Latest Collection of best Bhai Dooj Status In Hindi (भाई दूज स्टेटस). Read and share with friends, relative and social media also. Thanks
—#1—
प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
—#2—
उपहार नहीं प्यार चाहिए,
भाई तेरी बहना को तेरा साथ चाहिए।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!!

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#3—
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन,
प्रेम और विश्वास का बंधन,
तेरे माथे पर लगाऊ चंदन,
मांगु दुआएं तेरे लिए हर पल।
हैप्पी भाई दूज
—#4—
प्यारे भैया घर मेरे आना,
मुस्करा कर गले मुझे लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना,
दुआएं लेकर मेरी जाना।
Happy Bhai Dooj..!
—#5—
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरा भईया है
WISH YOU A VERY HAPPY BHAIDOOJ
—#6—
राजा भैया जल्दी से आजा,
मिलकर अपनी बहन से,
कर ले पुरानी यादें ताजा,
लगवा कर तिलक माथे पर,
भाई दूज का फर्ज निभाजा।
भाई दूज की शुभकामनाएं!!
Happy Bhai Dooj 2019
—#7—
ये त्योहार है कुछ खास,
बनी रहे हमारे प्यार की मिठास
HAPPY BHAI DOOJ
—#8—
फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.!!
—#9—
न सोना न चांदी
न कोई हाथी की पालकी
बस मेरे से मिलने आओ भाई
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई
हैप्पी भाई दूज
—#10—
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में
भाई दूज की शुभ कामनायें
—#11—
धनवंतरी आरोग्य दे
दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे
दीपावली सम्पति और वैभव दे
राम राम संपर्क व कीर्ति दे
भाई दूज भाई-बहिन का प्यार दे
—#12—
प्रेम से सज़ा है ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है
तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है
भाई दूज की बधाई
भाई दूज स्टेटस इन हिंदी
—#13—
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
—#14—
प्रेम से सज़ा है ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है
तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है
भाई दूज की बधाई
—#15—
ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
हैप्पी भाई-दूज
—#16—
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj
—#17—
आज मुझे उन क्षणों
की याद आ रही है
भैया जब हमने आपके
साथ वक़्त बिताया था
हैप्पी भाई दूज
—#18—
अभी नहीं आये तो चली जाऊंगी मैं
फिर शायद ना कभी लौट के आ पाऊंगी मैं
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कहीं
मगर तेरे बिन ना तेरा घर छोड़ पाऊंगी मैं
Happy Bhai Dooj
—#19—
दिल की यह कामना है कि तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरी हों,
तुम्हारे कदम चूमे कामयाबी, घर में कभी ना कोई कमी हो,
अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन, कभी ना प्यार में कमी हो.
हैप्पी भाई दूज
—#20—
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में
Happy Bhai Dooj Status In Hindi
—#21—
बहन मांगे भाई का प्यार, नहीं चाहे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj
—#22—
भैया दूज का त्यौहार है
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है
—#23—
आसमां में है जितने तारे उतनी खुशी मिले तुम्हें,
सूरज की रोशनी जितना नाम हो तुम्हारा,
उन्नति की राह मिले तुम्हें।
इसी दुआ के साथ भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं
—#24—
बहिन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार
हैप्पी भाई दूज