Looking for the best whatsapp shayari ? If yes then you are in right place because here we have collected shayari whatsapp status. Read these whatsapp status shayari and share with friends, relative and social media also. thanks
shayari whatsapp status
—#1—
हजार लोग, हजार बातें
सवाल एक, जवाब तुम

Whatsapp shayari hindi
- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
आदमी परख़ने की एक ये भी निशानी है,
गुफ्तगू बता देती है कौन ख़ानदानी है..
—#3—
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
—#4—
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।
—#5—
मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
—#6—
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..
—#7—
इश्क़ पर मुक़दमा करके क्या मिला जाएगा
हुस्न को पकड़ो यही फ़साद की जड़ है
—#8—
याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली।

—#9—
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
—#10—
तुम्हारे वास्ते रखे हैं मैंने दो तोहफ़े
दिल इब्तिदा के लिए जान इंतिहा के लिए
—#11—
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
व्हाट्सएप्प शायरी
—#12—
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो।
—#13—
मैंने दिल को भी सिखा दिया औकात में रहना
वरना जिद्द करता था उसकी जो नसीब में नहीं
—#14—
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.
—#15—
हर चीज हद में अच्छी लगती है
मगर तुम बेहद अच्छी लगती हो
—#16—
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!
—#17—
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है के
हर चीज से पहले उसी का ख़्याल आता है
—#18—
जीना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जी चाहे जब हमको आवाज़ दो
हम हैं वहीं हम थे जहाँ

shayari whatsapp status
—#19—
अपनी ज़िंदगी में मुझ को करीब समझना
कोई ग़म आए तो ग़म शरीक समझना
—#20—
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।
—#21—
मुद्दत से एक रात भी अपनी नहीं हुईहर शाम कोई आया उठा ले गया मुझे.
—#22—
तुझे पा ना सके तो भी सारी जिन्दगी तुझे प्यार करेंगे..
ये जरूरी तो नही जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये..!!
—#23—
वह जो औरों को बताती है जीने के तरीके
खुद अपनी मुट्ठी मेँ मेरी जान लिए बैठी है
—#24—
आज की रात भी तन्हा ही कटी आज के दिन भी अंधेरा होगा
—#25—
बाहर कोई गलियों में बहुत चीख रहा था..
शायद मेरी तन्हाई मुझे ढूँढ़ रही थी
—#26—
वो अक्सर देता है मुझे मिसाल परिंदों की,
साफ़-साफ़ नहीं कहता के मेरा शहर छोड़ दो।
—#27—
कागज पे तो अदालत चलती है,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये….
—#28—
तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए,
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता।
WhatsApp Status in Hindi
—#29—
कोई खबर कर दो उसे,
हम फिर से मुस्कुराने लगे है..!!
रात की बात तो छोड़ो,,,
वो दिन में भी ख़्यालों में आने लगे हैं..!!!
—#30—
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा या बदल जाऊ तुम्हारी तरह…
—#31—
गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ,
वाह रे मुहोब्बत ! तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां।
—#32—
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा
—#33—
मैं कतरा-कतरा फ़ना हुई
मैं ज़र्रा-ज़र्रा बिखर गई
ऐ ज़िंदगी तुझसे मिलते-मिलते
मैं अपने आप से बिछड़ गई

whatsapp shayari
—#34—
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।
—#35—
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
—#36—
पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,
फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे।
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे।।
—#37—
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।
—#38—
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
—#39—
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
—#40—
मिले तो हजारों लोग थे जिंदगी में
पर वो सब से अलग था जो क़िस्मत में नहीं था