blogging make money top 10

10 भारतीय ब्लॉगर और उनकी Latest Income Reports – 2017

Top 10 Indian Bloggers & Their Earnings
Top 10 Indian Bloggers & Their Earnings

Top 10 Indian Bloggers & Their Earnings : आज हम आपके लिए एक ऐसी पोस्ट लाये हैं. जिसको पढ़ कर आपको यकीं हो जायेगा कि इन्टरनेट से पैसे कमाना आज उतना ही सम्भव है. जितना की आप अपना Offline Business करके कमा सकते हैं. जी हाँ आज हम आपको 10 भारतीय ब्लॉगर और उनकी Latest Income Reports के बारे में बताने जा रहे हैं

वर्तमान समय में दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है. उसके बाद भी आज भारत में ऐसे लाखो करोड़ो लोग हैं. जिनकी लगता है की कोई भी इन्टरनेट से पैसे नहीं कमा सकता. पर ये बिलकुल भी सच नहीं है क्युकी आज India में रहते हुए भी लाखो की तादाद में Online Income कर रहे हैं.

Top 10 Indian Bloggers & Their Earnings

Top 10 Indian Bloggers & Their Earnings


कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये तो पता है की ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. पर उनको तरीका नहीं पता की किस तरह ऑनलाइन पैसे कमाए. लेकिन हमने आपको Hindipro पर इन्टरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताये हैं. और आगे भी नए नए तरीके बताते रहेंगे. जिससे आप internet पर ही अपना Career बना सकते हैं. उसके लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe करे. तो चलिए 10 भारतीय ब्लॉगर और उनकी Latest Income Reports के बारे में जानते हैं

10 भारतीय ब्लॉगर और उनकी Latest Income Reports

जैसे कि मैंने आपको ऊपर पोस्ट में बताया की India में ही आज लाखो लोग इन्टरनेट से अच्छे पैसे कमा रहे हैं. पर आज हम उन हजारो लाखो लोगो की बात नहीं करेंगे. आज हम सिर्फ उन लोगो के बारे में बात करेंगे. जो आज हर महीने लाखो रूपए महीना कमा रहे हैं. और हम आपको ये भी बतायेगे भारत के ये 10 होनहार किस तरह से पैसे कमा रहे हैं. सबसे पहले हम उनके बारे में जान लेते हैं.

1 अमित अग्रवाल

अमित अग्रवाल एक ब्लॉगर हैं. जो labnol.org के Owner & CEO हैं. ये दिल्ली के रहने वाले हैं इनके ब्लॉग की Alexa Rank Worldwide 11701 और Country Wise 7025 है. इनके ब्लॉग से Monthly Income $60,000 यानि 41 लाख रूपए है.

2 हर्ष अग्रवाल

हर्ष अग्रवाल भी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. ये एक Professional Blogger हैं. हर्ष अग्रवाल बहुत सारे ब्लॉग के Owner हैं. इनकी कमाई का मुख्या स्त्रोत Shoutmeloud.com है. Shoutmeloud.com की World Wide Alexa Rank 4,781 और India में 604 है. ये अपने ब्लॉग से $52,434 लगभग 33,55,776 रूपए है.

3 फैसल फारूकी

फैसल अमेरिका और इंडिया के निवासी हैं. ये भी एक Professional ब्लॉगर हैं. जो इनके ब्लॉग का नाम Mouthshut.com है. ये अपने ब्लॉग से $ 80,000 लगभग 54,57,600 रूपए हर महीने कमाते हैं.

4 श्रधा शर्मा

श्रद्धा शर्मा मूल रूप से पटना, बिहार की रहने वाली हैं. ये भी ब्लॉग से पैसे कमाती हैं. इनके ब्लॉग का नाम Yourstory.com है. ये अपने ब्लॉग से हर महीने $30,339 लगभग 20,46,600 रूपए कमाती हैं.

5 वरुण कृष्णा

वरुण कृष्णा चेन्नई भारत के रहने वाले हैं अभी तक इनके एक ही ब्लॉग के बारे में जानकारी है. जिसका नाम FoneArena.com है. ये अपने ब्लॉग से हर महीने लगभग $ 20,000 ,यानि 64,400 रूपए कमाते हैं.

6 आशीष सिन्हा

आशीष सिन्हा एक Indian ब्लॉगर हैं. जो काफी सारे ब्लॉग Run करते हैं. इनके ब्लॉग का नाम www.nextbigwhat.com है. ये हर महीने अपने ब्लॉग से $17,000 लगभग 59,740 रूपए कमाते हैं. इनकी कमी का मुख्य जरिया ब्लॉग्गिंग करना ही है.

7 श्रीनिवास तमाड़ा

श्रीनिवास तमाड़ा एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं. ये मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले हैं. इनके Blog का नाम www.9lessons.info/ है. इनके ब्लॉग की Global Rank – 74,654 है. इनकी Monthly Income – $16,000 लगभग 10,91,663 रूपए है.

8 अमित भवानी

अमित जी भारत के हैदराबाद शहर के रहने वाले हैं. इनके ब्लॉग का नाम www.amitbhawani.com है, इस ब्लॉग से इनकी Monthly Income – $14, 115 लगभग 9,63,051 रूपए है और Global Rank – 325,165 है.

9 जसपाल सिंह

जसपाल सिंह जयपुर भारत के रहने वाले हैं. इनके ब्लॉग का नाम www.savedelete.com है. जिससे इनकी Monthly Income $10,000 लगभग 82,200 रूपए है. इनके ब्लॉग की Global Rank 159,829 है.

10 अरुण प्रभुदेसाई

अरुण जी पुणे भारत के रहने वाले हैं. इनके ब्लॉग का नाम www.trak.in है. जिससे इनकी Monthly Income $4,000 लगभग 2,72,880 रूपए है. और इनके ब्लॉग की Global Rank 36,489 है.

तो दोस्तों ये हैं 10 भारतीय ब्लॉगर और उनकी Latest Income Reports. इस जानकारी को Sharethisindia.com से लिया गया है. इस पोस्ट में किसी भी तरह के सुधार के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं. Income के हिसाब से आज बहुत सारे ऐसे ब्लोग्गर हैं. जो इस लिस्ट में आ सकते हैं. अगर आपकी जानकारी में कोई ऐसे ब्लोग्स हैं तो हमें ज़रूर बताये.

6 Comments