सुरेश रैना की वाइफ का नाम प्रियंका रैना है !

सुरेश रैना और प्रियंका रैना ३ अप्रैल २०१५ को शादी की ! उनके दो बच्चे भी है !

सुरेश रैना की वाइफ अपने फिटनेस पर काफी धयान देती है इसलिए दो बच्चे की माँ होने के बाद वो इतनी फिट है !

प्रियंका चौधरी का जन्म और पालन-पोषण राजनगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

– 2007 में, उन्होंने विप्रो लिमिटेड कंपनी में एक आईटी पेशेवर के रूप में काम करना शुरू किया।

सुरेश रैना और प्रियंका एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे !

प्रियंका रैना की ख़ूबसूरती किसी हीरोइन से काम नहीं है !

रैना  और प्रियंका की family एक दूसरे को पहले से जानते थे वो मुरादनगर  में पडोसी थे !

इसलिए दोनों के परिवार वालो को शादी में कोई परेशानी नहीं हुई !