Looking for the Best Barish status ? If yes then you are in right place because here we have collected barish status in hindi. Read these बारिश शायरी स्टेटस and share with friends, relative and social media also. thanks
Barish status
—#1—
उस प्यार को हम सच्चा नहीं कहते है,
जिसे बारिश में अपने महबूब की याद ना आये.
—#2—
ये बारिश भी तेरी ओर खिचने का प्रयास करती है ☺️
—#3—
ख़ुद को इतना भी न बचाया कर,
बारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर।
—#4—
ज़रा ठहरो , बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता.
—#5—
जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पायेंगे,
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम देख तो पायेंगे।

Barish Status
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#6—
अब कौन घटाअों को, घुमड़ने से रोक पायेगा,
ज़ुल्फ़ जो खुल गयी तेरी, लगता है सावन आयेगा.
—#7—
घंटों तक भिगोया बारिश ने मुझे फिर
भी में कोरा का कोरा ही रह गया।।🔥
—#8—
बारिश समझनी है तो किसानों के चेहरे पढो..
इन शायरियों ने तो इसे इश्क के दायरे में बांध रखा है !
—#9—
ये मत पूछ मझसे, कितनी मोहब्बत है उससे,
आग लग जाती है मुझे अगर बारिश की बूँद भी छू ले उसे।

—#10—
हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने को,
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को।
—#11—
आज मेरी पूरी हुई ख्वाहिश,
दिल खुश करने वाली हुई बारिश।
बारिश शायरी स्टेटस
—#12—
शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है,
मेरे अन्दर बारिश होती रहती है
—#13—
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।
—#14—
जब-जब बादल बरसता है,
सनम से मिलने को दिल तरसता हैं.
—#15—
तुम थे तो पिछली बारिश ज़िन्दगी थी।
इस बार तो सिर्फ पानी बरस रहा है।
—#16—
कहीं फिसल ही न जाऊं तेरी याद में चलते-चलते..
रोक अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश का समाँ हैं.
—#17—
जितना देखू, जितना महसूस करू,
जितना सुनू कम सा लगता है।
ये बारिश का मौसम तुम सा लगता है।
—#18—
मौसम- ऐ -बारिश का गुरुर तो देखो लगता है
जैसे तुमसे मिल के आया हो
—#19—
हम अक्सर इश्क़ की बारिश में रहते हैं,
और वो कभी भीगने को तयार नहीं होते।
—#20—
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है।
—#21—
धुप सा रंग है और खुद है वो छाँवो जैसा
उसकी पायल में बरसात का मौसम छनके..
—#22—
आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना,
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना.
—#23—
किस को ख़बर थी साँवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं
सावन आया लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं
—#24—
भीनी सी खुश्बू लिए याद आई एक कहानी,
ये मौसम की बारिश और बारिश का पानी।,
—#25—
इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं ,
कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर..
—#26—
भला काग़ज़ की इतनी कश्तियाँ हम क्यों बनाते हैं,
न वो गलियाँ कहीं हैं अब न वो बारिश का पानी है.
—#27—
जो मुँह पे आ रही थी वो पाँव से लिपट गयी,
बारिश के बाद मिट्टी की फितरत ही बदल गयी।
—#28—
होंठो पे हंसी तो हो मगर,
आँखों में बरसात ना आये.
barish shayari Status
—#29—
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है.
—#30—
मेरे शहर का मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
लगा जैसे आसमां को जमीन से प्यार हो गया.
दोस्तों अगर आपको बारिश शायरी पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Telegram पर भी फॉलो करे ..!! बहुत बहुत धन्यवाद !