Browse 100+ best Attitude Shayari In Hindi for Boys/Girls :
—#1—
गुजरे हुए लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास गहरी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ सब लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने-आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।
—#2—
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं।

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
- Attitude status in Hindi for Facebook/Whatsapp
ये भी पढ़े ⇓
—Killer attitude shayari—
—#3—
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं ।
तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे..।।
—#4—
हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो
गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
—#5—
मेरे मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये
—#6—
माना की तू किसी रानी से कम नही,
लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही।

—#7—
सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।
—#8—
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
—#9—
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे.
—#10—
रहते आस पास ही हैं पर पास नही होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं, बस वो खास नही होते।
khatarnak attitude shayari
—#11—
ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।
—#12—
हमारे दिल में भी झांको अगर मिले फुर्सत,
हम अपने चेहरे से इतने नज़र नहीं आते।
—#13—
नुमाइश करने से मोहब्बत बढ़ नहीं जाती,
सच्ची मुहब्बत तो वो भी करते है,
जो इज़हार तक नहीं करते
—#14—
बैठता वहीं हूँ जहाँ अपनेपन का अहसास है मुझको,
यूँ तो ज़िंदगी में कितने ही लोग आवाज देते हैं मुझको |
attitude shayari in hindi for whatsapp
—#15—
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है ?
—#16—
पसंन्द आया तो दिल में, नही तो दिमाग में भी नही ।

—#17—
सनम तेरी नफ़रत में वो दम नही,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये मोहब्बत है कोई खेल नही,
जो आज हंस के खेला और कल रो के भुला दे
—#18—
शायरीयो का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी है,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी है |

—#19—
हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर
मोबाइल?हाथ ??मै लेले.. तो वो भी गरम हो जाता है…
—#20—
भाई की पहोंच #दिल्ली से लेकर #कब्रस्तान तक हैं ,
आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर #दुश्मन कब्रस्तान तक ।
—#21—
#पगले #शेरनी की #भूख, ओर #हमारा_लुक #दोनो �ही #जान_लेवा हे ।।
—#22—
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं |
—#23—
दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे..
—#24—
कोई वादा ना कर, कोई ईरादा ना कर
ख्वाईशो मे खुद को आधा ना कर
—#25—
टीवी के #Mute_Button के आगे
और हमारे #Attitude के आगे हर किसी की बोलती बंद हो जाती है..
attitude shayari in hindi for whatsapp
—#26—
“पत्थर से पत्थर टकरायेगा तो आग लगेंगी और
#humse से जो टकरायेगा उसकी 100% वाट लगेगी.”
—#27—
हमारा #attitude कुछ ऐसा है दोस्तों,
हम #लड़कियो से प्यार कम करते है #पटाते ज्यादा है और
#दुश्मनो को मारते कम है #घसीटते ज्यादा है …
—#28—
बारुद जैसी है मेरी शक्शीयत ..
जहा से गुजरता हुं, लोग जलना शुरु कर देते हैं……

—#29—
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना,
जब सामने बादशाह हो ।
—#30—
मुजे एक ने पूछा: कहा रहते हो मैंने कहा
औकात मे साले ने फिर पूछा कब तक.
मैंने कहा: सामने वाला रहे तब तक.
Attitude Shayari In Hindi
—#31—
जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे….।।
—#32—
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोकेबाजी है,
अपनी तो Life में Attitude ही काफी है।
—#33—
शेर अपना शिकार करते हैं और हम अपने Attitude से वार करते हैं।
—#34—
इतना Attitude न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।
—#35—
बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं,
हम अपने आधे दुश्मनों को तो बस यूँ जी जला देते हैं।
—#36—
किरदार में मेरी भले ही अदाकारियां नही है,
खुद्दारी है, Attitude है, पर मक्कारियां नही है।
—#37—
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।
—#38—
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
—#39—
हम कभी किसी के आगे सिर झुकाया नही करते,
हम कभी अपने आँसू बहाया नही करते,
हम जो एक बार चले गए तो तुम्हे पछताना तो पड़ेगा,
क्योंकि हम कभी लौट कर आया नही करते।
—#40—
हम वो नही जो किसी के गम में मर जाये,
हम तो वो समुंदर हैं जो कहीं भी बिखर जाएं,
तू तरसता रहना चाहत की बूंद बूंद को,
हम वो बादल हैं जो प्यार बन कर बरस जाएं।
एटीट्यूड शायरी 2019 – Attitude Shayari In Hindi for Boys/Girls, Attitude shayari images in Hindi, jabardast attitude shayari in hindi