Looking for the Best Dukhi shayari ? If yes then you are in right place because here we have collected zindagi se dukhi shayari. Read these दुखी शायरी and share with friends, relative and social media also. thanks
Dukhi shayari hindi
—#1—
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए।
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना,
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफन ओढ़ लेंगे
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना!
—#3—
निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से,
भीगे कागज़ की तरह,
न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के।
—#4—
दर्द भी वही और राहत भी वही,
मेरी मुश्किलें और, बुरी आदत भी वही
उसे भूलना हर सहर मक़सद है मेरा
हर सुबह फ़िर बेमतलब सी चाहत भी वही!
—#5—
एक शख्स पास रह के समझा नहीं मुझे,
इस बात का मलाल है शिकवा नहीं मुझे,
मैं उस को बेवफाई का इलज़ाम कैसे दू
उसने तो दिल से ही चाहा नहीं मुझे !
—#6—
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है हमें मालूम नहीं!
—#7—
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता,
एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता।
—#8—
ऐ खुदा बुला ले अब तो अपने पास मुझे,
क्यों मुझसे तू और इम्तेहान लिए जाता है,
अब किसी को जरुरत नहीं है जहाँ में मेरी
ये इंसान यहाँ पर बेमतलब जिए जाता है!
—#9—
माफ़ करो मुझको
अब ख़तम हो गए हम
तुम्हे अपना कह कह कर
अब दुखी हो गए हम!
—#10—
एक झटका बहुत जरूरी था जनाब
अपनी हद से निकल जो गए थे हम,
घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं है इश्क
इबादत है कारोबार नहीं है
खोकर पता चलती है कीमत किसी की
कोई पास हो तो कहा पता चलता है
—#11—
दर्द को दर्द अब होने लगा है
दर्द अपने गम में खुद रोने लगा है
अब हमें दर्द से डर नहीं लगेगा
क्योकि दर्द हम को छु कर
खुद सोने लगा है!
zindagi se dukhi shayari
—#12—
मुझसे मोहब्बत का तुम्हारा ख्याल अच्छा
मगर यह ख्याल , ख्याल तक ही अच्छा है!
—#13—
मै याद भी करू अगर तो क्या
वो दो पल की मोहब्बत
या वो बरसो की बेवफाई!
—#14—
🔥 बुरा वक्त बता कर नहीं आता 🔥
💪 पर सिखा कर बहुत कुछ जाता है…! 😊
—#15—
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!
—#16—
अभी एक टूटा तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क न पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था।
—#17—
तरस आता है मुझे अपनी, मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब, रोया नहीं जाता।
—#18—
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,
न वो वापस लोटी, न मोहब्बत दोबारा हुई..!
—#19—
मोतियों से पिरोया मोहब्बत को मैंने ,
बस भूल इतनी हुई धागा कच्चा चुन लिया मैंने ।।
—#20—
तोडा कुछ इस अदा से रिश्ता उस ने की,
सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे….!

—#21—
अगर बे-परवाहों की कोई दुनिया होती,
तो मेरा यार वहाँ का बादशाह होता !
—#22—
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी!
—#23—
आधी अधूरी बातें मन पे बोझ होती है ,
किसी से कह दिया करे किसी की सुन लिया करे ।।
—#24—
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में!!
—#25—
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर
किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा!
—#26—
लोगो से सीखा है …
मैंने ज्यादा मीठा बोलने वाला इंसान अंदर से कड़वे और
कड़वा बोलने वाले लोग अंदर से मीठे होते हैं!
—#27—
मुझे अक्सर उन्हीं बातों ने सबसे ज्यादा रुलाया जिन
बातों के जवाब में मैंने कहा ” कोई बात नही !!
—#28—
सुना है चुप चाप सी रहती हो,
सच बताओ कहाँ खोयी रहती हो !
dukhi shayari hindi
—#29—
अब बयाँ करने की आदत नहीं रही,
वरना मुझे शिकायतें आज भी है तुमसे !
—#30—
दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई क्या देगा मुफ्त में
यहां कफन नहीं मिलता तो बिना गम के प्यार कौन देगा!
—#31—
अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मज़ाक किया करते है।
—#32—
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की…
हर वह शख्स अकेला है, जिसने मोहब्बत की है!
—#33—
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं!
—#34—
♠️🖤खूबसूरत सा वो एक पल था🥰
पर क्या करें, वो मेरा गुजरा हुआ कल था♠️🖤
—#35—
☝️वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते🤷🏻♂️
👉छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया😏😎
—#36—
इश्क़ में तुम तो सिर्फ रुसवा हुए हो,
मगर हम तो तमाशा हो गए है !
#दुखी #जिन्दगी
Dukh bhari Shayari
—#37—
टूटता तारा देखकर मांगते हैं कुछ ना कुछ लोग ,
अगर वह दे सकता तो खुद क्यों टूट जाता!
—#38—
फिकर होने लगती है तुम्हारी,
जब तुम सताते नहीं हो !
—#39—
हर बात बयाँ करूँ ये जरुरी तो नहीं,
कुछ बात तुम भी तो महसूस करों !
—#40—
तुझे पाया एक बार भी नहीं,
और खो दिया बहुत बार.