tips & tricks blogging wordpress

WordPress Blog में One Single Push Notification कैसे लगाए !

one-signal-notification

Hello Earners, Welcome to HindiPro. दोस्तों इस ब्लॉग पर हम आपको इन्टरनेट से जुडी हर जानकारी को देते हैं. इन्टरनेट पर आज सब कुछ सम्न्भव है. जिनमे से एक सबसे Important Part इन्टरनेट से पैसे कमाना है. उसके भी तरीके हमने यहाँ Share किये हैं. ये पोस्ट भी उसी से जुडी है. तो आज हम आपको Blog में One Single Push Notification कैसे लगाए की जानकारी देंगे.

ये एक Bell की तरह आपके ब्लॉग पर दिखाई देता है. इस पर क्लिक करते ही आपका कोई भी यूजर Subscriber में बदल जाता है. तो आज हम आपको इसी Bell के बारे में बताएंगे। इस Bell को Push Notification कहा जाता है जिसको One Singel Plugin की मदद से Setup किया जाता है

तो आज इस Post में जानेंगे कि WordPress में One Single Push Notification Plugin का सेटअप कैसे किया जाता है One Single Push Notification को blog में इसीलिए लगाया जाता है ताकि कोई यूजर हमारे ब्लॉग पर आए तो उसकी मदद से ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सके. इसको Plugin की मदद से Set Up करना होगा अगर आप भी इस Plugin को अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही Useful है

आपने देखा होगा कि कुछ Populer वेबसाइट जैसे फेसबुक Push Notification का Use करती है। लेकिन अब यह बहुत पॉपुलर होता जा रहा है अब छोटी साइट्स भी इसका Use करती है क्योंकि Web Push Notification से आप ज्यादा से ज्यादा Subscriber तक पहुच सकते हो। आज में आपको बताएंगे कि WordPress Blog में कैसे OneSingle की मदद से Web Push Notification लगा सकते है

One Single Push Notification कैसे लगाए Step by Step जानकारी हिंदी में

आपने देखा होगा कि कुछ Populer वेबसाइट जैसे फेसबुक Push Notification का Use करती है। लेकिन अब यह बहुत पॉपुलर होता जा रहा है अब छोटी साइट्स भी इसका Use करती है क्योंकि Web Push Notification से आप ज्यादा से ज्यादा Subscriber तक पहुच सकते हो। आज में आपको बताएंगे कि WordPress Blog में कैसे OneSingle की मदद से Web Push Notification लगा सकते है जिसकी जानकारी हम आपको कुछ Steps में देंगे.

Step 1 – सबसे पहले आपको आपके WordPress Blog में Plugins में जाकर One Single Push Notification को Install करना होगा और उसे Activate करना होगा

Step 2 – जब आप One Single Push को install करके activate करेंगे तो आपको WP Dashboard में Left side में नीचे की ओर OneSignal Push का Option दिखा होगा. उस पर क्लिक करे. जब आप OneSignal Push के Notification पर क्लिक करेंगे.तब आपको Wp पर ऊपर OneSignal दिखेगा. आपको ऊपर दिए हुए One Single पर click करना है।

Step 3 – जब आप one single पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने new page open होगा जो आपको one single की website पर ले जाएगा।

उसके बाद अब आपको log in पर क्लिक करना है फिर वह आपको one single का ईमेल ओर पासवर्ड मांगेगा अगर आपके पास वो नही है तो आप नीचे दिए हुए बटन से Sign up करे

Step 4 – Account बनाने के बाद आपको One Single की साइट पर आकर login करना है

Step 5 – जब आप One Single में sing in करेंगे तो आपके सामने Add New Application का ऑप्शन होगा। आपको उस पर क्लिक करना है ओर अपने ब्लॉग का नाम Enter करना है

Step 6 – अब आपको स्क्रीन पर एक Popup दिखाई देगा. आपको इसको Close कर देना है

Step 7 – अब आपको Close All Application का Option Show होगा वह yes करे उसके बाद सेटिंग के बटन पर क्लिक करे वहां आपको बहुत सारे ऑप्शन Show होंगे

इनमे आपको Google Chrome ओर Firefox Mozilla के आगे लिखे Configer पर click करना है। उसके बाद आपसे आपके blog का URL मांगा जाएगा उसमे आप अपने ब्लॉग का यूआरएल Enter करे. उसके नीचे आपसे फिर से यूआरएल मांगा जाएगा उसमे भी आपको अपने ब्लॉग के Icon का यूआरएल एंटर करना है अब आपसे पूछा जाएगा कि आपकी साइट Https है या नही। आपको इसमे अपने साइट के Https होने पर Https पे क्लिक करना है व न होने पर दूसरे Option पर

Step 8 – जब आप save करेंगे तब आपके सामने जो पुराना पेज था वो ओपन हो जाएगा अब आपको इसमे keys ओर IDs का Option दिखेगा. Keys ओर IDs पर क्लिक करने के बाद आपके पास 2 Keys आएगी। अब आपको नए टैब में अपने ब्लॉग का डैशबोर्ड ओपन करना है

Step 9 – अपने WordPress Dasboard में One Single Push में क्लिक करे वहा आपको 2 Option मिलेंगे एक Setup का एल Configer का, आपको Configer के पे Click करना है वहा आपसे 2 Keys मांगी जाएगी

जो Keys One Single की साइट पर थी उन Keys को पहली Key को कॉपी करके पहली में ओर दुसरी Key को कॉपी करके दूसरी में पेस्ट करे. जो Box दिए है इनमें एंटर करे। इसके बाद मेने नीचे जो इमेज दी हैं. उसके जैसे आपको कुछ Setting करनी है

Sent Notification Settings

इसमे आपको तीनो ऑप्शन को Enable कर देना है Title में आप जो Title Subscriber को दिखाना चाहते हो वो एंटर करना है

Prompt Setting and Notify Button

इसमे आपको पहले वाले सभी ऑप्शन सीलेक्ट करने है बस लास्ट के 2 ऑप्शन को छोड़ देना हैअब आपको सेव के बटन पर क्लिक करके सेव कर देना है। फाइनली आपका One Single Push Notification Setup हो गया है

तो इस तरह आप अपना OneSignal Web Push Notification आसानी से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर लगा सकते हैं. इस जानकारी से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

3 Comments