इन 10 PHOTO में रोनाल्डो की GF की खूबसूरती देखिए !

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो वैसे तो पूरी दुनिआ में मशहूर है ही लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज भी काम मशहूर नहीं है !

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज सोशल मीडिया क्वीन है ! 

जॉर्जीना रोड्रिग्ज के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है 

जॉर्जीना रोड्रिग्ज अपने फिटनेस पर काफी धयान देती है, जिसे वो अपने सोशल मीडिया पे शेयर करती रहती है 

रोनाल्डो की GF की फैशन और खूबसूरती देख हर कोई उनका diwana ho jata है 

जॉर्जीना रोड्रिग्ज aur रोनाल्डो के बीच मनमुटाव की खबरें आई थीं, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया था।

रोनाल्डो और जॉर्जिना के दो बेटे और दो बेटिया है ! 

दोनों की बॉन्डिंग फैंस को खूब पंसद आती है. हालांकि दोनों ने अबतक शादी नहीं की है. 

शादी को लेकर रोनाल्डो पहले भी कह चुके हैं कि वह समय आने पर शादी कर लेंगे.