बोल्डनेस में पाकिस्तान की खूबसूरत अभिनेत्री मथीरा भी किसी से कम नहीं हैं।
मथीरा पाकिस्तानी सिनेमा की बोल्ड बाला हैं, जो अपनी अदाओं से फैंस को घायल कर देती हैं।
मथीरा अक्सर बिकनी में अपने सोशल साइट पे फोटो शेयर करती है ! लोग उन्हें पाकिस्तान की हॉट क्वीन कहते है !
मथीरा का पूरा नाम मथीरा अहमद हैं और वह एक मल्टी टैलेंटेड इंसान हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वह कमाल की मॉडल, होस्ट और सिंगर भी हैं।
मथीरा का जन्म जिम्बाव्बे में हुआ था उसके बाद उनका परिवार पाकिस्तान शिफ्ट हो गया !
एक्ट्रेस मथीरा ने साल 2013 में पंजाबी गाने 'Lakk Ch Current' से भारतीय सिनेमा में डेब्यू किया था।
मथीरा अपने बोल्ड अंदाज के साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। मथीरा ने एक बार अपने पोस्ट में लिखा था कि उनसे सलवार सूट की उम्मीद ना रखें। इस पोस्ट को देख लोग काफी ज्यादा भड़क गए थे
मथीरा ने २०१२ में सिंगर farran ज Mirja से शादी की और २०१४ में एक बचे की माँ बनी और २०१८ में उनका तलाक हो गया !
मथीरा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम पे 2.3 मिलियन फोल्लोवेर्स है !