कैसे बेचें अपना पुराना फोन या लैपटॉप? यहां पा सकते हैं बेहतरीन ऑफर-
दोस्तों हम लोग अकसर एक बात से परेशान रहते हैं कि हमारे पुराने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की अधिक कीमत
नहीं मिलती। पर क्या आप जानते हैं की हम अपने पुराने मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट या और भी किसी इलेक्ट्रॉनिक
गैजेट को एक अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। हम यहाँ olx या quickr की बात नहीं कर रहें हैं। हम बात कर रहें
हैं एक नई वेबसाइट Cashify (केशिफाई) के बारें में।
Cashify एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपना पुराना मोबाइल या कोई और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अच्छी
कीमत पर बेच तो सकते ही हैं। साथ ही अगर आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से कुछ खरीदना चाहते हैं तो आपको
एक्स्ट्रा वैल्यू का कूपन भी मिल सकता है जिसे आप अपनी ही किसी और शॉपिंग पर रिडीम कर सकते हैं।
अब हम आपको बताने जा रहें हैं की Cashify को कैसे यूज़ करते हैं। सबसे पहले आप ब्राउज़र पर
http://cashify.in लिखें और वेबसाइट को खोलें। यहाँ पर आप मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप इत्यादि गैजेट्स को
घर बैठे ही बेच सकते हैं। यहाँ से आपको कूपन और कैश दोनों ही ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके अलावा आप डायरेक्ट
बैंक ट्रांसफर भी करा सकते हैं या अपने मोबाइल ई-वॉलेट में भी पैसा मंगवा सकते हैं।
साथ ही इस वेबसाइट पर अपना मोबाइल बेचने के लिए आप उनकी फ्री पिकअप फैसिलिटी भी ले सकते हैं। अगर
compare करें तो आपको Cashify पर दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा पैसे मिलते हैं। मान लीजिये अगर
आप को आपने मोबाइल को बेचना है, तो सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल का मॉडल सेलेक्ट कर लें। उसके बाद
आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे जैसे की मोबाइल स्विच ऑन या ऑफ condition में है या उसमे कोई फिजिकल
डैमेज या टेक्निकल फाल्ट तो नहीं है इत्यादि। इसके अलावा आपसे चार्जर, बिल और warranty से सम्बंधित प्रश्न
भी पूछे जाएंगे।
इसके बाद आपको आपके मोबाइल की कीमत बता दी जायेगी। आप कैश, कूपन, ई-वॉलेट या बैंक ट्रांसफर कोई भी
ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। साथ ही आपको कूपन सेलेक्ट करने पर एक्स्ट्रा वैल्यू भी दी जाती है। जैसे की मान लें
की आपके फ़ोन की कीमत अगर 3800 रूपए आयी है तो आप को 4000 से 4100 रूपए का कूपन मिल
जायेगा।
अब आप अपना मनचाहा ऑप्शन सेलेक्ट करें इसके बाद आप अपना कांटेक्ट नंबर वेरीफाई करें। उसके बाद आप
अपना पिकअप एड्रेस भी दे दें। साथ ही आप अपना दिन और समय भी बता सकते हैं कि किस समय आपका मोबाइल
आपकी सहूलियत के हिसाब से पिकअप किया जाए। तो अब अपने मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अच्छी
कीमत पर घर बैठे बेचें और अधिक मुनाफा पाएं।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे ब्लॉग हिंदी प्रो को फॉलो करें ताकि आपको
इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।