक कर लेते है तो gravatar एक लिंक सेंड करता है आपकी ईमेल id पर जिसको ओपन करके आपको वेरिफिकेशन करना है।


जब आप इस लिंक पर क्लिक करते है तो एकाउंट वेरीफाई हो जाता है और gravatar में एकाउंट बन जाता है। ग्रावतर में एक से ज्यादा ईमेल id को ऐड किया जा सक्तक है।

Gravatar Par Photo Kaise Upload Kare :

Step1 : gravatar की वेबसाइट पर लॉगिन होकर ऐड an image पर क्लिक करे।

Step2: अब अपने कंप्यूटर से कोई इमेज सेलेक्ट करके अपलोड कर दीजिए और दूसरे ऑप्शन में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल कॉपी करके पेस्ट कर दीजिए।

Also Read : महात्मा बुद्ध के अनमोल विचार – Lord Buddha Quotes in Hindi

Step3: अगर आपके कंप्यूटर में कोई फ़ोटो नही है तो आप webcam कैमरा स्टार्ट कर फ़ोटो क्लिक करके अपलोड कर सकते है।

Gravatar Par Photo Kaise Set Kare :

gravatar की सेटिंग करना बहुत आसान है। Gravatar की सेटिंग में जाकर नाम, इमेज, वेबसाइट डाल दीजिए।

सबसे पहले my profile पर क्लिक कीजिए।

यह पर अपना first name और last name एंटर कीजिये।

अब अपना फुल नाम एंटर कीजिये।

डिस्प्ले नाम मे को8 नाम फइलल कर दीजिए जो आप वर्डप्रेस पोस्ट और कमेंट में शिव करना चाहते है।

Location  में अपनी जगहा का नाम फील कीजिये।

About me : इसमे अपने बारे में 2-3 लाइन में लिखे।

पूरी कॉलम हो जाने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपकी प्रोफाइल ग्रावतर पीकर फिक्स हो गयी है। अब वर्डप्रेस यूजर प्रोफाइल में आपका फ़ोटो दिखेगा।

Conclusion

हेलो अगर यह पोस्ट आपको पसंद आये तो इसे शेयर करे और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।