इन्टरनेट से पैसे कमाने के आज हजारो तरीके हैं. जिनमे से कुछ तरीके मैंने आपको पिछली पोस्ट में शेयर की थी. अगर आपने नहीं पढ़ा है तो आप इस यहाँ से पड़े. वो सारे तरीके बेस्ट हैं. पर उनमे सबसे बेस्ट तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है
वैसे तो आप एडसेंस से या और भी अलग तरीको से पैसे कमा सकते हैं. पर ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. इसीलिए आज मै आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी दूंगा. जिसमे आप जानेंगे की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इस ज्वाइन करके पैसे कैसे कमाए.
अगर आप एक ब्लॉगर है तो ये आपके लिए सबसे अच्छी बात है. क्युकी ब्लॉग की मदद से आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कम सकते हैं. पर अगर ब्लॉग नहीं है तब भी आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं. पर इसके लिये ये जान लेना बहुत ज़रूरी है की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है.
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – What Is Affiliate Marketing
सबसे पहले तो एफिलिएट मार्केटिंग इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. या आपसे कोई पूछे की इन्टरनेट से सबसे ज्यादा पैसे कमाने का Real तरीका क्या है. तब आप कह सकते हैं की एफिलिएट मार्केटिंग इन्टरनेट पर सबसे अच्छा Source Of Income है.
किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके Product को बेचना एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी ऐसी वेबसाइट से approval लेना है जो आपको एफिलिएट लिंक देती है. फिर उसके लिंक को शेयर करके सामान को बेचना ही एफिलिएट मार्केटिंग कह लाता है
-
Must Read:
- फाइवर क्या है ? और फाइवर से पैसे कैसे कमाते है ?
- Facebook से पैसे कैसे कमाये – फेसबुक से पैसे कमाने के 5 तरीके !
मार्केटिंग 2 तरह की होती है एक ऑनलाइन मार्केटिंग एक ऑफ़ लाइन मार्केटिंग. ऑफ़ लाइन मार्केटिंग में आपने सेल्समेन को देखा होगा. जो घर घर जाकर या मार्किट में जाकर अपने Product की जानकारी देते हैं और उसको बेचते हैं.
ऑनलाइन मार्केटिंग में आपके पास एक लिंक होता है. जिसको आप अपने फेसबुक पेज या ब्लॉग या व्हात्सप्प ग्रुप में शेयर करते हैं फिर आपकी लिंक से कोई product खरीदता है. तो वहां से आपको Earning होती है. इसको ऑनलाइन मार्केटिंग या एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स कौन कौन सी हैं
आज ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने का मौका देती हैं. जिनमे से कुछ वेबसाइटस की जानकारी आपके साथ शेयर की जाएगी. जो आपको अच्छी लगे वो आप चुन सकते हैं.
Flipkart एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम
Amazon एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम
Cuelink एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम
Hostgator एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम
ये 3 सबसे Best एफिलिएट प्रोग्रामिंग साइट्स हैं. जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कम सकते हैं. पर इन सबमे सबसे बेस्ट Flipkart है तो मै आपको Recommended करूँगा की आप Flipkart एफिलिएट प्रोग्राम चुने.
एफिलिएट प्रोग्राम से कैसे जुड़े
Affiliate प्रोग्राम से जुड़ने से पहले ये Decide करे की आप कोनसे एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं. जैसे की मैंने आपको ऊपर 4 तरीको के एफिलिएट प्रोग्राम बताये हैं. मान लीजिये आप फ्लिप्कार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं. तो आपको उसकी जानकारी Step By Step दी जाएगी.
Flipkart एफिलिएट प्रोग्राम से कैसे जुड़े
फ्लिप्कार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम join करने के लिए आपको गूगल पर Flipkart Affiliate Program लिखना होगा या आप इस लिंक पर क्लिक करे. आपके सामने एक पेज खुलेगा. जो की इस तरह है.

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
आपको Join Now For Free पर क्लिक करना है. उस पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएँगी. जैसे Email – Id, Email OTP, Mobile Number, Mobile OTP, फिर अपना पासवर्ड डाले. फिर कन्फर्म करे, उसके बाद नीचे दोनों आप्शन पर टिक करदें.
उसके बाद आप रजिस्टर पर क्लिक करे. रजिस्टर करने के बाद आपसे ट्रैकिंग Id के बारे में पुछा जायेगा. वह आप कोई भी Tracking ID डाले. उसके बाद LogIn करे. LogIn होने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएँगी.
- Account Details
- Websites Details
- Payment Details
ये सारी जानकारी को भर देने के बाद सेव करदे. उसके बाद एफिलिएट टूल्स में से आप अपने हिसाब से बैनर या लिंक चुन ले. उसके बाद उसको शेयर करे. फिर अगर उस लिंक से कोई product खरीदता है. तब आपकी इनकम होगी.
Flipkart डैशबोर्ड से आप ये भी चेक कर सकते हैं. की किस product को बेचने में आपको कितनी कोम्मिसिओं मिलेगी. तो दोस्तों इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कम सकते हैं. बहुत सारे ब्लोग्गेर्स आज एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने लाखो रूपए कमा रहे है. आप भी ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं.
आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे.
very useful information well explained.
thanks
Hello bhai
Affiliate marketing ke bareme bohot hi acchese samjhaya hai aapne
Keep up the hard work