Latest Collection of top Valentines Day Status Shayari in hindi :
—#1—
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentines Day

- Top 20+ Motivational framed quotes
ये भी पढ़े ⇓
—#2—
हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है ,
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया 🙂
—#3—
मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…😘♥
—#4—
वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ? 😥
अब उन्हें कैसे बताये ?😢
उन्हीं से मोहब्बत 💘 हुई है…😊🙂
Happy Valentine Day Dears
Valentine Day Status For Girlfriend And Boyfriend हिंदी में
—#5—
लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है;
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है
—#6—
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी 😘😘
—#7—
इन आँखों को जब तेरा दीदार😍 हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है💕
Happy Valentines Day
—#8—
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच …
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली..? ? ?
—#9—
शिकायतों 😡 की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
सने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया 😍😍😍
—#10—
काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये,
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर!
Happy Valentine Day…
Romantic Valentines Day Status 2022
—#11—
मेरी ज़िन्दगी के “तालिबान” हो तुम…
बेमक़सद तबाही मचा रखी है ……..
Happy Valentines Day? ? ?
—#12—
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की;
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ;
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की!
—#13—
तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ
—#14—
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच …
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली..😍 💕 😍
—#15—
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..😘😘
—#16—
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है 😘😘…!!!
Happy Valentines Day😍 💕 😍
—#17—
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे…
और तुम गले लगा के कहो, “और कुछ?” 😍 💕 😍
—#18—
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..मुझे हर बार होती है॥ 😍😍😍
Valentines Day Shayari in Hindi
—#19—
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..! 😘♥😍
Happy Valentines Day
—#20—
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….
तो भी दिल धड़क जाता है….😘😘😘😘
वैलेंटाइन डे शायरी !
—#21—
“हमेशा मेरी नज़रों के सामने रहना”
“एक पल भी मुझसे दूर ना होना”
“मैं भी वादा करता हु तुमसे”
“एक पल भी दूर ना जाऊँगा”
“बहुत pyar करता हु मैं”
“तुम सिर्फ़ मेरी हो मेरी हो”
HAPPY VALENTINE DAY❤️MY LOVE
—#22—
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!
—#23—
हम आपके कौन है ‘सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले ‘जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।
Happy Valentine’s Day
—#24—
तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।
Happy Valentine’s Day
valentine day shayari for girlfriend
—#25—
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
—#26—
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है!!
—#27—
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
—#28—
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।
Happy Valentine’s Day
—#29—
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
—#30—
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।।
Happy Valentine Day
—#31—
दिल धड़कता हैं तेरे लियें…
साँसे चल रही हैं तेरे लियें…
क्या तुम मेरे साथ…
ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लियें…
❤️Happy Valentine Day❤️
—#32—
गमो से भरी पड़ी है अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास,
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी।।
Happy Valentine’s Day
—#33—
मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।।
Happy Valentine’s Day
—#34—
मुझसे रूठना मत,
मुझे मनाना नहीं आता.
मुझसे दूर मत जाना,
प्यार से मुझे वापस बुलाना नहीं आता.
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी,
पर मै क्या करू,
मुझे तो भुलाना भी नहीं आता.
Happy Valentines Day…
—#35—
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ।।
Happy Valentine’s Day
—#36—
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day Shayari in Hindi
—#37—
सितारों को गिनती करना मुश्किल है,
किस्मत में जो लिखा हो उसे मिटाना मुश्किल है।
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों से जताना मुश्किल है।।
Happy Valentine’s Day
—#38—
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
—#39—
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
Happy Valentine’s Day
—#40—
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।।
Happy Valentine’s Day
—#41—
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।।
Happy Valentine’s Day